Category Archives: Politics

बरेली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण होगा कल, भव्य समारोह की तैयारियां पूरी

अध्यक्ष मनोज हरित व सचिव वीपी ध्यानी की टीम संभालेगी कामकाज

बरेली। बरेली बार एसोसियेशन का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर इस बार भव्य तैयारियां की गई हैं। समारोह एक बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) होंगे। जनपद न्यायाधीश बार अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत पूरी टीम को शपथ ग्रहण करायेंगे।


बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह को तीन जनवरी को करने का फैसला किया गया है। जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव समेत सभी पदाधिकारियों व प्रबंध कार्यकारिणी को शपथ दिलायेंगे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व समाज के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।


बार सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन मोहम्मद नसीम सैफी, प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ के सदस्य प्रदीप कुमार यादव, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्या, अमित सक्सेना बिंदु, फिरोज मोहम्मद, प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ के सदस्य प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान, कविता सक्सेना, पुनीत कुमार आर्या, अमन अवस्थी, अमित कश्यप शपथ ग्रहण करेंगे।


पहली बार बार अध्यक्ष का चुनाव लड़कर रिकार्ड वोटों से जीते नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता व सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश श्री नानक चंद हरित जी की प्रेरणा से उन्होंने यह चुनाव लड़ा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल पर परखा। उनके साथ कार्यक्रम की तैयारियों में अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वीके कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की पहल पर पहले सोमवार को रामगंगा घाट पर किया गया आरती का आयोजन

वन राज्यमंत्री एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा रहे शामिल

बरेली। वर्ष पहले माह के पहले सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर सायं लगभग छह बजे गंगा आरती कराई गयी। गंगा आरती कराए जाने के लिए जो भी संस्था या इंडस्ट्री प्रायोजक बनेगी उसका फोटो बैनर पर लगाया जाएगा इस क्रम राष्टीय जागरण युवा मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके संरक्षक अमित भारद्वाज,अध्यक्ष राजू उपाध्याय जिला गंगा समिति कमेटी और जिलाधिकारी की पहल पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा शामिल सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी भी आरती में आरती में मौजूद रहे।

चौबारी में बनाए जा रहे अंत्येष्टि स्थल के लिए चिन्हित भूमि की पैमाइश कराकर निर्माण कराने के निर्देश भी दिए हैं।आरती को लेकर शाम को ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। गंगा किनारे एक कैंप भी लगाया गया।

यहां आयोजक और जिला गंगा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। गंगा किनारे दीप जलाए गए। इस दौरान लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बीते दिनों हुई जिला गंगा समिति की बैठक में हर सोमवार को रामगंगा आरती करने की पहल की थी।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कम्बल वितरित किए

सीबीगंज (बरेली)। सर्दी के मौसम में ठंड से निराश्रितों और राहगीरों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर से अलाव जलने शुरू हो जाते रहे हैं। लेकिन इस बार न तो नगरीय क्षेत्र में और न ही ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कुछ होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ठंड के इस प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार व उनके अग्रजभाई एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा सीबीगंज क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में कंबल वितरित किये गए।

इस कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, राजन श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश लोधी पूरनलाल लोधी रवि गुप्ता मनोज सक्सेना निसू सक्सेना राजेश कुमार राय अजय कुमार मौर्य के साथ अन्य लोगों के सहयोग से विधवा, और दिव्यांग महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना द्वारा 200 सी बी गंज मे महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। वही वन मंत्री के द्वारा सीबीगंज क्षेत्र की सर्वोदय नगर कॉलोनी में भी 100 कंबल वितरण किए गए।

क्षेत्रीय पार्षद वेदराम मौर्य गिरीश चंद्र शर्मा हरिशंकर गंगवार चंद्र प्रकाश के सहयोग से यह कंबल वितरित किए गए. कम्बल पाने वाली महिलाओं ने जंहा एक तरफ शहर विधायक की इस पहल की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की आम जनता ने प्रशासन को द्वारा अलाव की व्यवस्था कराने की शहर विधायक से अपील की, क्योंकि आम जन मानस का कहना था कि इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव की लकड़ी का इंतजाम किया है और न ही कम्बल का। आप के द्वारा गरीबों के लिए कम्बल वितरण किया गया है निः संदेह वो सराहनीय है लेकिन योगी राज में प्रशासन की कार्य शैली पर भी आप की नजर होनी चाहिए। इसलिए आप से आग्रह है कि इस कड़ाके की ठंड में अलावा की व्यवस्था जल्द से जल्द करवा दीजिये जो हर वर्ष दिसंबर माह के शुरू होते ही किया जाता रहा है। फिल्हाल वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार की इस पहल पर को खलीलपुर की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया है।

विधायक ने शाही मिर्जापुर मार्ग का फीता काटकर किया शिलान्यास

मीरगंज। शाही से मिर्जापुर मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था विधायक डॉ. डी.सी.वर्मा ने शासन में जोरदार पैरवी की जिसके कारण क्षेत्र की जनता को सड़क की सौगात मिल पाई है सड़क लगभग चौबीस करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी अटामांडा -धौराटांडा से शाही मिर्जापुर तक लगभग लंबाई साढ़े सात किलोमीटर निर्माण किया जाएगा शिलान्यास के दौरान क्षेत्रीय सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार, नगर पंचायत शाही के अध्यक्ष वीरपाल मौर्य, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एसके पचौरी की उपस्थिति में किया गया शाही नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार,विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा ने फीता काटकर किया शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया नगर पंचायत कार्यालय लगभग नववे लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सुमित शर्मा, अनुरोध सिंह,प्रिया रस्तोगी, सदस्य जिला पंचायत ममता गंगवार, वैभव सिंह, वेदपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदेश रस्तोगी, मनोज गंगवार व कैलाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बरेली/शेरगढ़। शाही-बहेड़ी मार्ग स्थित युवा मंडल विद्यालय के निकट बारात घर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम से नदारद रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शुक्रवार को कस्बे के एक बारात घर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का मकसद हर पात्र तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि समाज के अति पिछड़े, गरीब,मजदूर,किसान भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस दौरान उन्होंने शहरी आवास योजना के तहत पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। युवा मंडल विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बुद्धसेन मौर्य ने आगंतुकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद अग्रवाल,युवा मंडल विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,व्यापारी राजू मौर्य,भाजपा नेता दिनेश शर्मा,शिवांगी गंगवार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह,बबीता सक्सेना,ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह,लिपिक धर्मवीर गंगवार,योगेश शर्मा,राघवेंद्र पाठक,सभासद ख्यालीराम मौर्य,लेखपाल दीपक गंगवार, राजीव वाजपेई,सभासद मोहम्मद आरिफ,राकेश कुमार,मोहम्मद फाजिल,इमरान आदि समेत नगर के सभासद एवं कस्बे वासी मौजूद रहे।

यूपी जोड़ो यात्रा में लोगों का जोश और उमड रहा जनसमूह 2024 में परिवर्तन की आहट दे रहा है- अजय राय


मीरगंज। शुक्रवार को लभारी पुलिस चौकी पर यू पी जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया गगन भेदी नारेबाजी हुई।
यात्रा की शुरुवात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा आओ मिलकर नफरत को मिटाएंगे उत्तर प्रदेश फिर खुशी के दिन दिखायेंगे उन्होंने कहा कि इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है।

युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आय नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, दलित और पिछड़ों को हक नहीं, सिर्फ कोरी बातों के सिवाय इस डबल इंजन की सरकार के पास कुछ नहीं है हर बड़े मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता चुप्पी साध जाते हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जब बदलाव की आहट देता है तो दिल्ली का तख्त बदल जाता है और आपकी हजारों की संख्या और आप लोगों का उत्साह उसी बदलाव का संकेत दे रहे हैं देश और प्रदेश की जनता इस डबल इंजन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से इतना त्रस्त हो चुकी है कि वह चाहती है कि अब बदलाव हो उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश के अंदर भाईचारे का माहौल बनाया और सत्ता में रहते हुए अनेकों जन कल्याण की योजनाएं चलाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया ।प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा की यह भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह इस बात का संकेत है कि लोगों के अंदर अब जागरूकता पैदा हो रही है प्यार का पैगाम और लोकतंत्र बचाने का संदेश लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में यह यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं यह यात्रा और इसके यात्रीगण पग पग चलते हुए प्रदेश की जनता को मोहब्बत के एक धागे में पिरो रहे हैं ।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा जान-जान से जुड़ती और जन-जन को जोड़ती हुई यह यात्रा अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है यह यात्रा लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा कर रही है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है और नफरत को मिटाने का संदेश देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं आज देश और प्रदेश का युवा वर्ग इस डबल इंजन भाजपा सरकार कि गलत नीतियों का सबसे ज्यादा शिकार है बेरोजगारी चरम पर है शिक्षित युवा हाथों में डिग्रियां लेकर भटक रहा है बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ यू पी जोड़ो यात्रा के साथ है यह यात्रा उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के जो देश थे उन्हें उद्देश्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के नेतृत्व में यू पी जोड़ो यात्रा चल रही है।


पूर्व चेयरमैन मीरगंज इल्यास अंसारी ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि वह अब कांग्रेस की ओर देख रही है आज लोगों के अंदर भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रति आक्रोश है प्रदेश की जनता भाजपा की झूठी घोषणाओं से तंग आ चुकी है और अब वह चाहती है कि बदलाव हो ।


बरेली सीमा पर लाभारी पुलिस चौकी से यू पी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई उसके बाद यात्रा ग्राम गुगई पहुंची वहां पर नुक्कड़ सभा हुई और जोरदार स्वागत हुआ उसके बाद यात्रा ग्राम चुरई पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई उसके बाद यात्रा दियोरिया चौराहा पहुंची वहां पर भी यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ नुक्कड़ सभा हुई फिर आगे बढ़ते हुए यात्रा तहसील गेट पर पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी जोरदार स्वागत किया फिर कस्बा मीरगंज पहुंचने पर धर्मशाला के पास एक बड़ी मीटिंग हुई मीटिंग के बाद पूर्व अध्यक्ष मीरगंज के निवास पर सूक्ष्म जलपान हुआ।मीरगंज की जनता इतना उत्साहित थी की पूरी यात्रा में कई जगह लोगों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी की।

पदयात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ,विदित चौधरी, मकसूद खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक , प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी अजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मुराद बेग, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा , राजन उपाध्याय, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, डॉक्टर मेहंदी हसन,प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, तबरेज ख़ान, एड.नदीम अख़्तर, जियाउल हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरदार खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अलका सिंह, अकरम सैफी , सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।