Category Archives: Misc
Cooch Behar: Dispute between doctors and nurses resolved
Shashikesh Roy, MP, 8 May 2024, Cooch Behar: After a prolonged negotiation session, the longstanding dispute between doctors and nurses at Cooch Behar MJN Medical College and Hospital was successfully resolved on Monday night, thanks to the intervention of Rajeev Prasad, the Medical Superintendent cum Vice-Principal (MSVP) of the institution.
Can Chowrasta be used for commercial activities? Civic body and social bodies differ
EOI, DARJEELING, MAY 7, 2024 : Several organizations of Darjeeling have demanded that the local civic body does not allow commercial activities that require construction of structures, at Chowrasta, the only open square of the town.
Courtesy: Prolad Roka- Facebook |
The municipality had planned to organize a Darjeeling Tourist Shopping Festival that would have lasted for more than ten days. The civic body had ostensibly said the objective for the shopping festival was to generate revenues by attracting tourists.
At least 6 people die, many injured as thunderstorm lashes South Bengal
Pradip Chatterjee, MP, 6 May 2024, Kolkata: At least six people died in South Bengal and many others were injured in separate incidents on Monday evening after the thunderstorm lashed several parts. According to a Railway official, frequent power trips were caused due to lightning which led to slow down in train movement.
Indian-origin astronaut Sunita Williams set to fly into space for a third time on May 7
I wanna hold your hand…NGO revives a long shut school in Manipur
Knock, Knock: A primary school in Oklong Khunou village : Photo, courtesy Prasanta Roy |
Heat intensity reduces in east, southern peninsular India
IMD, KalimNews,
5 May 2024 : Indian Meteorological Department has forecast that heat wave conditions with reduced intensity are likely to continue in isolated pockets over East India till Sunday and some places over south Peninsular India till 6th May. Heat wave conditions are very likely in isolated pockets over Gangetic West Bengal, Odisha, Tamil Nadu, Puducherry, Coastal Andhra Pradesh and Rayalaseema on Saturday and Sunday. Interior Karnataka will face heat wave conditions till the 7th of May whereas Rajasthan and Madhya Pradesh are likely to face heat wave till the 8th of May.About 5 newborn Royal Bengal Tiger cubs delight visitors
Sanchita Aich Bag, MP, 4 May 2024, Siliguri: The Bengal Safari Park authorities have introduced their newest members to visitors this summer vacation. After nearly two months, five newborn cubs of Royal Bengal Tigress Sheela were escorted out of the night shelter into the display area.
Problems related with speed breakers on Indian Roads
Matar Singh, EOI, 4 May 2024 : Speed breakers on Indian roads have been a topic of much controversy and debate in recent years, as they pose several problems for both drivers and pedestrians alike. While speed breakers are installed with the intention of controlling vehicle speed and reducing accidents, they often end up causing more harm than good due to their design, placement, and maintenance issues. You can find small rumble type breakers , double speed bumps and even some where you will find humps of about 8 to 10 inch heights.
NH 10 closes from 6 May to 8 May for carpeting work from Rabi Jhora to 29th Mile
KalimNews, Kalimpong, 3 May 2024 : NNH 10 from Rabi Jhora to 29th Mile will remain closed for three complete days of 72 hrs starting from 6am of 6 April to 6am of 9 April. Balasubramanian T, District Magistrate of Kalimpong has notified that the said highway from Rabi Jhora to 29th Mile for carrying out bituminous work.
To Combat Heat, Puducherry Installs Green Shade Nets Over Traffic Signals
Other than praising this initiative, people also urged the government to plant more trees for a long-term solution.
News 18, MAY 02, 2024: By the time we reach May, many parts of India start recording temperatures over 35 degrees Celsius. Stopping at a signal and waiting for the light to turn green can feel like an hour-long task. Now the Public Works Department in Puducherry has set up green shade canopies for a few meters at the traffic signal. This offers respite to those who are on two-wheelers to escape the direct sun as they wait at the signal. On Thursday, an X user shared a video that showed these shaded nets over a small stretch of roads at the traffic signal.
This small clip got over 7 lakh views in less than 24 hours. In the comments, many people praised the Puducherry government for these considerate gestures.
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
Installing shades at traffic lights can help deter people from jumping red lights, especially during the summer when some individuals may be tempted to do so to escape the heat.
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
An X user praised this initiative and said, “What a wonderful initiative by the Pondicherry Public Works Department! Erecting a shaded structure at a busy traffic crossing is a simple yet impactful way to improve the daily lives of local residents and commuters. In the sweltering heat, having a place to find respite from the sun’s relentless rays can make a big difference, both in terms of physical comfort and overall well-being.”
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
An X user recalled, “Takes me 6 years back. Oh yes, I remember the PY sun. It was summer. I was starting work in a Cafe, as a Barista. Doing supply runs in this heat, on the same exact road. God knows how much I welcome this move. It’s the small things that count.”
Takes me 6 years back.
Oh yes, I remember the PY sun.
It was summer. I was starting work in a Cafe, as a Barista.
Doing supply runs in this heat, on the same exact road.
God knows how much I welcome this move.
It's the small things. https://t.co/xJJVVHS6W9
— Bharadwaj 🇮🇳🫡 (@bwjbuild) May 2, 2024
Many people also urged the government to plant more trees alongside roads. Making this point, an X user wrote, “Rather than this, perhaps the government can focus on planting more trees, which would provide shade to individuals riding two-wheelers while also benefiting the environment and lowering temperatures by 3-5 degrees Celsius.”
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
Another person wrote, “There is a natural shade giver which has 20000 times more use than these tarpaulins- it’s called a ‘TREE’. Plant more trees at junctions out of the way of pedestrian footpaths and traffic, on traffic islands.”
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & In
Good initiative by Pondicherry PWD. 👏
(📹-@Jayaram9942Blr) pic.twitter.com/OhED19Lfug
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
fra (@IndianTechGuide) May 2, 2024
This initiative of covering roads at traffic signals with shade is also implemented in other cities around south India such as Trichy, Bhubaneswar, Gadag-Betgeri and more.
जिलाधिकारी ने तहसील नवाबगंज में संचालित रैन बसेरों का किया निरीक्षण
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में मण्डलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को निरीक्षण के समय रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति रुका हुआ नहीं मिला तथा रैन बसेरे में ऊपर की चादर टूटी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चादर कल तक बदलवा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे संचालित होने का बोर्ड लगवाया जाए तथा केयरटेकर का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नवाबगंज नहने राम, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन द्वारा कराया गया खिचड़ी भोज
बरेली। नेशन डेवलपमेंट यूथ फ़ाउन्डेशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति एवम गुरु गोविंद जयंती के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन बदायूं रोड सुभाष नगर चुंगी पर किया गया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक बृजेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव महासचिव सौरव कुमार, जिला सचिव पंकज कुमार सक्सेना, खेल प्रकोष्ठ सचिव मोहित यादव, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, कमल मिश्रा, ललित कुमार,अमित कुमार, धीरेन्द्र सिंह , वरुणेश कुमार,विशाल कुमार, विशाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकद्दमा
सीबीगंज (बरेली)। इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकदमा पीडित लगाता रहा थाने के चक्कर पर चक्कर लेकिन थाना पुलिस करती रही सुबह-शाम सुबह-शाम।
जानकारी के अनुसार खलीलपुर मोहल्ले के रहने वाले सत्यपाल साहू की बाइक 27 नवम्बर 2023 को सीबीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक बारात घर के सामने से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखवाने में सत्यपाल को इक्यावन दिन लग गए।
सत्यपाल बताते हैं जिस दिन से बाइक चोरी हुई है उस दिन से थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहा था लेकिन पुलिस के द्वारा सुबह आना, शाम को आना यही कह कर टाल दिया जाता रहा। अब जब इस बाइक चोरी को इक्यावन दिन हो गए हैं तब जाकर सीबीगंज थाने की पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि सीबीगंज थाने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इस थाने की पुलिस ने पिछले साल एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में 53 दिन लगा दिए थे। उसमें भी पीड़िता ने रिपोर्ट लिखे जाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। तब जाकर थाना पुलिस ने उसकी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।
अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा : एडीजी पीसी मीणा
सीबीगंज (बरेली)। मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा। बाबजूद इसके जिले के सीबीगंज क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
जब इस अवैध खनन की शिकायत थाना पुलिस से की जाती है तो वह टालमटोल करती रहती है और अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाती। इसी कारण पीड़ितों को उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना होता है। तब जाकर कोई कार्यवाई होती नजर आती है।
अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक ताजा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत से अवैध मिट्टी के खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।
अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से भी निकाल देंगे। 10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया। अय्यूव को इस मारपीट में गुम चोटे भी आयीं है और उसकी उंगलियां भी फैक्चर हो गई है। राहगीरों ने अय्यूव को व मुश्किल बचाया गया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।
इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है। लेकिन इस अवैध खनन के मामले में कार्यवाई किस स्तर की होती है देखना दिलचस्प होगा। जबकि मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा।
घने कोहरे के कारण दो पिकअप गाडियों में हुई जोरदार टक्कर
आंवला। घने कोहरे के कारण बरेली से सम्भल जा रहे पिकअप गाडी नं० यू पी 25 ई टी 2243 जो के सम्भल के किसी विधालय का फर्नीचर लेकर जा रहा थी। तभी सुबह लगभग 9:30 बजे स्टेशन रोड की ओर से आ रहे पिकअप की आमने सामने से टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा या घायल नही हुआ। पूछताछ मे पता चला कि दोनो ओर से किसी ने भी कोई तहरीर नही दी। और आपसी समझौता हो गया।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी का कार्यकाल सराहनीय-अभय सिंह
बाजपुर। कोतवाली में क्षेत्राधिकारी बीएस भंडारी के स्थानांतरण पर जाने के उपलक्ष में विदाई समारोह में एसपी अभय सिंह कोतवाल नरेश चौहान सहित सीओ कार्यालय स्टाफ एवं कोतवाली स्टाफ द्वारा फूल मलाये पहनकर एवं सोल ओड़ाकर उनको सम्मानित किया गया।
एसपी अभय सिंह ने कहा सीओ वीएस भंडारी का कार्यकाल सराहनीय रहा उन्होंने अपने सर्किल में सभी को अच्छी गाइडलाइन दी और एक पब्लिक सर्वेंट होकर उन्होंने जनता के कामकाज किया और स्टाफ को भी नई सीख दी।
कोतवाल नरेश चौहान ने कहा सीओ साहब की पहली पोस्टिंग खटीमा मे थी उनके साथ रहकर अच्छा ज्ञान और सीखने को मिला उन्होंने कभी भी सीओ होने का एहसास नहीं होने दिया। वही सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा जब मेरा ट्रांसफर बाजपुर हुआ था तो मेरे दिमाग में एक ही चीज थी की बाजपुर तो बहुत ही चर्चित क्षेत्र है कैसे डील करनी होगी लेकिन यहां आकर जब देखा मैंने तो यहां के लोग बहुत अच्छे हैं छोटा-मोटा क्राइम होता रहता और सभी का व्यवहार अच्छा रहा यहां तक की उद्योगपति और नेताओं का भी व्यवहार अच्छा रहा इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ एवं तीनों सर्किलों के स्टाफ की भी तारीफ की, और उन्होंने मीडिया के बारे में भी कहा सबका अच्छा सहयोग मिला।
मौके पर एसएसआई जसवीर सिंह चौहान एसआई भगवान गिरी गोस्वामी एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी एसआई सुरेंद्र सिंह एसएसआई गोविंद सिंह मेहता एसआई देवेंद्र मरनाल एसआई सुनील कुमार, एसआई कैलाश नगर कोठी,एल आई यू करन रावत कोतवाली एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।