Category Archives: Crime

बहेड़ी पुलिस ने चोरी की गाड़ी काटने वाले सात कबाडीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बहेड़ी। कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान बहेड़ी बाईपास रोड पर कबाड़ की दुकान पर चेकिंग के दौरान, कुछ व्यक्ति गाड़ियों के इंजन कबाड़ में काट रहे थे, व गाड़ी पर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से फर्जी नंबर प्लेट लगा रहे थे, इसी दौरान मौके से पुलिस ने सात व्यक्तियों को नए साल के पहले दिन समय करीब 3:50 बजे गिरफ्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार कूद कर भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस की पूछताछ में व्यक्तियों ने अपने नाम मोहम्मद कमर, मोहम्मद शाहरुख, हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद इरशाद, नईम अहमद व फरार व्यक्ति का नाम फैजल निवासी उत्तराखंड किच्छा बताया है, पुलिस ने मौके से चार अदद कार व सात गाड़ियों के इंजन एवं गाड़ी काटने के उपकरण बरामद हुए हैं, बहेड़ी पुलिस ने इस मामले में सभी अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिवत कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीन सोलंकी, कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार, पर्मेन्द्र पंवार, सुदेश पाल, विकास कुमार, राहुल कुमार, शांति स्वरूप, दुर्गेश कुमार, शिवांशु राठी, आकाश राना, पंकज कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे

ससुराल वालो से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या


फरीदपुर। तहसील फरीदपुर मे लिपिक कृति अग्निहोत्री ने जहर खा लिया तो मायके वाले लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई ने दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज कराया है।

भाई ने बताया है कि ससुरालवालो के उत्पीडन से परेशान होकर विवाहिता मायके मे रह रही थी पति समेत छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है।

नगर के मोहल्ला फरर्खपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री आयु 28 फरीदपुर तहसील मे लिपिक के पद पर कार्यरत थी उनकी शादी 20 फरवरी 2020 मे सीतापुर के गॉव सैतियापुर थाना पिसवा निवासी ऋषि अवस्थी से की थी बहनोई मुरादावाद के मुढापांढे ने स्टेट वैक मे क्लर्क है। शादी मे कृति ने 16 लाख रुपये का लोन लेकर ससुरालियो को दहेज दिया था अतुल का कहना है कि बहिन के ससुराल वाले 10 लाख रुपये और मांग रहे थे जिससे तंग आकर कृति मायके मे रहने लगी और कल रात मे जहर खा लिया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई अतुल ने आरोपी पति ऋृषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस जाँच कर रही है।

नारायन नगला रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत


बहेड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे बाईपास रोड के समीप नारायन नगला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक लोधीपुर वार्ड 2 बहेड़ी निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ 35 वर्ष एक दिन पहले अपने गांव बल्ली गया था ज़ब आज सुबह अकेले बाइक से अपने घर लोधीपुर आ रहा था तभी नारायन नगला रोड पर मोहम्मदपुर चौराहे के निकट नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से युवक को बहेड़ी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक मुनीश गंगवार को मृतक बताया जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए बरेली रेफर कर दिया।

उत्तराखंड में भू कानून के नाम पर उजाड़ने का षड्यंत्र: अरविंद यादव

बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड में भू क़ानून के नाम पर तराई को उजाड़ने की कथा रची जा रही अगर कोई नया भूक़ानून लागू होता है तब पहाड़ का विकास भी समाप्त हो जाएगा है। जबकि पूर्व में ही उत्तराखंड में जो भू क़ानून लागू है उसमे बाहरी व्यक्ति को घर बनाने हेतु 2700 वर्ग फीट ज़मीन ख़रीदने का कानून है।इससे बिना सरकार की धाँधलेबाज़ी के कोई अधिक ज़मीन नहीं क्रय कर सकता।

एक तरफ़ सीएम देश एव अन्य प्रदेश में जाकर उत्तराखण्ड में निवेश करने हेतु आने का निवेदन कर रही है। उत्तराखंड में भू कानून बनाया गया तो बाहरी राज्यों के बड़े कॉर्पोरेट एवं उद्योगपति अपने उद्योग उत्तराखंड में नहीं लगा पाएंगे जिसकी वजह से उत्तराखंड में गहरी समस्याएं खड़ी हो जाएगी।

उत्तराखंड के विकास के लिए अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को यहां पर उद्योग लगाने के लिए जमीन दी जाएगी जब भी यहां पर विकास सक्षम हो पाएगा।वही सीएम धामी द्वारा भू क़ानून बनाने की बात कर रहे है।समाजवादी पार्टी नये भू कानून का पूर्ण रूप से हर कदम पर विरोध करेगी।