Category Archives: Crime

Father, daughter killed after electronic item delivered in parcel explodes in Gujarat

The parcel was delivered by an unidentified man. As soon as the electronic item was plugged in, there was a blast

PTI, Sabarkantha, 02.05.24 : A father-daughter duo were killed and two children sustained serious injuries on Thursday after an electronic item delivered by an unidentified person exploded in Gujarat’s Sabarkantha district, police said.

The incident took place at Veda village, said sub-inspector Jitendra Rabari of Vadali police station.

“The parcel was delivered by an unidentified man. As soon as the electronic item was plugged in, there was a blast,” he said.

While Jitu Vanzara (33) died on the spot, three injured girls were rushed to the Vadali community health centre and from there to the Himatnagar civil hospital.

Vanzara’s 11-year-old daughter died at the hospital, while her sister and cousin were undergoing treatment, the police official said.

One of the injured girls was in a serious condition and put on a ventilator, said assistant resident medical officer Vipul Jani.

A relative of the victims said the parcel was delivered in an autorickshaw. Police were investigating if the family had ordered the item, Rabari said.
Agencies: A father and his daughter were killed after an electronic item delivered by an unidentified person exploded in their home in Gujarat’s Vadali on Wednesday.
The victims have been identified as Jitendra Heerabhai Vanjara and his daughter, Bhumika Vanjara.
The deadly parcel, which was ordered online, also caused injuries to two other family members, young girls aged nine and 10.
Parcel was delivered by an unidentified man
The incident took place in Veda village, according to sub-inspector Jitendra Rabari of Vadali Police Station.
“The parcel was delivered by an unidentified man. As soon as the electronic item was plugged in, there was a blast,” he said.
One of the injured girls was placed on a ventilator due to her critical condition.
A relative of the victims said the package was delivered to them in an autorickshaw
Injured survivors rushed to hospital, police investigation initiated
Following the explosion, the two injured girls were immediately taken to Himmantnagar Civil Hospital for treatment.
During their medical examination, doctors discovered wires embedded with iron fragments in their bodies.
This alarming discovery prompted an immediate police response.
Officers were dispatched to the Vanjara residence to begin an investigation into the origin and cause of the deadly parcel explosion.

Manipur one year on: Meitei-Kuki couples forced to live apart, contemplate uncertain tomorrow

If a mother gets to see her children maybe once a month, there is a father who hasn’t seen his daughter since she was born
Kuki woman meets her children once a month in Mizoram as Meiti husband lives with children in Imphal: PTI

PTI, Imphal, Churachandpur, 02.05.24 : Monthly dates in Mizoram or maybe Assam if at all, single parenting and the constant fear of abandonment. For Manipur’s Meitei-Kuki couples forced to live apart in ‘community’ enclaves, this is how life has been since ethnic clashes broke out in the state last May.

As crisis continues in the polarised state, where the Meitis are concentrated in Imphal Valley and the Kukis have moved to the hills around, inter-tribe couples are facing the cruel brunt of a conflict that has claimed more than 200 lives and displaced many thousands since May 3, 2023.

If a mother gets to see her children maybe once a month, there is a father who hasn’t seen his daughter since she was born. And then there is the constant fear of family bonds being strained perhaps to breaking point with a wife wondering if her husband will abandon her and a couple contemplating what lies ahead for them as a unit. The future stretches uncertain.

Irene Haokip, for instance, is a Kuki who moved to Imphal after she got married. One year on, the 42-year-old has moved to Churachandpur, a Kuki dominated area, to be with her family while her husband and their children, a five-year-old son and a three-year-old daughter, stay on in Imphal.

“My husband used to work as a construction contractor. I met him when a neighbour’s house in Bishnupur was getting constructed. We fell in love and he would come to the area to meet me often. We got married in 2018 and have two children,” Haokip told PTI.

Bishnupur is between Meitei dominated Imphal and Kuki dominated Churachandpur. It earlier housed people from both communities and is now considered a buffer zone.

“My husband sent me to my parents’ home last year fearing for my safety in the valley when clashes broke out. There has been no going back since. The children are with him because we fear that they might not be safe in Churachandpur since they are Meitei children,” Haokip added.

She meets her family once a month in neighbouring Mizoram, travelling 15 hours each way.

“He brings the children there too. Many other couples also do that. We meet once a month and come back to our respective houses. My children miss me but it feels like a choice between being alive and mothers’ love.” As Manipuris count their losses, many say that this was not always so. Meitei-Kuki marriages were not uncommon and never a source of societal trouble with the two communities mingling easily. It changed on May 3 when trouble broke out after after a ‘Tribal Solidarity March’ was organised in the hill districts to protest against the Meitei community’s demand for Scheduled Tribe (ST) status.

A month later, Laishram Singh, a Kuki, became a father.

He wanted to be the best father when he got to know about his wife’s pregnancy in 2022. They were expecting their first child in June and were shopping for clothes and toys.

But destiny had other plans.

Singh moved to the hills where Kukis live and his wife Achanba, a Meitei, stayed back. She had lost her parents five years ago and had to move to a relief camp in Imphal Valley in May last year where she gave birth to a girl in June.

Eleven months later, Singh hasn’t yet met his daughter.

Achanba worries the distance might just end her marriage.

“I have a husband but I am still forced to live life as a single mother… he calls me sometimes and I send him pictures but the communication is gradually dropping. I fear that if this goes on for long, his family might pressure him into marrying a Kuki girl and he will abandon me. This also causes us to fight.” “I am not a widow, I am not a divorcee…I don’t know what kind of separation is this,” Achanba added helplessly.

Nirmala, a Kuki, who ran a shop in all women market Ima Keithel till last year, now lives in the hills and has no stable means of livelihood. She also fears being abandoned.

Her husband, a Meitei, who lives with their son and his parents in Sugnu area in Meitei dominated Imphal, initially used to send her money but has stopped.

“We have been married for 15 years. My shop was a good contributor to our household income that has stopped now. Here I live with my brother and sister-in-law and take up odd jobs but there is no stable income. I feel like I am a burden on them..if this continues I will have to move to a relief camp,” 45-year-old Nirmala told PTI.

Others such as Pema Dimpu and her Kuki husband say they are constantly discussing whether they should move to another state. Dimpu, a Meitei, stays in Imphal Valley while her husband has gone to the hills.

“That seems to be the only way out now that we move somewhere else and start a new life. It has been a year and there is no peace in sight… no idea when we can coexist like before without the threat of life constantly looming over us,” Dimpu said.

The hill state has witnessed sporadic, sometime intense, ethnic clashes since May 3 last year between the majority Meitei community and the Kukis. 

Police probing terror angle in bomb threat to over 150 schools in Delhi-NCR

“Nothing objectionable” was found during searches by authorities which later declared it a hoax. Officials said the initial probe suspected a “deeper conspiracy” by a terror group during the Lok Sabha elections, adding that there is suspicion that the threat mail was sent by an ISIS module. 

MP, 2 May 2024 : In a bomb scare of unprecedented scale, over 150 schools in Delhi-NCR received an identical threat e-mail on Wednesday claiming that explosives had been planted on their premises, triggering massive evacuations and searches as panic-stricken parents rushed to pick up their children. 
“Nothing objectionable” was found during searches by authorities which later declared it a hoax. Officials said the initial probe suspected a “deeper conspiracy” by a terror group during the Lok Sabha elections, adding that there is suspicion that the threat mail was sent by an ISIS module. 
The Delhi Police’s anti-terror unit special cell has traced the domain of e-mails to Russia and it is suspected to have been formed with the help of the dark web — an encrypted online content that allows individuals to hide their identity and location from others. 
The National Investigation Agency may also take up the probe since the role of a terror group is suspected and the “conspiracy” angle may lead to a pan-India investigation, an official said. 
Law enforcement authorities went into a tizzy as police and fire services started receiving a flurry of calls from schools at 6 am on Wednesday. Delhi Public School (Mathura Road), DPS (Saket), Sanskriti School, Amity School (Saket), DAV (Model Town), DPS (Dwarka) and St. Mary School (Mayur Vihar) were among the education institutions that received the threat email on Wednesday. 
A senior Noida Police official told that the e-mail threat was received in seven schools in the satellite city. It was only an hour or so since parents had dropped off their children when they received messages from the school authorities informing them about an e-mail threatening the safety and security of the students. 
Parents rushed to pick up their children and school authorities scampered to bring the students to safety, moving them outside the buildings, while police personnel with sniffer dogs sanitised the premises. 
With over 150 schools receiving the bomb threat via e-mail, Delhi Police faced a daunting task as it rushed its dog and bomb squads from one school to another and there was no time to be wasted. The city police went into an overdrive and the situation lasted till evening. 
Police said the number of schools that received the threat may go up as they were compiling the list. According to a police officer, the e-mail ID from which the threat was sent is ‘sawariim@mail.ru’. 
Sawarim is an Arabic word extensively used by the terror outfit Islamic State (IS) in their propaganda videos over the past several years, the official said. “Kill them wherever you meet and drive them out of the places from which they drove you. There are many explosive devices in the school…,” reads the identical email sent to all schools. 
HC The officer said that the e-mail also contained “aayate (verses) of the holy Quran”. “The main agenda of sending such threat e-mails in bulk is to create panic and wage a cyber war by some terror group,” an officer, who did not wish to be named, said. 
A case has been registered under relevant sections of law for offences like conspiracy and threat by the Special Cell and a dedicated team formed to conduct the investigation, an official said. Security has been stepped up at all metro and railway stations, bus stands and markets in the national capital. Noida resident Monika Arora, whose son studies in Class 12 in DPS-Noida, said, “My son had left for his extra classes at 6.30 am. 
Around 8 am, we received a message about a threat e-mail. “The school authorities asked the parents whose children travel by private taxis to get them picked while those who come in school buses were being sent back.” 
Rukesh Kumar, whose daughters study in two different schools in east Delhi, said students were evacuated by teachers. “Some students climbed up trees saying they would be saved if there was an explosion. Some tried to hide in safe places,” Kumar said. 
Several schools said they were able to carry out a swift evacuation of the students and staff, but dealing with the parents was a challenge. Some schools also said they plan to issue a circular for parents, outlining the standard operating procedure to guide them on how to react in adverse situations like these. 
“We hold frequent evacuation drills to prepare students for situations like an earthquake or other natural calamities. So handling the students was not a problem as our children are trained on how to react during such situations. It was the parents who panicked and were difficult to manage,” Sudha Acharya, principal, ITL Public School, said. 
The Gurugram police also remained alert and police and bomb disposal teams visited various schools, including DPS schools in sectors 102 and 103, and conducted searches. 
No suspicious object was found anywhere, the police said. Several schools kept sending updates to the parents through messages on WhatsApp groups. 
Meanwhile, the Delhi government issued an advisory for schools, asking them to ensure that the e-mails received at their official e-mail addresses are checked timely. 
“In view of the current situation wherein bomb threats were received by a few schools of Delhi in the early hours of the morning of 01.05.2024, it is advised that School Administrators/ Managers / Heads of Government/Government Aided and Unaided Recognised Schools under the Directorate of Education, GNCT Delhi should ensure that emails/ messages received on official email id of the school at any time of the day (before, during or after school hours) are checked timely,” read the advisory issued by the Directorate of Education. 
Lt Governor VK Saxena said that Delhi Police has traced the origin of the threat emails. He assured that the culprits would be given strict punishment.
https://www.millenniumpost.in/big-stories/police-probing-terror-angle-in-bomb-threat-to-over-150-schools-in-delhi-ncr-562176

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़ी पांच करोड़ की स्मैक, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मुंबई में करते थे सप्लाई

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में घर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने दबिश देकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच करोड़ की स्मैक, पावर और कट पाउडर बरामद किया। तस्कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में स्मैक सप्लाई करते थे। कच्चा माल झारखंड से मंगवाते थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती निवासी नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर पाउडर व 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि नदीम उर्फ मुन्ना अपने घर में स्मैक बनाता था। कच्चा माल अफीम पाउडर झारखंड से मंगवाते थे। पावर पाउडर और कट पाउडर का इस्तेमाल कर डेली की शक्ल में बनाते थे। पुड़िया बनाकर पॉलीथीन में रखकर मिलक, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड, दिल्ली में अपने भाई मोहसिन के सहयोग से सप्लाई करते थे।

तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि वह झारखंड में किससे स्मैक मंगवाते थे। नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाने में पांच मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंन्जय कुमार पाण्डेय, एसआई राजेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, सिपाही अनिल कुमार, अनुज कुमार, सलीम, अनिल कुमार, कपिल कुमार, मो इरशाद और रजत कुमार शामिल रहे।

अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा

सीबीगंज (बरेली)। अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है, इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व के उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत में से अवैध खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।

अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से निकाल देंगे।

10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया, जिससे अय्यूव को गुम चोटे आयीं हैं। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने अय्यूव को बचाया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है अब देखना होगा थाना पुलिस कप्तान के आदेश का अनुपालन कैसे करती है।

बरसीन के खेत में मिला अधेड़ का शव, पुलिस मौके पर पहुंची

आँवला। थाना सिरौली क्षेत्र में बड़ा गांव चौकी से 200 मीटर की दूरी पर बरशीन के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव डालचंद गोटिया का निवासी जमुना प्रसाद पुत्र रामदास(40) को खाना खाते समय रात में एक व्यक्ति मीरगंज को गन्ने की ट्राली पर घर से बुलाकर ले गया था सुबह जमुना प्रसाद के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश जारी की तो बड़ागांव चौकी से 200 मीटर की दूरी पर एक बरसीन के खेत में जमुना प्रसाद का शव पड़ा मिला, परिजनों ने इसकी सूचना बड़ागांव चौकी पुलिस को दी।

मृतक के चाचा नेपाल सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ागांव चौकी पुलिस में दी है, उन्होंने बताया मृतक के चार बच्चे हैं अभी किसी की शादी नहीं हो सकी है बह खेती किसानी करता था। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ तहरीर मिल गई है, तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

गौ रक्षा करने वाले ही बन गए गौ भक्षक, करणी सेना का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह कराता था गोकशी

बरेली में करणी सेना का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह कराता था गोकशी, पुलिस ने करणी सेना के गौ रक्षक सहित तीन गोकश पकड़े।

बरेली- भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देवरनियां नदी के किनारे शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा सहित तीन गोकाशो को पकड़ा है। नदी किनारे पशु कटान कर रहे लोगों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन गोकशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।

थाना भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात पुलिस टीम नदी किनारे पहुंची तो पशु काट रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सीबीगंज निवासी मोहम्मद सईद खां, इज्जत नगर इलाके के अकरम और करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा देवेंद्र शामिल है। आरोपियों ने बताया कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के इशारे पर वह लोग गोवंशीय पशुओं का कटान करते थे। चांद उर्फ अजय निवासी तिलियापुर सीबीगंज पशुओं को कटान के बाद मांस भरकर ले जाता था।

बरेली से दिल्ली जयपुर समेत कई शहरों में प्राइवेट बसों से माल ढोने वालों पर शिकंजा, दो फर्मो से एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

बरेली। बरेली से दिल्ली, जयपुर समेत देश के अन्य शहरों को प्राइवेट बसों के जरिए माल ढोने वाली कंपनियों की जांच में एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। उनसे आठ लाख रुपये जमा कराए गए हैं। दोनों फर्मो को नोटिस जारी किए गए हैं।


 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर प्राइवेट बसों के माध्यम से बरेली से जयपुर दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों को टैक्स चोरी कर जरी व अन्य सामान बेचा जा रहा था। एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे ने बताया कि मोबाइल यूनिट ने बसों में पकड़े गए सामान और इनपुट के आधार पर सर्वश्री सोना जरी और बरकत जरी आर्ट पुराना शहर की जांच की। 11 जनवरी 2024 को एसआईबी यूनिट ने इनकी जांच पड़ताल की थी।


एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि एसआईबी के द्वारा पकड़ी गई दोनों फर्मो के अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई। दोनों फर्मों ने कोई नियमित हिसाब किताब नहीं रखा। भारी मात्रा में खरीद और बिक्री के प्रमाण जीएसटी को मिले हैं। दोनों फर्मो के कई संदिग्ध पेपर सीज किए गए हैं। मौके पर मिले अभिलेखों के आधार पर बिक्री राजस्व चोरी के आठ लाख रुपये टैक्स के तौर पर जमा कराए गए।

इसके अलावा खरीद बिक्री के प्रपत्रों के आधार पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। दोनों फर्मो को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बहेड़ी के क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद

बरेली। बहेड़ी के क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है ग्राम शकरस बंद मकान चोरों ने बनाया निशाना रात को अंधेरे में सीढ़ी लगाकर सोलर पैनल पर किया हाथ साफ।

क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं प्रार्थी गण नरेंद्र पाल श्री दुल्हीराम निवासी ग्राम शकरस नंदेली रोड थाना बहेड़ी जिला बरेली के निवासी हैं दिनांक 12-1-2024 की रात्रि में किसी समय कोई अज्ञात चोर आये प्रार्थी की छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए और नरेंद्र पाल की छत से दो सोलर पैनल 225 +225 वाट जिनकी कीमत 23500 रुपए थी, कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए।

सुबह को उन्होंने देखा कि सीढ़ी कैसे लगी है जबकि हमारे पास तो कोई सीढ़ी है ही नहीं, फिर उन्होंने अपने अंदर ग्राउंड जीने से जाकर देखा छत पर दोनों पैनल गायब थे और आपको बता दे अब तो अज्ञात चोर अपने घर से सीढ़ी लाने लगे और अब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

रामपुर गार्डन में दिनदहाड़े घर में घुसे चोर, सचिन की समझदारी से गिरफ्त में चोर

बरेली। बरेली के रामपुर गार्डन में बंद पड़ी कोठी में चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की। चोर दिनदहाड़े दीवार फांदकर दुबई में रह रहे कारोबारी के घर में घुस गए लेकिन पड़ोसी युवक की जागरूकता की वजह से दोनो चोर पुलिस की गिरफ्त में है।

पड़ोस के एक युवक ने चोरों को घर में अंदर घुसते देख लिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन करके सूचना दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनो चोरों को रंगेहाथों धर दबोचा।


दीवार को फांदकर घर के अंदर घुसने की ये सीसीटीवी वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन की है। दरअसल कारोबारी पीयूष दुबई में रहकर कारोबार करते हैं। वह कुछ दिनों से दुबई में ही है और घर पर ताला पड़ा हुआ है। चोर शाम करीब 5 बजे दीवार फांदकर पीयूष के घर में घुस गए। पड़ोस के एक सचिन नाम के युवक ने चोरों को घर के अंदर घुसते देखा तो उन्होंने पहले तो चोर को आवाज दी। लेकिन चोर घर की दीवार फांदकर घर में घुस गया। जिसके बाद सचिन ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर कर पुलिस को सूचना दी। तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों चोरों को घेराबंदी कर कर रंगे हाथों पकड़ लिया।अगर सचिन पुलिस को फोन समय रहते फोन न करते तो शायद चोर नही पकड़े जाते। लेकिन सचिन ने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए पहले तो खुद ही चोरों को ललकारा और जब चोरों ने उनकी बात को नजरंदाज किया तो उन्होंने फौरन पुलिस को फोन कर दिया। अमूमन लोग ऐसा नहीं करते है और फिर सरकार और पुलिस प्रशासन को इन सबके लिए दोषी ठहराते है। लेकिन जिस तरह से सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है की वो हमारी सुरक्षा करे वैसे ही देश के हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वो सचिन की तरह एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करे।

वही इस मामले में कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को फोन करके जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने और फर्जी दरोगा बनकर रौब दिखाकर लूटने वाले गिरफ्तार


बरेली। बारादरी पुलिस ने बैंक कर्मचारी को घर बुलाकर फंसाने और पुलिस का रौब दिखाकर रुपये लूटने के आरोप में दो महिलाओं और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की दो वर्दी, एक तमंचा और एक कार बरामद हुई है।

आरोपियों की पहचान मौर्य मंदिर निवासी गुड़िया उर्फ नेहा, नूरी नगर गौटिया निवासी अलीशा और जोगी नवादा निवासी बब्बू अंसारी के रूप में हुई है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बैंक में लोन दिलाने का काम करते हैं। वह 5 जनवरी की शाम 7 बजे के करीब अपने निजी कार्य से रुहेलखंड विश्वविद्यालय गेट की तरफ से जा रहे थे। इस दौरान उनकी परिचित बैंक ग्राहक गुड़िया उर्फ नेहा मिली। उसने अपनी जानकार अलीशा के घर छोड़ने के लिए कहा। वह उसे अलीशा के घर लेकर पहुंचे।
वहां उन्हें चाय पीने के लिए दी गई। वह चाय पी रहे थे कि इसी बीच बब्बू और जुबेर पुलिस की वर्दी में आ धमके। दोनों ने डायल 112 पर शिकायत मिलने की बात कहते हुए थाने चलने को कहा। विरोध पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच वहां पर मौजूद महिलाएं उनसे लिपटने लगीं, जिस पर बब्बू कनपटी पर तमंचा सटाकर दो लाख रुपये मांगने लगा।


रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मोबाइल से फोन पे के माध्यम से जबरन 25 हजार रुपये ले लिए। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार जुबेर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

बारादरी पुलिस ने बताया कि लोगों को फंसा कर और पुलिस का रौब दिखाकर वसूली करने वाले सरगना और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

खाली प्लाट में मिला एक नवजात शिशु का शव


आंवला। आज दोपहर 3 बज़े स्टेशन रोड पर आरा मशीन के पीछे पड़े खाली प्लाट मे एक 5-6 माह के नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत हालत मे मिलने से वहां के लोगों के होश उड गये।

किसी ने इस की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी पूछताछ की परन्तु कोई सही जानकारी नही मिल पाई।

सड़क, नाली और खड़ंजा खा गये कई प्रधान, लाखों रुपये की रिकवरी नोटिस जारी

बरेली। बरेली जिले की 24 ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये जिले के कई प्रधान डकार गए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सत्यापन में गांवों की हकीकत सामने आ गई। अब प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे रिकवरी की जाएगी। रिकवरी न देने वाले प्रधानों को जेल भी हो सकती है। बरेली के 24 ग्राम प्रधानों से 834,377 रुपये की वसूली होगी। सात दिन में धनराशि जमा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

साल 2010-11 की ऑडिट का निस्तारण न होने पर प्रधानों के नाम डीएम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ईधजागीर की शमां परवीन से 8,454 रुपये, फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खजुरिया की धनदेई से 28,309, नवाबगंज ब्लॉक के बिथरी के द्वारिका प्रसाद से 22,220, रिछौला ताराचंद की तारावती से 12,125, मिलक अलीनगर के दिलवर अली से 54,000, रसूला तालिब हुसैन की गुड्डी से 53,250, रिछौला किफायतुल्ला की यासमीन से 61,750, दुआवट के हिसामुद्दीन से 20,000, शाहपुरजी सुखसराय की शंकुतला देवी से 25,535, गेला टांडा के चंद्रसेन से 16,129, हरदुआ किफायतुल्ला की रीमावती से 74,156, प्रेमपुर मुरारपुर की मनोरमा देवी से 29,535 रुपये की वसूली लिखी हुई है।

इसी के साथ नवाबगंज ब्लॉक के सतुईया खुर्द ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान शमशुल हसन से 31,064 रुपये, कमुआ के राजेंद्र कुमार से 15,265, संतोषपुर में प्रताप सिंह से 21,105, हरहरपुर मटकली की शहजादी बानो से 97,040, भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह के राधेश्याम से 1,57,780, अटापट्टी जनूबी के वीरपाल से 13,101, नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया कला की हीराकली से 4,330, खंजनपुर खंजनिया के जगदीश से 15,919 रुपये वसूली होनी है।

डीपीआरओ बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में भोजीपुरा ब्लॉक के कलारा के प्रधान रहे सत्यपाल से 8217 रुपये, कमुआ मकरुका की नत्थो देवी से 15,143, क्यारा की बुखारा की मुन्नी देवी से 44,950 रुपये, नवाबगंज के मुड़िया तेली की चंपा देवी से 5,000 रुपये की वसूली के आदेश हुए हैं,सभी आरोपियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।

मार्केटिंग कंपनी की संचालिका को पति समेत ससुराल के सात लोगों ने दी जान से मारने की धमकी

सीबीगंज (बरेली)। मार्केटिंग कंपनी संचालिका से धोखाधड़ी कर निकाह करने के पश्चात लाखों का माल हड़पकर मारपीट कर घर से निकला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी।


जानकारी के अनुसार लेबर कॉलोनी की एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार बताया है कि वह 2020 में यूनिटेक ग्लोबल कॉरपोरेट सर्विसेज कंपनी का संचालन करती थी।

कंपनी में सर्विस के लिए वर्कर्स का विज्ञापन दिया गया था तभी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी सनैयारानी थाना सीबीगंज ने अपने आप को दुबई में काम करने का अनुभव बताकर कंपनी में काम मांगा, संचालिका द्वारा मोहम्मद यासीन को कंपनी में काम दे दिया गया।

संचालिका ने कहा है कि इसी बीच यासीन और संचालिका से नजदीकियां बढ़ाना शुरू हो गई। नजदीकियां इतनी बड़ी कि कंपनी की संचालिका को 2022 में गर्भवती होने का एहसास हुआ। गर्भवती होने पर कंपनी संचालिका ने यासीन से निकाह करने का दवाब बनाया। पहले तो यासीन टाल मटोल करता रहा, फिर गर्भपात बनाने का दबाव बनाने लगा। कुछ समय बाद यासीन ने संचालिका को अपने परिजनों से मिलाया, परिजनों ने भरोसा देकर संचालिका को धोखे से नशीला पदार्थ देकर संचालिका का गर्भपात करा दिया।

इसी बीच यासीन ने कंपनी के 2 लाख सत्तर हजार रुपए धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए, अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देने पर यासीन ने संचालिका से निकाह तो कर लिया। लेकिन निकाह के बाद यासीन जेबा को अपने घर न रखकर अपनी बहन अमरीन के घर फतेहगंज पश्चिमी में रखने लगा। जेबा द्वारा यासीन से अपने घर चलने को कहा जाता तो यासीन अपने भाई वसीम, मोईन तथा पिता यमीन से घर जाने के बदले संबंध बनाने को कहता था।

माता-पिता से संपर्क करने पर वह दहेज की मांग करते थे। इसी बीच जेबा द्वारा संतान सुख के लिए यासीन से कहा जाता रहा, तो वह जेवा के मायके वालों से अपने लिए मकान की मांग करता था। जेवा द्वारा विरोध करने पर पति यासीन, देवर वसीम तथा मोईन सास सहाना, ससुर यामीन, नंद अमरीन तथा नंदोई इकरार द्वारा मारपीट कर 29 अक्टूबर 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

पीड़ित विवाहिता द्वारा इस मामले को जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से विस्तार से रखा गया, तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न मारपीट जान से मारने की धमकी देना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन जारी करने मामलें में जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

बाबू बर्खास्त डीपीओ, बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, 3 सचिव सस्पेंड


बरेली। जिले में 46 अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन देने के मामले में डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीडीओ की संस्तुति के बाद डीएम ने तत्कालीन प्रोबेशन अधिकारी, ब्लॉक के तत्कालीन और मौजूदा बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन ग्राम सचिवों के निलंबन, डीपीओ कार्यालय के एक बाबू की बर्खास्तगी और ब्लॉक के एक बाबू की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। इससे विभाग में अफरा-तफरी मची हुई है।


रामनगर ब्लॉक के गांव गोठा खंडुआ में डेढ़ वर्ष पहले पति जीवित वाली 46 महिलाओं की विधवा पेंशन जारी कर दी गई। ब्लॉक स्तर से फर्जी सत्यापन के अलावा किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया। पूर्व ग्राम प्रधान सत्यपाल और मिथुन सिंह की शिकायत पर तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम आंवला से जांच कराई। उन्होंने गांव में भौतिक व अभिलेखीय सत्यापन किया, जिसमें गड़बड़ी सामने आ गई।


महिलाओं के पति के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाए गए थे। एसडीएम ने रिपोर्ट में ग्राम प्रधान के पति, पंचायत सहायक के पति, दो दलालों व एक बाबू को दोषी पाया। उन्होंने सत्यापन नहीं करने पर जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मियों की भी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की संस्तुति की, लेकिन सिर्फ चार गैर सरकारी लोगों के खिलाफ ही रिपोर्ट लिखाई गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट डीएम से मांगी गई थी। बीते दिनों दिशा की बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने प्रकरण को दोबारा उठा दिया। फिर डीएम ने नए सिरे से जांच के निर्देश दिए। सीडीओ जग प्रवेश ने जांच कर रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार को सौंप दी।रामनगर ब्लाक में अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन दिए जाने की जांच सीडीओ ने की है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे दिए है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की कार्रवाई को देखते हुए लग रहा अब जिले में कोई अधिकारी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई कर रहा है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा पाँच की छात्रा की हुई मौत



देवरनियां। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गाँव आसपुरखेडा की एक छात्रा की अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया । जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।


देवरनियां के गांव आसपुरखेड़ा निवासी कक्षा पाँच की छात्रा राधिका गाँव के पास साम के समय लगभग छः बजे नहर पर बच्चों के साथ खेल रही थी । उसी समय किसी अज्ञात वहान आया और छात्रा के टक्कर मार कर फरार हो गया, छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।

उधर बच्चों की चीख पुकार से गाँव के लोग घटना स्थल पहुँचे और पुलिस को सूचना दी । कि एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पर तुरन्त पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है। अभी इस मामले मे परिजनो ने तहरीर नहीं दी है।


इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम के लिए बरेली भेज दिया है । मृत्यक छात्रा के परिजनो ने अभी तहरीर नहीं दी है, तरहरीर आने पर रिर्पोट दर्ज कर ली जायेगी ।

बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 अवैध पिस्टल सहित 4 गिरफ्तार

उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार और जुगमेन्द्र बालियान भी रहे शामिल


बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना बहेडी जिला बरेली के नेतृत्व मे को थाना बहेड़ी में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और जुगमेन्द्र बालियान, मुख्य आरक्षी पकंज, मुकुल प्रताप सिंह और अमित कुमार, के साथ सिपाही सचिन, पवन कुमार ने पुलिस कथन के अनुसार हरसुनंगला पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर समय करीब 10 बजे अन्तर्राजीय पिस्टल तस्कर सुरजीत सिंह पुत्र बुद्धपाल सिंह निवासी बरईपुर थाना पटियाली कासगंज, को मय साथियो हरबीर सिंह पुत्र नौबत राम निवासी अन्जनिया थाना पुलभट्टा उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड व सुखपाल पुत्र राम सिंह निवासी आर्दश कालोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड कालोनी काला गढ थाना काला गढ पिथौरागढ उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर मय 4 मैगजीन 6 कारतूस 32 बोर1 पिस्टल 9 एमएम मय 1 मैगजीन के 3 मोबाईल फोन के गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


बहेड़ी पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुरजीत सिंह ने बताया कि मैं वर्ष 2021 से पिस्टल तस्करी का काम उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड मे करता हूं मैं दिनांक 8 जुलाई 2021 को थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड से पिस्टल तस्करी मे जेल गया था। हल्द्वानी जेल मे 5 महिने रहा था। वही पर मेरी मुलाकात अभिमन्यु से हुई जो किसी मामले मे जेल मे था। हम दोनो की दोस्ती हो गयी थी। जेल से निकलने के बाद अभिमन्यु जो ग्वालियर का रहने वाला है वो मुझे पिस्टल लाकर देता था और मैं उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर, मुरादाबाद, हरियाणा, पंजाब मे पिस्टल सप्लाई करता था। अब तक मेरे द्वारा 40-50 पिस्टल बेची जा चुकी हैं। अभिमन्यु मुझे 15 हजार रुपए के हिसाब से पिस्टल लाकर देता था। मैं आगे 24-25 हजार रुपये का बेच देता हूं। आज भी हम लोग पिस्टल सप्लाई करने जा रहे थे लेकिन पकडे गये।

अभियुक्त नदीम उर्फ टार्जन पुत्र शकील खां निवासी शेखूपुर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली के द्वारा  2 जनवरी 24 को समय 6.30 बजे  वासिफ खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान नि० मंडनपुर जनुबी थाना बहेडी जिला बरेली पर अवैध पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर किया अभियुक्त नदीम उर्फ टार्जन को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 5 कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट केस पंजीकृत कर जेल भेजा  गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी,उपनिरीक्षक गण जुगमेन्द्र बालियान, प्रदीप कुमार,अशोक कुमार और मुख्य आरक्षी पकंज,मुकुल प्रताप सिंह,अमित कुमार, कांस्टेबल सचिन, पवन कुमार थाना बहेडी जिला बरेली शामिल रहे।