बरेली। भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु जनपद बरेली के लिये नामित नोडल अधिकारी आनन्द भास्कर की अध्यक्षता में आज संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में कुल 1188 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 23 नवम्बर 2023 से 07 जनवरी 2024 तक 887 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो चुका है। सभी गतिविधियों को आई0टी0 पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगरीय क्षेत्रों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विगत 24 दिसम्बर को नगर पंचायत रिठौरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
इसके अतिरिक्त मंत्री सांसद विधायकगणों द्वारा यात्रा में प्रतिभाग किया जाता है व आम जनमानस की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित करायी जा रही है। नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहजता हो रही है या नहीं।
जिस पर बताया गया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जितनी भी सरकारी योजनाएं भारत/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं जैसे- आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक आदि की जानकारी सम्बंधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर दी जा रही है, साथ ही मौके पर आवेदकों से विभिन्न योजनाओं के फार्म भरवाना ऑनलाइन करवाने आदि की भी कार्यवाही की जा रही है।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पहले तीन लाख पैसठ हजार किसानां की ई-केवाईसी हुई थी, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कैम्प लगाकर लोगों का आधार लिकिंग का कार्य करवाया गया है। जिस कारण यह संख्या बढ़कर तीन लाख बहत्तर हजार हो गयी है। इसी प्रकार पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित स्टाल में पशुओं को चिकित्सा व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। एलडीएम द्वारा बताया गया कि कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जा रहा है तथा मुद्रा योजना के तहत भी लाभ दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एसपी यातायात शिवराज सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।