Category Archives: National

चक रोड पर अंतिम संस्कार करने को मजबूर

सीबीगंज (बरेली)। चकरोड पर अंतिम संस्कार की घटना को देखकर सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई है. बरेली के शेरगढ़ ब्लॉक के नगरिया खुर्द गांव की कहानी भी कुछ ऐसी ही नजर आती है। यहां गांव के लोग इस कदर बेबस हैं कि अगर उनके घर के किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम भी नसीब नहीं होता। मजबूरन व्यक्ति के पार्थिव शरीर को अपने खेत या चकरोड पर ही रखकर अंतिम संस्कार करना होता है। हालांकि प्रदेश में कई ऐसी सरकारें आई जो सिर्फ विकास के ढोल पीट कर चली गईं, और उनके बाद जो सरकार आई उसने भी विकास का ढोल पीटना शुरू कर दिया।

पिछली सरकारों को असंवेदनशील और खुद को अति संवेदनशील बताने वाली यह सरकारें आखिर दिखाना क्या चाहती हैं। समझ से परे ही नजर आता है। मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन का मुंह ताक रहे शेरगढ़ ब्लॉक के नगरिया खुर्द गांव में हैरान कर देने वाले इस मामले ने सिस्टम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है।


सीबीगंज क्षेत्र के भी दो गांव चन्दपुर काजियान, चन्दपुर जोगियान ऐसे हैं जहां पर ग्राम सभा की जमीन होने के बाबजूद शमशान घाट नहीं है। यहां पर भी लोग चकरोड या अपने निजी खेत में ही अपने परिजनों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करते देखे जाते हैं। इन ग्राम सभा की जमीनों पर समुदाय विशेष का कब्जा बताया जाता है. जिसको आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है। इन गांवों के हालात आज भी जस के तस हैं।

यहां अंतिम यात्रा भी मजबूरियां भरी है। भले ही योगी सरकार प्रदेश में तमाम मूलभूत सुविधाएं होने का दावा करती हों लेकिन सच्चाई तो ये है कि यहां मरने के बाद शव को जलाने के लिए श्मशान घाट भी नहीं है। खुले आसमान के नीचे चकरोड पर दाह संस्कार करते दिख रहे ये लोग किसी दुर्गम क्षेत्र के नहीं वरन बरेली के शेरगढ़ ब्लॉक के ग्राम नगरिया खुर्द के है। यह ग्राम कहने में तो एक अच्छे गांव की श्रेणी में आता है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। इस गांव में ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध है लेकिन उस पर एक समुदाय के व्यक्ति का सालों से कब्जा है और ग्राम प्रधान भी उसी समुदाय से आते हैं. लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान और कब्जेदार एक ही समुदाय के होने के कारण ग्राम सभा की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो पा रही है और न ही गाँव में शमशान घाट बन पा रहा है इसलिए मजबूरी बस चकरोड पर ही अंतिम संस्कार किए जाते हैं।

कब मिलेगी राख से मुक्ति, क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त

सीबीगंज (बरेली)। बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) के बॉयलर से निकलने वाले धुएं के साथ भूसी की राख ने क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार कर रखा है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने पर्यावरण मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी शिकायत भी दर्ज की थी। जिसके बाद पर्यावरण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर अपनी जांच की थी। जांच को दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी हालातो में कोई सुधार होता नही दिखाई दे रहा।

पर्यावरण अभियंता जितेंद्र लाल व उनके सहयोगी सुनील कुमार और सुनील सिंह चौहान ने सीबीगंज क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की छतों का निरीक्षण भी किया था जहां पर जांच करने आए अधिकारियों को लोगों द्वारा बताए गए तथ्यों में सच्चाई नजर आई थी। जांच अधिकारियों ने लोगों की छतों पर पड़ी राख की वीडियोग्राफी और बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) फैक्ट्री की मशीनों और चिमनी आदि की भी वीडियोग्राफी कर ली थी जो शासन को भेजी गई है लेकिन रिपोर्ट अभी तक पर्यावरण विभाग तक अभी आ सकी है या नही, इसको तो पर्यावरण विभाग ही बेहतर जानता होगा।

आपको बता दें कि इस राख की वजह से क्षेत्र की जनता का जीना दुश्वार है। बी एल एग्रो (बैल कोहलू) फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाले धुएं के साथ बॉयलर में जलने वाली भूसी की राख हवा की दिशा के अनुरूप क्षेत्र के लोगों की छतों पर जा गिरती है। जिससे क्षेत्र की जनता का बुरा हाल है, अब तो ये राख क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी, सनौआ सनईया रानी, पस्तौर, सरनिया, हैदराबाद उर्फ खडौआ तक पहुँचने लगी है, सोमवार को धूप निकलने के कारण जंहा क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली, लोगों ने अपनी छत पर धूप सेकने का मन बनाया लेकिन इस रख के कारण वहां भी लोग नहीं बैठ सके। लोग फैक्ट्री प्रशासन, के साथ जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई पर्यावरण विभाग की टीम को भी कोसते हुए नजर आए, इस राख को लेकर सीबीगंज कस्वा क्षेत्र के रहने वाले ज्ञानपाल सिंह का कहना हैं कि पर्यावरण विभाग द्वारा जो टीम भेजी गई थी यदि उस टीम द्वारा फैक्टरी प्रशासन को कठोर चेतावनी दी जाती और जिला प्रशासन की ताकत का एहसास कराया जाता है तो यह राख कब की बन्द हो चुकी होती।

फैक्ट्री प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार तक नहीं है और न ही इस राख के मामले में कोई सुधार कर रही हैं। इसी प्रकरण को लेकर स्थानीय पार्षद रचित गुप्ता, राजन श्रीवास्तव का एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मिल चुके हैं और अपनी समस्या उनके समक्ष रख चुके हैं वही इसी मामले पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाखा सीबीगंज के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर उदित पवार को भी दिया जा चुका है। जिसके बाद पर्यावरण विभाग में कुछ हरकत देखी गई थी और विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) फैक्ट्री की वीडियोग्राफी भी की थी। पर्यावरण विभाग द्वारा जो जांच की गई थी। उसे शासन को भेज दिया गया है, ऐसा बताया जा रहा है।

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर पर्यावरण विभाग के कुछ अधिकारियों का कहना था कि जल आकाश और बीएल एग्रो फैक्ट्री की चिमनियों के उच्चीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जैसे ही उच्चीकरण का प्रस्ताव विभाग को प्राप्त होगा. विभाग शासन स्तर पर कार्रवाई कर प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का कार्य करेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से बड़ी महंगाई,बरेली में पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर

बरेली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से अचानक बड़ी महँगाई की मार। बरेली डेलापीर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जब हमारा एक संवाददाता पेट्रोल भरवाने पहुँचा तो उसे पेट्रोल 160 रुपये प्रति लीटर बताया गया तो कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
अगर इसी प्रकार हड़ताल जारी रही तो महँगाई बढ़ेगी क्योंकि ट्रांसपोर्ट न होने के कारण आयात निर्यात नही होगा और इस महगांई की मार निचले तबके के लोगों को झेलनी पड़ेगी।
पेट्रोल के साथ साथ सब्जियों पर भी ये मार देखने को मिल रही है, प्याज़ 60 रुपये से 25 रुपये किलो पहुँचा ही था कि फिर से अचानक हुई हड़ताल से 40 रुपये किलो पहुँच गया तथा हरी सब्जियों के दामों में भी इज़ाफा हुआ है।
यातायात आवागमन के किराये में भी दोगुने का इज़ाफा हो गया है अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर लॉकडाउन जैसी महंगाई की स्थिति बन जायेगी जोकि जनमानस के घरेलू बजट पर एक प्रहार से कम नही होगा।

हिट एंड रन के विरोध में रोडवेज और ट्रक चालकों की हड़ताल, जनता बेहाल

बरेली। हिट एंड रन के विरोध में नए साल के पहले दिन सोमवार को रोडवेज और ट्रक चालकों ने हिट एंड रन के विरोध में हड़ताल कर दी। नए कानून का विरोध करते हुए बसें खड़ी कर दी। इस कारण माल व यात्री अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सके।

रोडवेज स्टैंड से मायूस होकर लौट रेलवे स्टेशन की ओर चले गए।भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जगह-जगह इस नए कानून के विरोध में चक्का जाम हो रहा है। वहीं बरेली में भी वाहन चालकों की हड़ताल से हाहाकार मच गया है। नया कानून लागू होने से वाहन चालकों ने इसके विरोध में हड़ताल की है। जिस कारण यातायात पुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चालकों ने बताया कि अगर घर में कोई अकेला कमाने वाला है। अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसके घर का जीवन यापन कैसे होगा। सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए। चालकों ने बताया कि नियम इतना कठोर न हो कि किसी चालक या उसके परिवार को परेशानी न आए। यात्रियों ने बताया कि काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री निशू ने बताया कि उन्हें मुरादाबाद जाना है।

वह रोडवेज स्टैंड पहुंची तब उन्हें जानकारी हुई कि बस नहीं चल रही है। अब वह ट्रेन से जाएंगी। सतीश ने बताया कि उन्हें देहरादून जाना है। चालकों की हड़ताल के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। वह ट्रेन से जाएंगे। परिचालक राघवेंद्र ने बताया कि नए कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे है। तीन जनवरी तक विरोध पर रहेंगे।
 

अवैध खनन के खिलाफ बाबा ने खोला मोर्चा, दूध फैक्ट्री के सामने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

आंवला। अवैध खनन के खिलाफ योगी बाबा ने खोला मोर्चा, दूध की फैक्ट्री के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बाबा ने अवैध खनन करने वालों पर आरोप लगाया है कि यह लोग बिना परमिशन अवैध खनन कर रहे हैं इससे पहले इस संबंध में 29-12-2023 को तहसीलदार आवला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी और तीन दिन का समय दिया था अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के उपरांत आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूध फैक्ट्री के मैनेजर अनमोल शर्मा ने बताया बाबा जी का धरना अवैध खनन के खिलाफ है हमारी कम्पनी में सभी कार्य नियम अनुसार ही होते हैं हमें जितनी भी मिट्टी की जरूरत होती है उसकी परमिशन लेकर ही मिट्टी लेते हैं।

आज समस्त मोटर वाहनो की रही हड़ताल यात्री हुए परेशान



आँवला। आज अचानक हुई मोटर वाहनो की हडताल की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आंवला पुरेना बस स्टैंड तिराहे से बरेली बदायू दिल्ली रामपुर चंदोसी आदि स्थानों पर जाने वाली प्राईवेट बसो नगर निगम और रोडवेज बसो के अलावा टैम्पो आदि का आवागमन व संचालन अनिशचित काल के लिए रोक दिया गया। जब से इस नये कानून व नियमों का पता चला कि यदि किसी भी वाहन चालक से एक्सीडेंट के दौरान किसी की मृत्यु होती है तो ड्राइवर पर 10 लाख का जुर्माना और दस साल की सजा होगी तब से ही बस यूनियन के अध्यक्ष व अन्य सदस्यो ने तहसील पर इस कानून को हटाने हेतु पर दर्शन किया और कहा कोई ड्राईवर जान बूझकर किसी का एक्सीडेंट नही करता उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इस कानून को बदला नही जायेगा कोई वाहन नही चलेगा।

भीषण ठंड को देखते हुए आंवला तहसील परीसर मे निर्धनों को बाटे गये कम्बल


आंवला। आज तहसील परीसर मे उप-जिलाअधिकारी की देख रेख मे गाँव से आई बुजुर्ग और निर्धन महिलाओं को लगभग सौ कम्बल वितरण किये गए इसके तदोपरांत जिन महिलाओं को कम्बल नही मिल पाये उनको आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सरकार द्वारा कम्बलो को भेजा जायेगा तथा ग्राम सचिवों और प्रधान द्वारा अवगत कराया जायेगा ।

नव वर्ष 2024 के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह


बरखेड़ा। नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक जनवरी को बरखेड़ा पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद अहमद (पूर्व सैनिक)को संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद पूर्व सैनिक ने पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित किया इस मौके पर संगठन के संरक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना,मोहम्मद सादिक ,अध्यक्ष मो0 इसरार, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रभाकर,हरीओम वर्मा,महामंत्री पवन सक्सेना,संगठन मंत्री मो0 जैनुल,सह संगठन मंत्री रूपकिशोर जोशी मंत्री अवध किशोर सक्सेना,कोषाध्यक्ष मनोज सक्सेना, मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार,सह मीडिया प्रभारी सेठ अनस,बिधिक सलाहकार अवधेश गुप्ता,सदस्य मुकेश गुप्ता,जगदीश कुमार,राहुल शर्मा,रामपाल, वैभव गुप्ता,मैजूद रहे।

जिलाधिकारी की पहल पर पहले सोमवार को रामगंगा घाट पर किया गया आरती का आयोजन

वन राज्यमंत्री एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा रहे शामिल

बरेली। वर्ष पहले माह के पहले सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर सायं लगभग छह बजे गंगा आरती कराई गयी। गंगा आरती कराए जाने के लिए जो भी संस्था या इंडस्ट्री प्रायोजक बनेगी उसका फोटो बैनर पर लगाया जाएगा इस क्रम राष्टीय जागरण युवा मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके संरक्षक अमित भारद्वाज,अध्यक्ष राजू उपाध्याय जिला गंगा समिति कमेटी और जिलाधिकारी की पहल पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा शामिल सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी भी आरती में आरती में मौजूद रहे।

चौबारी में बनाए जा रहे अंत्येष्टि स्थल के लिए चिन्हित भूमि की पैमाइश कराकर निर्माण कराने के निर्देश भी दिए हैं।आरती को लेकर शाम को ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। गंगा किनारे एक कैंप भी लगाया गया।

यहां आयोजक और जिला गंगा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। गंगा किनारे दीप जलाए गए। इस दौरान लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बीते दिनों हुई जिला गंगा समिति की बैठक में हर सोमवार को रामगंगा आरती करने की पहल की थी।

सहारनपुर से आयोध्या को पैदल निकले दो राम भक्त

सीबीगंज (बरेली)। 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए सहारनपुर से चलकर अयोध्या, राम मंदिर तक का सफर पैदल ही तय करते हुए सहारनपुर से दो राम भक्त 22 दिसंबर को निकल चुके थे जिन्होंने सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार को लगभग 2 बजे प्रवेश किया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारी को लेकर हर एक राम भक्त अपने-अपने तरीके से अयोध्या पहुंचने का प्रयत्न कर रहा है इसी को लेकर सहारनपुर से निकले इन दो युवकों ने पदयात्रा को ही अपना मार्ग मान लिया।भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 16 जनवरी से बालरूप के अधिवास का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा, जो कि प्राण प्रतिष्ठा का पहला कार्यक्रम है. फिर 17 जनवरी को रामलला के बालरूप को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा. जिसके बाद 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ हो जायेगी और 19 जनवरी को यज्ञ अग्नि की स्थापना की जाएगी. 20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू नदी के जल से 81 कलश से साफ करने के बाद वास्तु की पूजा होगी. 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों के 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. आखिर में 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे. देश-विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सहारनपुर से प्रिंस कपिल और उनके साथी आर्यन शर्मा भगवान राम की ध्वजा लिए पैदल राम मय होकर यात्रा को जय श्री राम का नाम लेते हुए कदम कदम बढाते जा रहे हैं सीबीगंज क्षेत्र में जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया आज 11 दिन हो चुके हैं और हम 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। इतने लंबे सफर पर निकले प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा के चेहरे पर कोई थकान नहीं दिख रही थी उनका कहना था यह यात्रा करने के लिए भगवान राम स्वयं उन्हें प्रेरित कर रहे हैं हमारा एक-एक कदम उनके नाम से ही आगे बढ़ रहा है। प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा को पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका भगवान राम ही दिलवाएंगे.

ट्रक चालको ने किया नए कानून का विरोध

सीबीगंज (बरेली)। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है। नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक चालकों ने सीबीगंज थाना क्षेत्र में तीन जगह चक्का जाम करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सजगता के चलते ट्रक चालक जाम लगाने में कामयाब नहीं हो सके।

ये भी पढ़े : Click here

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है। कानून संशोधन के विरोध में शनिवार से ही ड्राइवरों ने यूपी में चक्का जाम करना शुरू कर दिया था। विरोध तेज होने की स्थिति में इसका सीधा असर रोड सप्लाई चेन पर होगा। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की सप्लाई बाधित होने की संभावना जताई जा रही है. और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी रुक सकती है, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी भी हो सकती है। नए कानून के विरोध में ट्रक चालक जगह जगह जाम लगाकर अपना विरोध जाता रहे हैं. इसी क्रम में ट्रक चालकों द्वारा लगभग 10 बजे सीबीगंज स्थित पस्तौर मोड पर जाम लगाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने पहुंचकर ट्रक चालकों को समझा बुझाकर वहां से से सभी को रवाना कर दिया. इसके बाद परसा खेड़ा स्थित एक फार्म हाउस के सामने भी जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस की सतर्कता के चलते ट्रक चालक वहाँ भी कामयाब नहीं हो सके. तो सभी ट्रक चालक इकट्ठे होकर झुमका चौराहे पर 11 बजे जाम लगाने लगे। चौकी इंचार्ज परसा खेड़ा संदेश यादव को जैसे ही जाम लगने की जानकारी हुई उन्होंने पुलिस बल के साथ झुमका चौराहे पर पहुंचकर बड़ी ही सूझबूझ से ट्रक चालकों को समझा वुझाकर वहाँ से रवाना कर दिया।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कम्बल वितरित किए

सीबीगंज (बरेली)। सर्दी के मौसम में ठंड से निराश्रितों और राहगीरों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर से अलाव जलने शुरू हो जाते रहे हैं। लेकिन इस बार न तो नगरीय क्षेत्र में और न ही ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कुछ होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ठंड के इस प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार व उनके अग्रजभाई एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा सीबीगंज क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में कंबल वितरित किये गए।

इस कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, राजन श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश लोधी पूरनलाल लोधी रवि गुप्ता मनोज सक्सेना निसू सक्सेना राजेश कुमार राय अजय कुमार मौर्य के साथ अन्य लोगों के सहयोग से विधवा, और दिव्यांग महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना द्वारा 200 सी बी गंज मे महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। वही वन मंत्री के द्वारा सीबीगंज क्षेत्र की सर्वोदय नगर कॉलोनी में भी 100 कंबल वितरण किए गए।

क्षेत्रीय पार्षद वेदराम मौर्य गिरीश चंद्र शर्मा हरिशंकर गंगवार चंद्र प्रकाश के सहयोग से यह कंबल वितरित किए गए. कम्बल पाने वाली महिलाओं ने जंहा एक तरफ शहर विधायक की इस पहल की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की आम जनता ने प्रशासन को द्वारा अलाव की व्यवस्था कराने की शहर विधायक से अपील की, क्योंकि आम जन मानस का कहना था कि इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव की लकड़ी का इंतजाम किया है और न ही कम्बल का। आप के द्वारा गरीबों के लिए कम्बल वितरण किया गया है निः संदेह वो सराहनीय है लेकिन योगी राज में प्रशासन की कार्य शैली पर भी आप की नजर होनी चाहिए। इसलिए आप से आग्रह है कि इस कड़ाके की ठंड में अलावा की व्यवस्था जल्द से जल्द करवा दीजिये जो हर वर्ष दिसंबर माह के शुरू होते ही किया जाता रहा है। फिल्हाल वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार की इस पहल पर को खलीलपुर की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया है।

मसीही कलीसिया चर्च में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, वर्ष 2024 प्रार्थनाओं का वर्ष : रेव्ह. संजय पॉल

बरेली। इज़्ज़तनगर क्षेत्र में स्थित मसीही कलीसिया चर्च में वर्ष 2023 के अन्तिम दिन रेव्ह. संजय पॉल ने छोटे बच्चों को गिफ़्ट देकर 2023 के अन्तिम दिन पूरे वर्ष में परमेश्वर के किये हुए कार्यों व उसकी दया के लिए धन्यवाद दिया और नववर्ष 2024 को प्रार्थनाओं का वर्ष बताया और देशहित के लिए प्रार्थना कर सबको आशीष दी। आज के दिन पास्टर जॉनसन, पास्टर रविन्द्र, पास्टर मुकेश आदि मौजूद रहे।


चर्च प्रांगण में ही मसीही कलीसिया चर्च की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन भाई सोनू ने किया, जिसमें बोरी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सा-कस्सी, ब्लाइंड फोल्ड आदि खेलों का आयोजन किया गया।


खेलकूद में बच्चों व वयस्कों सभी ने हिस्सा लिया, जीतने वालों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात सामुहिक भोज, चाय आदि की व्यवस्था भी कलीसिया की तरफ सी की गई।


खेलकूद प्रतियोगिता में प्रिंस, जैफ, रेव्ह. संजय पॉल, मंतशा, मुन्नी आंटी, रिनी, अनिल कुमार, पूनम, ज़िदान, गैवी, शालू आदि विजेता रहे। रेव्ह. संजय पॉल ने सभी के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद दिया तथा समाज व देशहित के लिए दुआएं की व आराधना का संचालन पास्टर मुकेश ने किया।

सीबीगंज इंटर कॉलेज मे संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है 30 दिसम्बर

सीबीगंज/बरेली। 30 दिसंबर का दिन सीबीगंज इण्टर कॉलेज के लिए खास रहा इस दिन को विद्यालय के संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी संस्थापक दिवस को वार्षिकोत्सव समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय की नींव 1912 में रखी गई थी। विद्यालय के संस्थापक महान समाजसेवी डॉक्टर श्यामस्वरूप “सत्यव्रत” ने निस्वार्थ भाव से इस क्षेत्र की गरीब और मजलूम जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की। डॉक्टर श्यामस्वरूप “सत्यव्रत” के द्वारा बरेली में चार विद्यालयों की स्थापना की गई थी जिसमें सीबीगंज इण्टर कॉलेज, एस वी इंटर कॉलेज, स्त्री सुधार कन्या इंटर कॉलेज एवं सिटी सब्जी मंडी स्थित महात्मा गांधी हायर सेकंडरी विद्यालय शामिल हैं। डॉ श्याम स्वरूप “सत्यव्रत” पेशे से एक डॉक्टर थे और निस्वार्थ भाव से गरीबों और मजलूमों को निशुल्क दवाइयां वितरित करते थे।

वर्तमान में उनके पौत्र कर्नल अभय स्वरूप एवं पौत्रवधु मधुलिका स्वरूप इन चारों विद्यालयों का संचालन कार्य देख रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता श्यामवीर ने डॉ श्याम स्वरूप ‘सत्यव्रत’ के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि यह लंबे समय से कहा और माना जाता रहा है कि किसी भी महान कार्य को करने के लिए सही बुनियाद का होना बहुत जरूरी है। यह वास्तव में वह मंच बनाता है जिस पर भविष्य टिका होता है बरेली शहर में चार विद्यालयों की उस समय स्थापना करना जब शिक्षा की जरूरत सबसे अधिक थी अपने आप में डॉक्टर साहब की बड़ी उपलब्धि रही। और उन्होंने हमें एक ऐसा मंच तैयार करके दिया जो लंबे समय तक जीवंत रूप में खड़ा रहेगा। इन विद्यालयों से पढ़ कर निकले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की स्काउट गाइड टीम द्वारा जनपद स्तरीय रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थापक दिवस के अवसर पर अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के निर्धन छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से स्वेटर प्रदान किए गए।


साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।

विधायक ने शाही मिर्जापुर मार्ग का फीता काटकर किया शिलान्यास

मीरगंज। शाही से मिर्जापुर मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था विधायक डॉ. डी.सी.वर्मा ने शासन में जोरदार पैरवी की जिसके कारण क्षेत्र की जनता को सड़क की सौगात मिल पाई है सड़क लगभग चौबीस करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी अटामांडा -धौराटांडा से शाही मिर्जापुर तक लगभग लंबाई साढ़े सात किलोमीटर निर्माण किया जाएगा शिलान्यास के दौरान क्षेत्रीय सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार, नगर पंचायत शाही के अध्यक्ष वीरपाल मौर्य, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एसके पचौरी की उपस्थिति में किया गया शाही नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार,विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा ने फीता काटकर किया शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया नगर पंचायत कार्यालय लगभग नववे लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सुमित शर्मा, अनुरोध सिंह,प्रिया रस्तोगी, सदस्य जिला पंचायत ममता गंगवार, वैभव सिंह, वेदपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदेश रस्तोगी, मनोज गंगवार व कैलाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्राम जहुरगंज में होलिका दहन की भूमि पर कब्जा कर किया अवैध निर्माण


बहेड़ी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जहुरगंज में होलिका दहन की भूमि पर कब्ज़ा कर किया अवैध निर्माण, ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई भी कार्यवाही।

जानकारी के मुताबिक बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव जहुरगंज में ग्रामीणों ने बताया कि होलिका दहन की भूमि पर गांव के ही लक्ष्मन प्रसाद पुत्र रोशन लाल, सुरेंद्र पाल पुत्र रोशन लाल, नरेंद्र पाल पुत्र जीवन लाल के द्वारा कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा बीते तीन-चार महीने से करने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी ग्राम वासियों ने जाकर शिकायत की फिर भी शासन व प्रशासन के कान में जूँ तक नहीं रेंगी और आखिरकार उक्त लोगों द्वारा होलिका दहन की भूमि पर कब्जा करने के बाद निर्माण को पूरा कर लिया गया शासन व प्रशासन पूरी तरह से मौन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राजपुर कला में संपन्न हुआ कार्यक्रम

आंवला/राजपुर कला। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राजपुर कला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही है योजना के बारे में जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने लोगों से रूबरू होकर विस्तार से जानकारी दी, पीएम आवास योजना के भी लाभार्थियों को चाबी दी गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पशुधन एवं अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रचलित कर बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की ओर से गांव-गांव में पहुंच रही है इसमें सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मोदी जी की सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और किन-किन लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, मोदी जी का सपना है पिछले 9 साल से 2047 तक भाजपा को भारत को विकसित भारत बनाना है और उन्होंने कहा मैं पशुधन विभाग का मंत्री हूं यहां जितने भी हमारे बहन भाई बुजुर्ग बैठे हैं, हम लोग खेती करने वाले किसान हैं और खेतों में हम लोग खेती रासायनिक उर्वरक कीटनाशक दवा लगाकर अनाज पैदा कर रहे हैं जिससे हमारे समाज में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार हो रहे है इसलिए हम लोगों को गौ पालन करना चाहिए, गौ पालन के लिए सरकार प्रतिदिन ₹50 देती है, गाय के दूध से तैयार उत्पादकों का बाजार में अच्छा मूल्य मिलता है गोमूत्र और गोबर से भी कई तरह से उत्पाद तैयार किए जा सकता है और किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और अपने खेतों में देसी गोबर खाद का प्रयोग करें, उन्होंने गायों का ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व बताया पशुओं को ना छोड़ने की अपील की, सरकार गायों की नस्ल सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है अगर कोई किसान अच्छी नस्ल की गाय बाहर से लाता है उसे एक गाय पर 40000 का अनुदान, दो गाय पर 80000 का अनुदान दिया जाएगा, हमारी सरकार अच्छी नस्ल की गाय के लिए निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कर रही है, प्रत्येक विभाग का अलग-अलग जन समस्या सुनने के लिए काउंटर लगे होने से अधिकारियों का कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए। इस बार आप लोगों को छोड़ रहा हूं अगर आप लोगों ने गांव-गांव जाकर ठीक से लोगों के मोदी जी की योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी और उसका लाभ नहीं पहुंचा तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


विशेष अतिथि मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा अखिलेश बाबू कहते हैं जाति की जनगणना होनी चाहिए, जबकि गरीब की जनगणना होनी चाहिए, वह किसी भी जाति का व्यक्ति क्यों ना हो, हमारे देश में 140 करोड लोगों की बात मोदी जी करते हैं इसलिए हम सभी को 2024 में फिर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का आवाहन करता हूं, सरकार की चल रही कार्य योजनाओं को जन-जन तक आप सभी लोग पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में पीएम आवास की चाबी—माधव शर्मा, टेकचंद मौर्य, यामीन, शमीम बानो, चार लोगों को दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश गुप्ता ने की।


कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन त्यागी, विद्यालय प्रबंधक प्रवीन सक्सेना, समाजसेवी अखिल सक्सेना, खंड विकास अधिकारी विजय आनंद, एडीओ पंचायत अभय आर्य, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वैभव राठौर, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ वंदना शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी नरेश चंद्र शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी अरुण तिवारी, कृषि विभाग सुरेंद्र कुमार गंगवार, ग्राम पंचायत अधिकारी रूप राम गौतम, ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, ग्राम पंचायत सहायक अमन महेश्वरी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर वर्मा, प्रेम शंकर सक्सेना, अरविंद वर्मा, प्रधान यशपाल सिंह, डॉ राम जीत यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, साधन सहकारी समिति बड़ागांव सभापति जितेंद्र पाल सिंह यादव, शोभाराम शर्मा, रितेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


ग्राम अनुरुद्धपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ, वहां भी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी, इस दौरान वहां 12 लोगों को पीएम आवास की चाबियां दी गई, वहां अभी भी लोकतंत्र घूंघट में नजर आया, वहां की प्रधान रचना देवी घूंघट में नजर आई उनसे ग्राम विकास की पत्रकारों ने जानकारी हासिल करनी चाहिए तो वह अपने पति को जानकारी होने की बात कही – इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनोद व्यास अधिकारी मौजूद रहे।