देवरनियाँ । ब्लाक भोजीपुरा समग्रता शिक्षा के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल दलपतपुर के कक्षा 9 व कक्षा 10 के छात्र एव छात्राओं को राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बरेली में अध्ययन भ्रमण कराया गया।
अध्ययन यात्रा के दौरान छात्र एवं छात्राओं को संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमो जैसे इलेक्ट्रिक, इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिगं, पाँली टेक्नोलॉजी, आई टी आई, बीएएमएस , एमबीबीएस आर्युवेदिक उपचार विभिन्न मशीनस जैसे लेथ मशीन , शेपर मशीन , मिलिंग मशीन , बैच ग्राइंडर , ड्रिलिंग मशीन आदि जानकारी संस्थान में कार्यक्रत फैकल्टी द्वारा प्रदान की गई ।
इस अध्ययन भ्रमण से छात्र एव छात्राए का ज्ञानर्वधन हुआ । और उन्हे भविष्य में अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर चुनने में सहायता मिलेगी । इस समग्र शिक्षा अध्ययन यात्रा में विद्यालय प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना , शिक्षिका , वन्दना, शिवानी शर्मा , नीलम देवी , पुष्पा देवी एंव दिव्या सक्सेना आदि मौजूद रहीं ।