Category Archives: Crime

नारायन नगला रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत


बहेड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे बाईपास रोड के समीप नारायन नगला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक लोधीपुर वार्ड 2 बहेड़ी निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ 35 वर्ष एक दिन पहले अपने गांव बल्ली गया था ज़ब आज सुबह अकेले बाइक से अपने घर लोधीपुर आ रहा था तभी नारायन नगला रोड पर मोहम्मदपुर चौराहे के निकट नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से युवक को बहेड़ी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक मुनीश गंगवार को मृतक बताया जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए बरेली रेफर कर दिया।

उत्तराखंड में भू कानून के नाम पर उजाड़ने का षड्यंत्र: अरविंद यादव

बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड में भू क़ानून के नाम पर तराई को उजाड़ने की कथा रची जा रही अगर कोई नया भूक़ानून लागू होता है तब पहाड़ का विकास भी समाप्त हो जाएगा है। जबकि पूर्व में ही उत्तराखंड में जो भू क़ानून लागू है उसमे बाहरी व्यक्ति को घर बनाने हेतु 2700 वर्ग फीट ज़मीन ख़रीदने का कानून है।इससे बिना सरकार की धाँधलेबाज़ी के कोई अधिक ज़मीन नहीं क्रय कर सकता।

एक तरफ़ सीएम देश एव अन्य प्रदेश में जाकर उत्तराखण्ड में निवेश करने हेतु आने का निवेदन कर रही है। उत्तराखंड में भू कानून बनाया गया तो बाहरी राज्यों के बड़े कॉर्पोरेट एवं उद्योगपति अपने उद्योग उत्तराखंड में नहीं लगा पाएंगे जिसकी वजह से उत्तराखंड में गहरी समस्याएं खड़ी हो जाएगी।

उत्तराखंड के विकास के लिए अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को यहां पर उद्योग लगाने के लिए जमीन दी जाएगी जब भी यहां पर विकास सक्षम हो पाएगा।वही सीएम धामी द्वारा भू क़ानून बनाने की बात कर रहे है।समाजवादी पार्टी नये भू कानून का पूर्ण रूप से हर कदम पर विरोध करेगी।