Category Archives: Misc

नारायन नगला रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत


बहेड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे बाईपास रोड के समीप नारायन नगला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक लोधीपुर वार्ड 2 बहेड़ी निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ 35 वर्ष एक दिन पहले अपने गांव बल्ली गया था ज़ब आज सुबह अकेले बाइक से अपने घर लोधीपुर आ रहा था तभी नारायन नगला रोड पर मोहम्मदपुर चौराहे के निकट नहर की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से युवक को बहेड़ी सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक मुनीश गंगवार को मृतक बताया जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए बरेली रेफर कर दिया।

बहेड़ी में सभासद ओमप्रकाश ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े

बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सर्दी को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार उर्फ़ गवडू ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े। इन दिनों पढ़ रही सर्दी को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सभासद ओमप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव रखने के उद्देश्य से गर्म कपड़े वितरित किए।

गरम कपड़े मिलने के बाद कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। अब सर्दी के समय इन गर्म कपड़ों को पहनकर सफाई कर्मी सर्दी से बचे रहेंगे। इस दौरान जाजू नागर वार्ड नम्बर एक के तमाम गणमान लोग मौजूद रहे

सभासद की इस पहल को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक के लोगों ने देखते हुए सरहाना की वहीं कई जिम्मेदार लोगों ने इस पहल को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार ऊर्फ गबडू के इस कार्य को अच्छी पहल बताया।