Category Archives: Regional

बरेली के होटल रेडिसन पर जीएसटी का छापा

बरेली। शहर के होटल रेडिसन और पीलीभीम के रॉयल किंगडम रिसार्ट पर जीएसटी ने छापामार कार्रवाई की। पीलीभीम में 26 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी। इसके अलावा बरेली के होटल रेडिसन में देर रात तक टीम अभिलेख खंगालती रही।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे को निर्देश दिए की नई साल की पार्टी आयोजित करने वाले होटल, क्लब और रिसॉर्ट की जांच करें। जहां भी जीएसटी चोरी की गई है। उसकी जांच कर राजस्व जमा कराएं। इसी क्रम में एसआईबी रेंज और पीलीभीत की जीएसटी टीम ने माधोटांडा रोड पर बने रॉयल किंगडम रिजॉर्ट की जांच की। एक अप्रैल 2023 से 18 प्रतिशत जीएसटी के 26 लाख रुपये डीआरसी में जमा कराए गए।

एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे ने बताया कि रॉयल किंगडम रिजॉर्ट की जांच की गई। न्यू ईयर पार्टी में छह लाख की आय हुई है। इस पर 18 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी लगाया गया है। रॉयल किंगडम रिसार्ट के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दिसंबर के रिटर्न में जीएसटी जमा करें। जमा न करने पर उनके बैंक खाता सीज कर कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा बरेली के होटल रेडिसन में देर रात तक जीएसटी की टीम अभिलेख खंगालती रही। आपको बतादें कि खलिहान की जमीन विनिमय को लेकर होटल रेडिसन ग्रामीणों का विरोध झेल रहा है। इसी बीच होटल रेडिसन कैंपस में बंधे दो लंगूरों के वीडियों ने भूचाल खड़ा कर दिया। इस मामले में वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए होटल के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

गुड़वारा के निकट साईकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत


बहेड़ी। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव मुरारपुर निवासी राम दयाल 58 वर्षीय गांव जाम में लगने वाली बाजार से सब्जी खरीदने को घर से साईकिल से जा रहा था वह जैसे ही फोरलेन मार्ग स्थित गांव गुडवारा के निकट कट को पार कर रहा था तभी बरेली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साईकिल सवार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

रहागीरो की मदद से उसे बहेड़ी सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिखा पढ़ी के बाद पीएम को भेज दिया। टक्कर मारने वाला चालक मय वाहन के मौके से भाग जाने में सफल रहा।

बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत


बहेड़ी। बाइक से परीक्षा देने जा रहे बीए के छात्र को रिछा जहानाबाद मार्ग स्थित गांव मकसूदपुर के पास बुधवार सुबह ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस की सूचना मृत छात्र के परिजनों को दी।

छात्र की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। छात्र की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा।


जानकारी के अनुसार बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी प्यारे लाल दिवाकर का 22 वर्षीय बेटा सुमित कुमार बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह घर से बाइक द्वारा रिछा स्थित एक कालेज में परीक्षा देने जा रहा था। उसकी बाइक रिछा रेलवे फाटक पार कर जैसे ही गांव मकसूदनपुर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे धान से लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद उसे पीएम को बरेली भिजवा दिया। घटना सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। प्यारे लाल दिवाकर के 9 बच्चों में मृतक सुमित कुमार सातवें नम्बर का बेटा था।

टोल प्लाजा को बंद कराने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने दिया ज्ञापन


बहेड़ी। दरअसल आपको बता दें कि मुड़िया तहसील बहेड़ी के समीप टोल प्लाजा लगा हुआ है जिसको लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारीयों ने टोल प्लाजा को बंद कराने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सौंपा।

राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के उपाध्यक्ष राज कमल सिंह ने बताया कि नियम के विरुद्ध जाकर दो वर्ष पूर्व 42 किलोमीटर पर मुड़िया तहसील बहेड़ी के पास दूसरा टोल प्लाजा लगा दिया है जबकि परिवाहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी के कथन के अनुसार एक रोड पर 60 किलोमीटर तक दूसरा टोल प्लाजा नहीं लग सकता, इस टोल प्लाजा के लगने से अवैध बसूली की जा रही है जिससे किसान और आम जनता बहुत परेशान है कभी भी बहुत बड़ा जन आंदोलन हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में डॉ देव हंस जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार जैल सिंह सांसद प्रतिनिधि, ओमकार, प्यारेलाल, वसिम, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

नगर पालिक परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर


फरीदपुर। फरीदपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नितिन गंगवार की टीम आज फिर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया जो कि एलआईसी ऑफिस तक रोड के दोनों तरफ की ओर अवैध दुकानो व ठेलो वालो को आज बुलडोजर चलाकर हटवाया गया।

आपको बता दे कि पहले भी कई बार नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण अभियान के तहत सड़क पर लगाए गए ठेले वाले अवैध रूप से दुकान लगाने वाले लोगों से अपील की गई कि वह अपना अतिक्रमण हटा ले एक बार नगर पालिका ने अभियान चलाकर चेतावनी दी थी कि वह लोग अपना अतिक्रमण खुद हटा ले नहीं तो नगर पालिका को जवरन हटाना पड़ेगा।

आज नगर पालिका की टीम के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया जबकि एक तरफ टीम ने जेसीवी द्वारा हटाया गया दूसरी तरफ अतिक्रमण हटते ही कुछ व्यापारी लगाते नजर आए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नितिन गंगवार ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा किसी को भी अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा ।

मार्केटिंग कंपनी की संचालिका को पति समेत ससुराल के सात लोगों ने दी जान से मारने की धमकी

सीबीगंज (बरेली)। मार्केटिंग कंपनी संचालिका से धोखाधड़ी कर निकाह करने के पश्चात लाखों का माल हड़पकर मारपीट कर घर से निकला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी।


जानकारी के अनुसार लेबर कॉलोनी की एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार बताया है कि वह 2020 में यूनिटेक ग्लोबल कॉरपोरेट सर्विसेज कंपनी का संचालन करती थी।

कंपनी में सर्विस के लिए वर्कर्स का विज्ञापन दिया गया था तभी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी सनैयारानी थाना सीबीगंज ने अपने आप को दुबई में काम करने का अनुभव बताकर कंपनी में काम मांगा, संचालिका द्वारा मोहम्मद यासीन को कंपनी में काम दे दिया गया।

संचालिका ने कहा है कि इसी बीच यासीन और संचालिका से नजदीकियां बढ़ाना शुरू हो गई। नजदीकियां इतनी बड़ी कि कंपनी की संचालिका को 2022 में गर्भवती होने का एहसास हुआ। गर्भवती होने पर कंपनी संचालिका ने यासीन से निकाह करने का दवाब बनाया। पहले तो यासीन टाल मटोल करता रहा, फिर गर्भपात बनाने का दबाव बनाने लगा। कुछ समय बाद यासीन ने संचालिका को अपने परिजनों से मिलाया, परिजनों ने भरोसा देकर संचालिका को धोखे से नशीला पदार्थ देकर संचालिका का गर्भपात करा दिया।

इसी बीच यासीन ने कंपनी के 2 लाख सत्तर हजार रुपए धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए, अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देने पर यासीन ने संचालिका से निकाह तो कर लिया। लेकिन निकाह के बाद यासीन जेबा को अपने घर न रखकर अपनी बहन अमरीन के घर फतेहगंज पश्चिमी में रखने लगा। जेबा द्वारा यासीन से अपने घर चलने को कहा जाता तो यासीन अपने भाई वसीम, मोईन तथा पिता यमीन से घर जाने के बदले संबंध बनाने को कहता था।

माता-पिता से संपर्क करने पर वह दहेज की मांग करते थे। इसी बीच जेबा द्वारा संतान सुख के लिए यासीन से कहा जाता रहा, तो वह जेवा के मायके वालों से अपने लिए मकान की मांग करता था। जेवा द्वारा विरोध करने पर पति यासीन, देवर वसीम तथा मोईन सास सहाना, ससुर यामीन, नंद अमरीन तथा नंदोई इकरार द्वारा मारपीट कर 29 अक्टूबर 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

पीड़ित विवाहिता द्वारा इस मामले को जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से विस्तार से रखा गया, तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न मारपीट जान से मारने की धमकी देना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

भाजपा नेता पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष की माता जी का स्वर्गवास

बरेली। सी.बी.गंज वरिष्ठ भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ श्री राजन श्रीवास्तव की पूजनीय माता जी श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद वेदांता अस्पताल में स्वर्गवास 4 जनवरी 2024 को हो गया।

श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव शासकीय सेवा से 2004 में सेवानिवृत्ति हुई थी इनके तीन पुत्र हैं प्रथम संजय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं द्वितीय पुत्र राजन श्रीवास्तव समाजसेवी और भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष हैं तृतीय पुत्र राजेश श्रीवास्तव रोहिलखंड विश्वविद्यालय में सेवारत हैं, श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव अपने पीछे संपन्न परिवार छोड़ गई है।

इस दुखद समय पर सांसद श्रीमान संतोष गंगवार और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी श्री अनिल कुमार एडवोकेट ने शोक संवेदना व्यक्त की है श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव की अंतिम शब यात्रा उनके स्लीपर रोड सी बी गंज से सिटी शमशान भूमि बरेली के लिए दिनांक 5 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे प्रस्थान करेगी।

अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन जारी करने मामलें में जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

बाबू बर्खास्त डीपीओ, बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, 3 सचिव सस्पेंड


बरेली। जिले में 46 अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन देने के मामले में डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीडीओ की संस्तुति के बाद डीएम ने तत्कालीन प्रोबेशन अधिकारी, ब्लॉक के तत्कालीन और मौजूदा बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन ग्राम सचिवों के निलंबन, डीपीओ कार्यालय के एक बाबू की बर्खास्तगी और ब्लॉक के एक बाबू की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। इससे विभाग में अफरा-तफरी मची हुई है।


रामनगर ब्लॉक के गांव गोठा खंडुआ में डेढ़ वर्ष पहले पति जीवित वाली 46 महिलाओं की विधवा पेंशन जारी कर दी गई। ब्लॉक स्तर से फर्जी सत्यापन के अलावा किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया। पूर्व ग्राम प्रधान सत्यपाल और मिथुन सिंह की शिकायत पर तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम आंवला से जांच कराई। उन्होंने गांव में भौतिक व अभिलेखीय सत्यापन किया, जिसमें गड़बड़ी सामने आ गई।


महिलाओं के पति के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाए गए थे। एसडीएम ने रिपोर्ट में ग्राम प्रधान के पति, पंचायत सहायक के पति, दो दलालों व एक बाबू को दोषी पाया। उन्होंने सत्यापन नहीं करने पर जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मियों की भी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की संस्तुति की, लेकिन सिर्फ चार गैर सरकारी लोगों के खिलाफ ही रिपोर्ट लिखाई गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट डीएम से मांगी गई थी। बीते दिनों दिशा की बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने प्रकरण को दोबारा उठा दिया। फिर डीएम ने नए सिरे से जांच के निर्देश दिए। सीडीओ जग प्रवेश ने जांच कर रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार को सौंप दी।रामनगर ब्लाक में अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन दिए जाने की जांच सीडीओ ने की है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे दिए है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की कार्रवाई को देखते हुए लग रहा अब जिले में कोई अधिकारी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई कर रहा है।

प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षकों की काउंसलिंग 6 जनवरी को होगी

बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बीएसए बरेली ने गुरुवार को पदोन्नति की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है इस आदेश के तहत वरीयता क्रम की सूची में अंकित शिक्षक अपनी काउंसलिंग शनिवार 6 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में अपराह्न 12 बजे से करायेंगे।

बीएसए बरेली ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक, जिसका नाम सूची में दर्ज है और वह समय से काउंसलिंग कराने के लिए बताए हुए स्थान पर नहीं पहुंच पाता और काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाता, तो उसकी जिम्मेदारी उस शिक्षक की स्वयं की होगी।

काउंसलिंग के तीन चरण बनाए गए हैं, जिसमें पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 258 शिक्षक अपनी काउंसलिंग कराएंगे, वही दूसरे चरण में बरेली नगर क्षेत्र के 64 और तीसरे व अंतिम चरण में फरीदपुर नगर क्षेत्र के 4 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक काफी समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे, कई बार सूची तैयार भी हुई लेकिन काउंसलिंग नहीं हो सकी थी, अब बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा जब पदोन्नति की काउंसलिंग की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जो शनिवार 6 जनवरी को कराई जाएगी।

इस मामले पर बीएसए बरेली संजय सिंह द्वारा बताया गया कि शासन के आदेश पर काउंसलिंग कराई जा रही है विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया भी शासन के आदेश पर कराई जाएगी।

राम के काज में राम भक्तों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

बरेली। कार सेवकों के त्याग और बलिदान का परिणाम के फल स्वरुप ही अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। वह भी देश के प्रधान सेवक अर्थात प्रधानमंत्री के द्वारा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शनों का निमंत्रण और अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण कर रहे हैं।

रामदूत सभी से अपील कर रहे हैं कि वह 22 जनवरी को राममय होकर दीपावली भी मनाए। पीलीभीत बायपास रोड स्थित चंद्रलोक अस्पताल के आसपास की कॉलोनी में घर-घर जाकर राम भक्तों ने पूजित अक्षत और राम मंदिर का चित्र वितरण किया।


इस अभियान में डॉ हिमांशु अग्रवाल, देवेंद्र जोशी, सत्येंद्र पटेल, सुधांशु मिश्रा के साथ जनसंपर्क किया। इसी क्रम में माधव नगर सौदागरान बस्ती में प्रभात फेरी निकालकर प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए राम भक्तों की टोली ने अक्षत वितरण किया। इस अभियान में विकास मेहरोत्रा, लवली कपूर, मुनीश, महेश सेठ व नकुल मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

बरेली इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता में लिया भाग

बरेली। मतदाता जागरूकता कर देश के मतदाताओं को जन-जन में संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग बरेली के साथ राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बरेली इंटर कॉलेज बरेली में स्कूल की छात्राओं में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार शर्मा, शिक्षिका ज्योति ने सहयोग करते हुए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु के साथ चार्ट पेपर स्केच पेन मतदाता स्लोगन आकृतियां प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दी।


प्रतियोगिता का परिणाम महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा के निर्णय पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार जी द्वारा पुष्कृत किया जाएगा। मतदाता जागरूक प्रतियोगिता में महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, संरक्षक जेआर गुप्ता, बरेली इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार शर्मा, अध्यापिका ज्योति, पलक मौर्या, तान्या, तनुजा जोशी, झलक गुप्ता, खुशबू राठोर व राधिका आदि 43 छात्राओं ने भाग लिया।

डीएम ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास स्थापित अस्थाई आश्रय स्थल रैन बसेरा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी ने अस्थाई आश्रय स्थल रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीत ऋतु में आश्रयहीन लोगों को खुले में ना सोना पड़े। इस हेतु आश्रय स्थलों रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है। आश्रय स्थलों में ठंड से बचाव हेतु प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक इंतजाम को किया जाये।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने आश्रय स्थल रैन बसेरे में रजाई व गद्दों को भी देखा।


निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं : सी.पी. पांडेय

बरेली/ शेरगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर.जी.एस.ए.) योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों के पहले बैच का पी.आर.आई एवं एस.एच.जी.कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों से गांवों में रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सीपी पांडेय एवं एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने रिबन काटने के साथ ही मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं समूह सखी मिलकर गांवों से गरीबी हटाने में सारथी की भूमिका निभाएं तथा गांव स्तर पर ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार बनें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही विकसित राष्ट्र की कल्पना साकार की जा सके।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों धम्मेधानकर एवं कविता शर्मा ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों को गांवों को विकसित करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गांव के विकास में सहयोगी बनकर कार्य करें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। प्रशिक्षण में आयोजक जुबैद मियां का सक्रिय सहयोग रहा उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरक साहित्य सामग्री किट वितरित की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह चौहान,पूर्व प्रधान अनिल गंगवार,केपी गंगवार,लेखराज वर्मा,शरीफ खां,मंजू देवी,प्रीति,प्रियंका,कुसुम लता,राहुल गंगवार,सलमा,राजेश कुमारी,मानसिंह गंगवार,ओमवीर सिंह,राहुल चौधरी,सहाना बेगम,बबली मौर्य, राजपाल, संतोष कुमारी तथा तौकीर अहमद आदि समेत प्रतिभागी ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां मौजूद रहीं।

ढोल नगाड़ों के साथ घर घर वितरित किए गए अयोध्या नगरी से आए अक्षत

शेरगढ़/बरेली। कस्बे में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को संघ कार्य कर्ताओं की ओर से शेरगढ़ कस्बे में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों ने ढोल नगाड़ों के साथ पूजित अक्षतों का वितरण किया। स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए श्रीराम भक्तों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया।

इस मौके पर सभापति दिनेश शर्मा,चंद्रशेखर गुप्ता,शरद सक्सेना,राघवेंद्र पाठक,पप्पू कश्यप,विकास गुप्ता,बिट्टू शर्मा,ऋतिक अग्रवाल,डॉ नत्थू लाल गंगवार,पप्पू कश्यप,डॉ मनोज रस्तोगी,डॉ शंकर राय आदि मौजूद रहे। इस दौरान ठाकुरद्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं ने भाव पूर्ण उद्घोष के साथ पूरे नगर में पथ संचलन किया।

नगर वासियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की। एक बारगी जय श्री राम के गगन भेदी नारों से कस्बे की गलियां गुंजायमान हो उठीं। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आचार्य बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा।

सरकार का मकसद वंचित लोगों तक है लाभ पहुंचाना

मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बुधवार को विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव फरिदापुर जागीर में कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्येय गांव, गरीब, महिला, नौजवान और किसान को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम पद संभालने के साथ कहा था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, महिलाओं, नौजवानों व किसानों को समर्पित रहेगी।सारी योजनाओं के केंद्र में भी उनका यही ध्येय है। मोदी के नेतृत्व में गांव-गरीब को ताकत मिली है। महिलाएं सशक्त हुई हैं, युवाओं को आवाज मिली है, किसानों को सहजता से आगे बढ़ने और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर आगे बढ़ने का अवसर मिला है। मोदी की गारंटी वैन उनके जीवन में एक नई आशा लेकर आई है।


जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, जनधन खाते खोले गए,किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिला, पीएम आवास का लाभ मिला। परिवारों को इज्ज़त घर (शौचालय) मिले, लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। ये योजनाएं बदलते भारत की तस्वीर हैं। पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबियां वितरित की गई। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड दिए गए।

इस दौरान ममता गंगवार जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ फतेहगंज (प.) शैली गोविल, एडीओ (प.) सतीश चंद्र शर्मा एडीओ कृषि ज्ञानेंद्र भास्कर, रजनीश ग्राम प्रधान, सचिव अतुल सक्सेना व छत्रपाल गंगवार आदि मौजूद।

फरीदपुर मे स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर किये अक्षत वितरण


फरीदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद अब स्वयंसेवकों द्वारा अयोध्या से पहुंचे अक्षत टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में घर-घर जाकर बांटे अक्षत देकर 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनाने और राम मंदिर दर्शन करने की अपील की गई।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में सनातन धर्म के इष्ट देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद रामलाल की प्रमाण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सुनिश्चित की गई है जिसको लेकर देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद जनवरी माह के शुभारंभ पर स्वयं सेवकों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ अयोध्या से पहुंचे अक्षय को टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में हर घर जाकर बांटे गए।

स्वयंसेवकों ने पहले दिन नगर की मोहल्ला साहूकारा मोहल्ला फरर्कपुर मोहल्ला शांति नगर मोहल्ला परा में हिंदू समुदाय के लोगों के घर-घर जाकर अच्छत वाटे इस दौरान स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बनता बना 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली की तरह दीपोत्सव एवं सजावट करने की अपील की गई इसी के तहत 22 जनवरी के बाद राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाने का आग्रह किया गया कार्यक्रम 15 जनवरी तक संचालित रहेगा जो सनातन धर्म के लिए गर्व का विषय है।

इस दौरान मोहल्ला साहूकारा में विकास अग्रवाल उर्फ चंदा,अमर अग्रवाल ,आतिश अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल, प्रतुल अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल ,केशव अग्रवाल फरर्कपुर में ब्रह्मा शंकर गुप्ता , विक्की गुप्ता ,दिनेश शर्मा वही मोहल्ला शांति नगर में विजय शंकर सक्सेना ,विवेक उमेश सहित हिंदू जागरण मंच के शिवकुमार भाटी , जितेंद्र सिंह चौहान ,सतपाल सिंह , नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता सहित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आंवला नगरपालिका परिषद की और से चला अतिक्रमण अभियान


आंवला। आज नगरपालिका की ओर से नगर मे बजीरगंज अड्डे से पक्का कटरा होते हुए छोटी बाजार से सरगम रिसोर्ट अतिक्रमण अभियान में जिसमें 15 लोगो की रसीदें काटी गई।

इस अभियान में रजनीश तिवारी, आर.आई.सजीव मौर्य रजीत मौर्य, राजा गौर शर्मा, अनिल, आदिल शेख मीडिया प्रभारी चेयरमैन, वैभव तिवारी ,सौरभ , दीपक, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।