Category Archives: Misc

ट्रकों की हड़ताल से पेट्रोल पंप पर लगी पेट्रोल डीजल भराने वालों की भीड़

सीबीगंज (बरेली)। ट्रकों की हड़ताल का आम जन जीवन पर कितना असर पड़ने वाला है इसका अंदाजा मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लंबी कतारों से लगाया जा सकता है। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ने लगा है। ट्रक, बसों की हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होनी शुरू हो गई है। इस बीच पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा जा सकती है। जानकारी के अनुसार, देशभर में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी है।

प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। देशव्यापी इस हड़ताल के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति धीरे-धीरे ठप्प होती नजर आ रही है यह हड़ताल कुछ एक दिन और चली तो लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा इसका अंदाजा पेट्रोल पंप पर लगी लंबी-लंबी लाइनों से लगाया जा सकता है जहां पर पेट्रोल भरवाने आए लोगों में एक तरफ सरकार को लेकर भारी आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को लेने की होड़ मची हुई है की न जाने कब कौन सी रोजमर्रा की चीज की कमी बाजार में हो जाए इसीलिए पहले से ही अपने घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर भी सामान लेते नजर आए। लोगों का मानना था कि जैसे-जैसे हड़ताल आगे बढ़ेगी दुकानदार समान महंगा कर देंगे इसलिए समय रहते हैं अपने घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी समय से कर रहे हैं जिससे हमारी जेब पर अतिरिक्त भार न पड़े।

ट्रक चालको की हड़ताल की वजह से सीबीगंज स्थित मुकुट बिहारी लाल पेट्रोल पंप पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं शहर के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की खत्म भी हो चुका है। बरेली में बसों और ट्रक की कतारें लगी हुई हैं। यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन बस ड्राइवर चलने को तैयार नहीं है। ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से खाने पीने की सामग्री, दवाईयां और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो सकती है। बरेली के परसाखेड़ा क्षेत्र में भी फैक्ट्रियों के आगे ट्रकों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। अब देखना बाकी है कि सरकार इस हड़ताल से कैसे पर पाएगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से बड़ी महंगाई,बरेली में पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर

बरेली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से अचानक बड़ी महँगाई की मार। बरेली डेलापीर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जब हमारा एक संवाददाता पेट्रोल भरवाने पहुँचा तो उसे पेट्रोल 160 रुपये प्रति लीटर बताया गया तो कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
अगर इसी प्रकार हड़ताल जारी रही तो महँगाई बढ़ेगी क्योंकि ट्रांसपोर्ट न होने के कारण आयात निर्यात नही होगा और इस महगांई की मार निचले तबके के लोगों को झेलनी पड़ेगी।
पेट्रोल के साथ साथ सब्जियों पर भी ये मार देखने को मिल रही है, प्याज़ 60 रुपये से 25 रुपये किलो पहुँचा ही था कि फिर से अचानक हुई हड़ताल से 40 रुपये किलो पहुँच गया तथा हरी सब्जियों के दामों में भी इज़ाफा हुआ है।
यातायात आवागमन के किराये में भी दोगुने का इज़ाफा हो गया है अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर लॉकडाउन जैसी महंगाई की स्थिति बन जायेगी जोकि जनमानस के घरेलू बजट पर एक प्रहार से कम नही होगा।

हिट एंड रन के विरोध में रोडवेज और ट्रक चालकों की हड़ताल, जनता बेहाल

बरेली। हिट एंड रन के विरोध में नए साल के पहले दिन सोमवार को रोडवेज और ट्रक चालकों ने हिट एंड रन के विरोध में हड़ताल कर दी। नए कानून का विरोध करते हुए बसें खड़ी कर दी। इस कारण माल व यात्री अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सके।

रोडवेज स्टैंड से मायूस होकर लौट रेलवे स्टेशन की ओर चले गए।भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जगह-जगह इस नए कानून के विरोध में चक्का जाम हो रहा है। वहीं बरेली में भी वाहन चालकों की हड़ताल से हाहाकार मच गया है। नया कानून लागू होने से वाहन चालकों ने इसके विरोध में हड़ताल की है। जिस कारण यातायात पुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चालकों ने बताया कि अगर घर में कोई अकेला कमाने वाला है। अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसके घर का जीवन यापन कैसे होगा। सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए। चालकों ने बताया कि नियम इतना कठोर न हो कि किसी चालक या उसके परिवार को परेशानी न आए। यात्रियों ने बताया कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री निशू ने बताया कि उन्हें मुरादाबाद जाना है।

वह रोडवेज स्टैंड पहुंची तब उन्हें जानकारी हुई कि बस नहीं चल रही है। अब वह ट्रेन से जाएंगी। सतीश ने बताया कि उन्हें देहरादून जाना है। चालकों की हड़ताल के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। वह ट्रेन से जाएंगे। परिचालक राघवेंद्र ने बताया कि नए कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे है। तीन जनवरी तक विरोध पर रहेंगे।
 

अवैध खनन के खिलाफ बाबा ने खोला मोर्चा, दूध फैक्ट्री के सामने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

आंवला। अवैध खनन के खिलाफ योगी बाबा ने खोला मोर्चा, दूध की फैक्ट्री के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बाबा ने अवैध खनन करने वालों पर आरोप लगाया है कि यह लोग बिना परमिशन अवैध खनन कर रहे हैं इससे पहले इस संबंध में 29-12-2023 को तहसीलदार आवला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी और तीन दिन का समय दिया था अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के उपरांत आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूध फैक्ट्री के मैनेजर अनमोल शर्मा ने बताया बाबा जी का धरना अवैध खनन के खिलाफ है हमारी कम्पनी में सभी कार्य नियम अनुसार ही होते हैं हमें जितनी भी मिट्टी की जरूरत होती है उसकी परमिशन लेकर ही मिट्टी लेते हैं।

आज समस्त मोटर वाहनो की रही हड़ताल यात्री हुए परेशान



आँवला। आज अचानक हुई मोटर वाहनो की हडताल की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आंवला पुरेना बस स्टैंड तिराहे से बरेली बदायू दिल्ली रामपुर चंदोसी आदि स्थानों पर जाने वाली प्राईवेट बसो नगर निगम और रोडवेज बसो के अलावा टैम्पो आदि का आवागमन व संचालन अनिशचित काल के लिए रोक दिया गया। जब से इस नये कानून व नियमों का पता चला कि यदि किसी भी वाहन चालक से एक्सीडेंट के दौरान किसी की मृत्यु होती है तो ड्राइवर पर 10 लाख का जुर्माना और दस साल की सजा होगी तब से ही बस यूनियन के अध्यक्ष व अन्य सदस्यो ने तहसील पर इस कानून को हटाने हेतु पर दर्शन किया और कहा कोई ड्राईवर जान बूझकर किसी का एक्सीडेंट नही करता उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इस कानून को बदला नही जायेगा कोई वाहन नही चलेगा।

भीषण ठंड को देखते हुए आंवला तहसील परीसर मे निर्धनों को बाटे गये कम्बल


आंवला। आज तहसील परीसर मे उप-जिलाअधिकारी की देख रेख मे गाँव से आई बुजुर्ग और निर्धन महिलाओं को लगभग सौ कम्बल वितरण किये गए इसके तदोपरांत जिन महिलाओं को कम्बल नही मिल पाये उनको आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सरकार द्वारा कम्बलो को भेजा जायेगा तथा ग्राम सचिवों और प्रधान द्वारा अवगत कराया जायेगा ।

नव वर्ष 2024 के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह


बरखेड़ा। नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक जनवरी को बरखेड़ा पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद अहमद (पूर्व सैनिक)को संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद पूर्व सैनिक ने पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित किया इस मौके पर संगठन के संरक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना,मोहम्मद सादिक ,अध्यक्ष मो0 इसरार, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रभाकर,हरीओम वर्मा,महामंत्री पवन सक्सेना,संगठन मंत्री मो0 जैनुल,सह संगठन मंत्री रूपकिशोर जोशी मंत्री अवध किशोर सक्सेना,कोषाध्यक्ष मनोज सक्सेना, मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार,सह मीडिया प्रभारी सेठ अनस,बिधिक सलाहकार अवधेश गुप्ता,सदस्य मुकेश गुप्ता,जगदीश कुमार,राहुल शर्मा,रामपाल, वैभव गुप्ता,मैजूद रहे।

सहारनपुर से आयोध्या को पैदल निकले दो राम भक्त

सीबीगंज (बरेली)। 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए सहारनपुर से चलकर अयोध्या, राम मंदिर तक का सफर पैदल ही तय करते हुए सहारनपुर से दो राम भक्त 22 दिसंबर को निकल चुके थे जिन्होंने सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार को लगभग 2 बजे प्रवेश किया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारी को लेकर हर एक राम भक्त अपने-अपने तरीके से अयोध्या पहुंचने का प्रयत्न कर रहा है इसी को लेकर सहारनपुर से निकले इन दो युवकों ने पदयात्रा को ही अपना मार्ग मान लिया।भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 16 जनवरी से बालरूप के अधिवास का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा, जो कि प्राण प्रतिष्ठा का पहला कार्यक्रम है. फिर 17 जनवरी को रामलला के बालरूप को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा. जिसके बाद 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ हो जायेगी और 19 जनवरी को यज्ञ अग्नि की स्थापना की जाएगी. 20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू नदी के जल से 81 कलश से साफ करने के बाद वास्तु की पूजा होगी. 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों के 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. आखिर में 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे. देश-विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सहारनपुर से प्रिंस कपिल और उनके साथी आर्यन शर्मा भगवान राम की ध्वजा लिए पैदल राम मय होकर यात्रा को जय श्री राम का नाम लेते हुए कदम कदम बढाते जा रहे हैं सीबीगंज क्षेत्र में जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया आज 11 दिन हो चुके हैं और हम 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। इतने लंबे सफर पर निकले प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा के चेहरे पर कोई थकान नहीं दिख रही थी उनका कहना था यह यात्रा करने के लिए भगवान राम स्वयं उन्हें प्रेरित कर रहे हैं हमारा एक-एक कदम उनके नाम से ही आगे बढ़ रहा है। प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा को पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका भगवान राम ही दिलवाएंगे.

ट्रक चालको ने किया नए कानून का विरोध

सीबीगंज (बरेली)। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है। नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक चालकों ने सीबीगंज थाना क्षेत्र में तीन जगह चक्का जाम करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सजगता के चलते ट्रक चालक जाम लगाने में कामयाब नहीं हो सके।

ये भी पढ़े : Click here

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है। कानून संशोधन के विरोध में शनिवार से ही ड्राइवरों ने यूपी में चक्का जाम करना शुरू कर दिया था। विरोध तेज होने की स्थिति में इसका सीधा असर रोड सप्लाई चेन पर होगा। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की सप्लाई बाधित होने की संभावना जताई जा रही है. और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी रुक सकती है, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी भी हो सकती है। नए कानून के विरोध में ट्रक चालक जगह जगह जाम लगाकर अपना विरोध जाता रहे हैं. इसी क्रम में ट्रक चालकों द्वारा लगभग 10 बजे सीबीगंज स्थित पस्तौर मोड पर जाम लगाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने पहुंचकर ट्रक चालकों को समझा बुझाकर वहां से से सभी को रवाना कर दिया. इसके बाद परसा खेड़ा स्थित एक फार्म हाउस के सामने भी जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस की सतर्कता के चलते ट्रक चालक वहाँ भी कामयाब नहीं हो सके. तो सभी ट्रक चालक इकट्ठे होकर झुमका चौराहे पर 11 बजे जाम लगाने लगे। चौकी इंचार्ज परसा खेड़ा संदेश यादव को जैसे ही जाम लगने की जानकारी हुई उन्होंने पुलिस बल के साथ झुमका चौराहे पर पहुंचकर बड़ी ही सूझबूझ से ट्रक चालकों को समझा वुझाकर वहाँ से रवाना कर दिया।

सीबीगंज इंटर कॉलेज मे संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है 30 दिसम्बर

सीबीगंज/बरेली। 30 दिसंबर का दिन सीबीगंज इण्टर कॉलेज के लिए खास रहा इस दिन को विद्यालय के संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी संस्थापक दिवस को वार्षिकोत्सव समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय की नींव 1912 में रखी गई थी। विद्यालय के संस्थापक महान समाजसेवी डॉक्टर श्यामस्वरूप “सत्यव्रत” ने निस्वार्थ भाव से इस क्षेत्र की गरीब और मजलूम जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की। डॉक्टर श्यामस्वरूप “सत्यव्रत” के द्वारा बरेली में चार विद्यालयों की स्थापना की गई थी जिसमें सीबीगंज इण्टर कॉलेज, एस वी इंटर कॉलेज, स्त्री सुधार कन्या इंटर कॉलेज एवं सिटी सब्जी मंडी स्थित महात्मा गांधी हायर सेकंडरी विद्यालय शामिल हैं। डॉ श्याम स्वरूप “सत्यव्रत” पेशे से एक डॉक्टर थे और निस्वार्थ भाव से गरीबों और मजलूमों को निशुल्क दवाइयां वितरित करते थे।

वर्तमान में उनके पौत्र कर्नल अभय स्वरूप एवं पौत्रवधु मधुलिका स्वरूप इन चारों विद्यालयों का संचालन कार्य देख रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता श्यामवीर ने डॉ श्याम स्वरूप ‘सत्यव्रत’ के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि यह लंबे समय से कहा और माना जाता रहा है कि किसी भी महान कार्य को करने के लिए सही बुनियाद का होना बहुत जरूरी है। यह वास्तव में वह मंच बनाता है जिस पर भविष्य टिका होता है बरेली शहर में चार विद्यालयों की उस समय स्थापना करना जब शिक्षा की जरूरत सबसे अधिक थी अपने आप में डॉक्टर साहब की बड़ी उपलब्धि रही। और उन्होंने हमें एक ऐसा मंच तैयार करके दिया जो लंबे समय तक जीवंत रूप में खड़ा रहेगा। इन विद्यालयों से पढ़ कर निकले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की स्काउट गाइड टीम द्वारा जनपद स्तरीय रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थापक दिवस के अवसर पर अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के निर्धन छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से स्वेटर प्रदान किए गए।


साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।

ग्राम जहुरगंज में होलिका दहन की भूमि पर कब्जा कर किया अवैध निर्माण


बहेड़ी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जहुरगंज में होलिका दहन की भूमि पर कब्ज़ा कर किया अवैध निर्माण, ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई भी कार्यवाही।

जानकारी के मुताबिक बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव जहुरगंज में ग्रामीणों ने बताया कि होलिका दहन की भूमि पर गांव के ही लक्ष्मन प्रसाद पुत्र रोशन लाल, सुरेंद्र पाल पुत्र रोशन लाल, नरेंद्र पाल पुत्र जीवन लाल के द्वारा कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा बीते तीन-चार महीने से करने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी ग्राम वासियों ने जाकर शिकायत की फिर भी शासन व प्रशासन के कान में जूँ तक नहीं रेंगी और आखिरकार उक्त लोगों द्वारा होलिका दहन की भूमि पर कब्जा करने के बाद निर्माण को पूरा कर लिया गया शासन व प्रशासन पूरी तरह से मौन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राजपुर कला में संपन्न हुआ कार्यक्रम

आंवला/राजपुर कला। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राजपुर कला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही है योजना के बारे में जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने लोगों से रूबरू होकर विस्तार से जानकारी दी, पीएम आवास योजना के भी लाभार्थियों को चाबी दी गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पशुधन एवं अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रचलित कर बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की ओर से गांव-गांव में पहुंच रही है इसमें सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मोदी जी की सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और किन-किन लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, मोदी जी का सपना है पिछले 9 साल से 2047 तक भाजपा को भारत को विकसित भारत बनाना है और उन्होंने कहा मैं पशुधन विभाग का मंत्री हूं यहां जितने भी हमारे बहन भाई बुजुर्ग बैठे हैं, हम लोग खेती करने वाले किसान हैं और खेतों में हम लोग खेती रासायनिक उर्वरक कीटनाशक दवा लगाकर अनाज पैदा कर रहे हैं जिससे हमारे समाज में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार हो रहे है इसलिए हम लोगों को गौ पालन करना चाहिए, गौ पालन के लिए सरकार प्रतिदिन ₹50 देती है, गाय के दूध से तैयार उत्पादकों का बाजार में अच्छा मूल्य मिलता है गोमूत्र और गोबर से भी कई तरह से उत्पाद तैयार किए जा सकता है और किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और अपने खेतों में देसी गोबर खाद का प्रयोग करें, उन्होंने गायों का ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व बताया पशुओं को ना छोड़ने की अपील की, सरकार गायों की नस्ल सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है अगर कोई किसान अच्छी नस्ल की गाय बाहर से लाता है उसे एक गाय पर 40000 का अनुदान, दो गाय पर 80000 का अनुदान दिया जाएगा, हमारी सरकार अच्छी नस्ल की गाय के लिए निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कर रही है, प्रत्येक विभाग का अलग-अलग जन समस्या सुनने के लिए काउंटर लगे होने से अधिकारियों का कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए। इस बार आप लोगों को छोड़ रहा हूं अगर आप लोगों ने गांव-गांव जाकर ठीक से लोगों के मोदी जी की योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी और उसका लाभ नहीं पहुंचा तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


विशेष अतिथि मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा अखिलेश बाबू कहते हैं जाति की जनगणना होनी चाहिए, जबकि गरीब की जनगणना होनी चाहिए, वह किसी भी जाति का व्यक्ति क्यों ना हो, हमारे देश में 140 करोड लोगों की बात मोदी जी करते हैं इसलिए हम सभी को 2024 में फिर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का आवाहन करता हूं, सरकार की चल रही कार्य योजनाओं को जन-जन तक आप सभी लोग पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में पीएम आवास की चाबी—माधव शर्मा, टेकचंद मौर्य, यामीन, शमीम बानो, चार लोगों को दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश गुप्ता ने की।


कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन त्यागी, विद्यालय प्रबंधक प्रवीन सक्सेना, समाजसेवी अखिल सक्सेना, खंड विकास अधिकारी विजय आनंद, एडीओ पंचायत अभय आर्य, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वैभव राठौर, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ वंदना शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी नरेश चंद्र शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी अरुण तिवारी, कृषि विभाग सुरेंद्र कुमार गंगवार, ग्राम पंचायत अधिकारी रूप राम गौतम, ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, ग्राम पंचायत सहायक अमन महेश्वरी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर वर्मा, प्रेम शंकर सक्सेना, अरविंद वर्मा, प्रधान यशपाल सिंह, डॉ राम जीत यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, साधन सहकारी समिति बड़ागांव सभापति जितेंद्र पाल सिंह यादव, शोभाराम शर्मा, रितेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


ग्राम अनुरुद्धपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ, वहां भी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी, इस दौरान वहां 12 लोगों को पीएम आवास की चाबियां दी गई, वहां अभी भी लोकतंत्र घूंघट में नजर आया, वहां की प्रधान रचना देवी घूंघट में नजर आई उनसे ग्राम विकास की पत्रकारों ने जानकारी हासिल करनी चाहिए तो वह अपने पति को जानकारी होने की बात कही – इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनोद व्यास अधिकारी मौजूद रहे।

बहेड़ी बार एसोसिएशन ने नववर्ष के उपलक्ष्य में किया भोज

बहेड़ी/बरेली। बार एसोसिएशन बहेड़ी हर वर्ष की भांति नए साल के उपलक्ष में हुई दावत जिसमें बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं अधिवक्ताओं ने ने लिया लाजवाब खाने का आनंद इस दौरान एसडीएम बहेडी अजय कुमार उपाध्याय सब रजिस्टार अनामिका सिंह बहेड़ी बार एसोसिएशन अध्यक्ष पति राम गंगवार एडवोकेट महासचिव रामस्वरूप गंगवार एडवोकेट महेंद्र पाल गौतम एडवोकेट सूरजपाल गंगवार एडवोकेटम मनोहर लाल गौतम एडवोकेट ठाकुर रन सिंह एडवोकेट शकील गुरु एडवोकेट केसर गंगवार एडवोकेट साबिर रजा एडवोकेट मुजस्सम खान एडवोकेट अंशु गंगवार एडवोकेट लाल बहादुर दिवाकर एडवोकेट रूप कुमार दिवाकर एडवोकेट हरीश गंगवार एडवोकेट जसवीर सिंह चौहान एडवोकेट लाल सिंह चौहान एडवोकेट बब्बू एडवोकेट रीतराम मौर्य एडवोकेट जागन
लाल सागर एडवोकेट हुकम सिंह एडवोकेट रविंद्र राठी एडवोकेट धर्मपाल सागर एडवोकेट जगदीश गुर्जर एडवोकेट राजेंद्र मौर्य एडवोकेट रामपाल राठौर एडवोकेट रामपाल सागर एडवोकेट सतपाल गौतम एडवोकेट ढाकन लाल एडवोकेट मजहर मोहसिन एडवोकेट वीरेंद्र सक्सेना एडवोकेट मनोज जौहरी एडवोकेट ज्ञान सिंह गंगवार एडवोकेट चौधरी हरदीप सिंह एडवोकेट जयदेव गंगवार एडवोकेट ओमवीर गंगवार एडवोकेट मानसिंह गौतम एडवोकेट रामेंद्र कश्यप एडवोकेट अरविंद कश्यप एडवोकेट चयनपाल गंगवार एडवोकेट वीरेंद्र प्रजापति एडवोकेट बृजेश गंगवार एडवोकेट कृष्ण अवतार शर्मा शर्मा एडवोकेट मनदीप सिंह एडवोकेट बलदेव सिंह संधू एडवोकेट अंसार शाह एडवोकेट फूल सिंह मौर्य एडवोकेट आदि सभी अधिवक्ता मौजूद है ब्लॉक संवाददाता शेर सिंह

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे घूम धाम से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा


फरीदपुर। विश्व हिन्द परिषद के वैनर तले सभी हिन्दू वादी संगठनो ने नगर मे विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमे नगर के सैकडो लोगो ने अपनी सहभागिता प्रदान की श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या के उपलक्ष्य मे आज नगर फरीदपुर संघ जिला ऑवला मे विश्व हिंदू परिषद के वैनर तले आर एस एस,हिन्दू जागरण मंच, वजरंगदल, वीरागना वाहिनी, नरसेवा ग्रुप, भाजपा के कार्यकर्ता कलश यात्रा मे शामिल रहे नगर के लोग स्टेसन के पास भारत माता मन्दिर पर सभी नगरवासी एकत्र हुए और ओम पल्लिक स्कूल के प्रबन्धक अनूप गुप्ता अपने विधालय के बच्चो को भगवान राम के स्वरूपो सहित झांकी कलश यात्रा मे सामिल की कार्यक्रम को संघ के विभाग कार्य वाह सुरेश शर्मा व जिला संघ चालक डॉ महेश चौधरी आदि के साथ ऑवला सांसद धर्मेद कश्यप एमएलसी कु० महराज सिंह क्षेत्रीय विधायक डॉ श्यामविहारी लाल ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वारे मे सभी को बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है।

इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेंगे और 22 जनवरी को सभी हिन्दू लोग अपने घर को दिपावली की तरह दीपको से सजायेंगे। कलश यात्रा मे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह राणा,अनिल प्रताप सिंह , अमित पांडे बबलू ,आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप , ब्रह्ममेद्र मिश्रा ,अभिमन्यु सिंह ,संजय सिंह चौहान , ओमवीर सिंह गुर्जर ,हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान , शिव कुमार भाटी नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सत्यपाल सिंह यादव , पुत्तू लाल,मोहित शर्मा ,आर पी शर्मा, जबर सिंह , ब्लाक अध्यक्ष राकेश शंखधार , शिवम शर्मा , विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ,हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मीना शर्मा , जिला उपाध्यक्ष संगीता कश्यप,नगर अध्यक्ष पूनम गुत्ता, दिपाली शर्मा, प्रीति शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, भुवनेश्वर सिंह, रवि कुमार, आदि रहे।

ग्रिटिंग कार्ड बहा रहा अपनी बदहाली पर आसूं

कभी समय हमारा भी था, जमाने में ग्रिटिंग कार्ड देने की परम्परा हो रही है समाप्त।
जो बीत गये वह दिन दुबारा नही आते कह रहे है ग्रीटिग कार्ड ।

देवरनियाँ। एक जमाना था जब नववर्ष एवं त्योहार के उपलक्ष्य मे अथवा विशेष अवसरों पर लोगो को बधाई देने के लिए ग्रिटिंग कार्डो कि खरीदारी कर उन्हे डाक के माध्यम से भेजकर शुभकामना संदेश देते थे। नववर्ष, दीपावली क्रिसमस डे आदि का आगाज होने से पूर्व ही बाजार ग्रिटिंग कार्डो से सजने लगते थे। लोग कई कई दिन पहले से ही ग्रिटिंग कार्डो की खरीदारी करने मे लग जाया करते थे, और उनकी कोशिश यही रहा करती थी कि उनकी ओर से भेजे गए ग्रिटिंग कार्ड के माध्यम से भेजे गए संदेश समय रहते अपने गंतव्य तक पहुंच जाये।

हालांकि बदलते जमाने के साथ- साथ कागज़ पर तैयार किये गये ग्रिटिंग कार्ड भेजना अब यादगार बनकर ही रह गया है । वर्तमान समय मे सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक-दूसरे को नववर्ष अथवा तयोहारो की बधाई संदेश देते है। शायद यही वजह है कि पहले कि तरह अब बाजारो मे ग्रिटिंग कार्डो को बिक्री के लिए सजाने का प्रचलन भी अब लुप्त होता जा रहा है । किसी जमाने का हीरो ग्रिटिंग कार्ड आज अपनी बदहाली पर आसूं बहाने लगा है।

कुछ बर्ष पूर्व देखा जाता था कि नववर्ष,दीपावली क्रिसमस डे आदि अवसर आने से पूर्व बाजार सुन्दर सुन्दर ग्रिटिंग कार्ड से सजने लगते थे!दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकान पर अच्छे शब्दो से लिखी इबारतों और चित्रो वाले ग्रिटिंग कार्ड अपनी दुकान के सामने लगाया करते थे तयोहारो व नववर्ष की बधाई देने के लिए ग्रिटिंग कार्ड का ही प्रयोग किया करते थे । इतना ही नही लोग दूर दराज़ मे रहने वाले अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियो आदि को डाक द्वारा ग्रिटिंग कार्ड भिजवाते थे और कार्ड पाने वाले भी अपने रिश्तेदारो एवं मित्रों के द्वारा भेजे गए शुभ संदेश पाकर काफी खुश हुआ करते थे। समय के बदलते परिवेश मे प्रेमियो और मित्रों के बीच ग्रिटिंग कार्ड का स्थान अन्य उपहारों ने लेना शुरू कर दिया है, और ग्रिटिंग कार्ड पुराने जमाने कि यादें बनकर रह गये।

नववर्ष आदि तयोहारो के मौके पर कभी बाजारो की रौनक बने रहकर खुद पर इठलाने वाले ग्रिटिंग कार्ड वर्तमान मे अपनी बदहाली पर आसूं बहाते दिखाई दे रहे है। कल तक जिन अलग अलग दुकानो पर पसंद करने की होड रहती थी आज कोई उन ग्रिटिंग कार्डो को पूछने वाला नही है । आज के समय मे शायद ही कोई ग्रिटिंग कार्ड का प्रयोग करता हो नही तो ये प्रचलन धीरे- धीरे समाप्त ही होता जा रहा है ।

थाना आंवला के सामने हो रहे अवैध निर्माण पर पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के अधिकरिओ से की शिकायत



आंवला। आज आंवला मे थाने के सामने हो रहे स. पा. पदाधिकारी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को रूकवाने हेतु आंवला के पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के के जे. ई.नीरज शर्मा और ए. ई. सलमान खान व अन्य अधिकारियों से शिकायत कर इस पर रोक लगवाने और इसको तुडवाने हेतु प्राथना पत्र दिया।

आज सुबह 11 बज़े अवैध निर्माण के स्वामी अवनीश तिवारी ने स्वयं अपनी लेबर लगाकर अवैध निर्माण को तुडवाया। तथा उस समय लोक निर्माण विभाग के पदाघिकारी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अगम मौर्य , जीरज् यादव, रहीस अहमद मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली , हाज़ी आफताब अली, आदि मौजूद रहे।

नारायन नगला रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत


बहेड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे बाईपास रोड के समीप नारायन नगला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक लोधीपुर वार्ड 2 बहेड़ी निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ 35 वर्ष एक दिन पहले अपने गांव बल्ली गया था ज़ब आज सुबह अकेले बाइक से अपने घर लोधीपुर आ रहा था तभी नारायन नगला रोड पर मोहम्मदपुर चौराहे के निकट नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से युवक को बहेड़ी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक मुनीश गंगवार को मृतक बताया जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए बरेली रेफर कर दिया।