Category Archives: Religion

Criminals attack Ramakrishna Mission Ashram in Siliguri

Photo Courtesy : UBS

EOI, SILIGURI, 20 MAY 2024 : The Ramakrishna Mission premises in the Bhaktinagar area of Siliguri came under attack on Sunday night as about a dozen criminals entered the campus with firearms and sharp weapons and tried to take possession of the property.

They threatened to kill the security guard and monks living there and asked them to vacate the house.
They broke the CCTV cameras installed in the premises and snatched the mobile phones of all the inmates of the ‘ashram.’ They threatened the monks with death unless the property was not demolished soon.
Later the ashram authorities filed a written complaint with the Bhaktinagar police station, narrating the whole incident.\MLA of Siliguri Shankar Ghosh said: “Chief Minister Mamata Banerjee has threatened RamaKrishna Mission, Bharat Sevashram Sangha and ISKCON from an open stage and Trinamool Congress goons have threatened the monks of the ashram. This cannot be tolerated. 
I strongly condemn the incident. The culprits must be given exemplary punishment. Mayor of Siliguri Gautam Deb said: “We will not tolerate such activities. These are land mafias. Action will be taken against them.
“It was learnt that the intruders were part of a land mafia trying to encroach on the land and property of Ramakrishna Mission. The “Sewak House ” of Ramakrishna Mission at Salugara on Sevoke Road in Siliguri had been donated to the RKM authorities by a devotee. Ashramites of RKM had been living in that place for a long time.

‘Never indulged in politics’: Bengal monks dismiss Mamata’s allegation : Mamata accused some monks of working in favour of BJP

PTI, May 19, 2024 : Amid a raging controversy over West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee accusing some monks of two prominent monastic orders of working in favour of the BJP in the elections, the religious bodies on Sunday claimed that they have always stayed away from politics and never sought votes for candidates of any party.


Banerjee, the Trinamool Congress supremo, had in an election rally on Saturday alleged that some monks of two prominent monastic orders in West Bengal were working “under instructions of the BJP”.

Banerjee had alleged that some monks of Ramakrishna Mission had asked devotees in Asansol to vote in favour of BJP, while a monk of Bharat Sevashram Sangha had forbidden a TMC agent to sit at a polling station in Baharampur in Murshidabad.

Referring to the allegations, Prime Minister Narendra Modi, at a rally in Purulia on Sunday, said that TMC has gone “beyond limits” by spreading canards against Ramakrishna Mission and Bharat Sevashram Sangha and that Banerjee was “threatening them” to appease her vote bank.

Both Ramakrishna Mission and Bharat Sevashram Sangha dismissed the allegations and asserted that they focus only on service to the society.

A senior monk at Ramakrishna Mission’s headquarters at Belur said, “We are pained and anguished at the insinuations… we do not wish to be implicated in any controversy… thousands of visitors from all walks of life come to our premises to pray and meditate, including the PM and the CM… everyone is same for us.”

“We try to spread among people the eternal values of religion and spiritualism. To my knowledge, neither the mission nor any monk of our order had asked anyone to vote for any particular party,” he added.

A spokesperson of the Bharat Sevashram Sangha said, “From cyclones to COVID, we have always rushed to the aid of the affected in far flung areas. We are a 107-year-old organisation and our monks run charitable health clinics, hospitals and educational institutions across the country. Neither had we ever been involved in politics nor we will be in the future.”

Leader of Opposition, Suvendu Adhikari, said in a post on X, “I stand with Bharat Sevashram Sangha, I stand with ISKCON, I stand with all revered Hindu monks.”

Adhikari later told reporters that the monks are widely revered by people of West Bengal and respected by all communities for their service to the poor.

“Her statement was condemned by all,” Adhikari said.

State Congress president Adhir Ranjan Chowdhury said that Banerjee’s comments showed “how she uses monks for her own political interest and when ties sour for some reason, she speaks against them”.

“The monk concerned (of Murshidabad) against whom she levelled charges used to be very close to her. She had even used him against me in the 2019 Lok Sabha polls. Apparently, their equations have changed with the emergence of the BJP,” he alleged. 

A myth stalking Muslims busted: Questions over PM panel data on minority population

The paper has emerged in the middle of the 2024 general election, during which Prime Minister Narendra Modi and other BJP leaders have tried to stoke insecurity among Hindus by portraying the Congress as a party that leans towards Muslims
A woman shows her inked finger after voting in Bareilly on Tuesday.: PTI picture.

G.S. Mudur, TT, New Delhi, 10.05.24 : 

Credible questions have been raised on conclusions reached by the Prime Minister’s economic advisory panel on the changing degree of India’s minority population over decades.

A non-government organisation that advocates population health and development strategies has called the panel’s interpretation “misleading and baseless” and has advised people not to engage with them.

ADVERTISEMENT
The Population Foundation of India said on Thursday that it was “deeply concerned” about how the media had misrepresented the study’s observations on the changes in the shares of India’s majority and minority religious groups over 65 years.

A PTI report on Thursday said a May 2024 paper by the Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM) had noted that the share of the Hindu population had decreased by 7.8 per cent while that of the Muslim population had increased by 43.1 per cent between 1950 and 2015.

The paper, titled “Share of Religious Minorities: A cross-country analysis (1950-2015)”, also said the share of Jains in India’s population had decreased from 0.45 per cent in 1950 to 0.36 per cent in 2015.

“The share of the majority Hindu population decreased by 7.82 per cent between 1950 and 2015 (from 84.68 per cent to 78.06 per cent). The share of the Muslim population in 1950 was 9.84 per cent and increased to 14.09 per cent in 2015 — a 43.15 per cent increase,” the PTI report said, citing the paper prepared by a team led by Shamika Ravi, a member of the EAC-PM.

The paper EAC/PM/WP/29/2024 was not accessible through the EAC PM website on Thursday evening.

The paper has emerged in the middle of the 2024 general election, during which Prime Minister Narendra Modi and other BJP leaders have tried to stoke insecurity among Hindus by portraying the Congress as a party that leans towards Muslims.

The EAC-PM study’s observ­ations “should not be used to incite fear or discrimination against any community”, said the Population Foundation, a 54-year-old non-profit organisation engaged in gender-sensitive population and development activities, including adolescents’ health and women’s empowerment.

The foundation has asserted that fertility rates are closely linked to education and income levels, and not religion. “States with better access to education, healthcare and socioeconomic development such as Kerala and Tamil Nadu exhibit lower total fertility rates across all religious groups,” it said.

“The media’s selective portrayal of data to highlight the increase in the Muslim population is an example of misrepresentation that has ignored broader demographic trends,” the foundation’s executive director, Poonam Muttreja, said.

Citing census data, the foundation said the decadal growth rate for Muslims had decreased from 32.9 per cent between 1981 and 1991 to 24.6 per cent between 2001 and 2011.

“This decline is more pronounced than that of Hindus, whose growth rate fell from 22.7 per cent to 16.8 per cent over the same period,” it said.

The foundation also said the population censuses from 1951 through 2011 had produced data “similar” to that in the EAC-PM paper, implying that the paper had not revealed new data or trends.

The EAC-PM paper focused on the changes in the religious compositions of populations in countries around the world, saying this aspect was “an axis of demographic change that has been under-studied”.

The paper hypothesises that the changes in the proportions of minority populations relative to a country’s total population are a “good proxy” for understanding the status of minorities in that country over time.

“A society which provides a congenial environment for the flourishing of minorities is more likely to witness an increase or stabilisation in their numbers over a period of three generations,” it said.

The Population Foundation has, however, underscored the association between fertility rates and education and income.

For instance, the total fertility rate (TFR) — the average number of children born to a woman over her lifetime — among Muslim women in Kerala (2.25) is lower than the TFR among Hindu women in Bihar (2.88), it said.

The TFR is declining among all religious groups and the steepest decrease in the TFR from 2005-06 to 2019-21 was among Muslims — by 1 percentage point — while it was 0.7 percentage points among Hindus.

Countries such as Bangladesh and Indonesia have achieved lower birth rates compared to India through higher levels of female education, greater employment opportunities, and better access to contraceptive choices, the foundation said.

“The most effective way to manage population growth is through investment in education, economic development, and gender equity,” Muttreja said.

“And women’s education is a critical factor in reducing fertility rates. Interventions should focus on providing education and family planning services, irrespective of religion.” 

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीबीगंज ओरिएंटल एरोमेटिक्स फैक्ट्री ने 101 किलो कपूर का सहयोग किया

सीबीगंज (बरेली)। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैं, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया से इस खास दिन को और खास बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री अयोध्या पहुंच रही है, गुजरात से एक खास दीप आया है। इस दीपक का भार 11 सौ किलोग्राम है वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले बालकृष्ण कापसे अपनी गौशाला की गायों के दूध से बने ढाई क्विंटल घी लेकर पहुंचे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए बरेली के सीबीगंज स्थित ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी जिसे कैम्फर फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं पूजन के लिए 101 किलो कपूर भेजा गया है। जिसकी तैयारी फैक्ट्री अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से की जा रही थी।

विदित हो कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या धाम में किया जा रहा है। भगवान श्रीराम सभी सनातनियों के आराध्य देव हैं और सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है।

ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 1964 से अनवरत शुद्ध कपूर का उत्पादन कर रही है, कंपनी के अधिशासी निदेशक सतीश कुमार रे एवं एचआर हेड जमदग्नि पाठक द्वारा बताया गया कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हम भी भगवान श्रीराम के होने वाले काज में सहयोगी बन सकेंगे, हम श्रीराम लला के पूजन में कुछ सहयोग हेतु अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कपूर भेज रहे हैं। कपूर के साथ कंपनी के प्रतिनिधि पूजन हेतु कपूर को अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपेंगे।

बरेली के किन्‍नर समुदाय का ऐलान, 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों के लिए बधाई गाएंगे पर नेग नही लेंगे

बरेली। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बरेली के किन्‍नर समुदाय ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों के घरों में वे बधाई गाने तो जाएंगे लेकिन नेग नहीं मांगेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हर वर्ष पांच गरीब बच्चों की स्कूल की फीस अदा करने वाली किन्नर शारदा ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में यजमानों के घर-घर जाकर पांच-पांच दीपक पहुंचा रहे हैं, ताकि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएं। उन्होंने कहा, हम बड़े भाग्यशाली हैं कि अपने जीवन में राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिस परिवार में संतान होने पर हम बधाई गाने जाएंगे, वहां नेग नहीं मानेंगे जो मिल जाएगा खुशी-खुशी ले लेंगे और नहीं भी मिला तो आशीर्वाद देकर के लौट आएंगे। किन्नर शारदा ने कहा जब प्रभु श्रीराम वनवास जा रहे थे तो अवध के हर नर नारी के साथ-साथ किन्नर भी उनके पीछे-पीछे जाने लगे तो प्रभु के निवेदन पर सभी अयोध्या लौट आये लेकिन किन्नर नहीं लौटे। तमसा नदी के पास 14 वर्ष तक प्रभु राम का गुणगान और उनकी पूजा-अर्चना की।

वनवास के बाद जब श्रीराम लौटे तो वह उनके प्रति समर्पण भाव देख प्रसन्न हुए और तभी उन्होंने वरदान दिया कि संतान होने पर किन्नर घर-घर बधाई गाकर बच्चों को आशीर्वाद देंगे तो खुशहाली बनी रहेगी।
उन्‍होंने कहा आज प्रभु की कृपा है कि हम आशीर्वाद देते हैं।


किन्नर नैना देवी ने बताया कि 22 जनवरी के बाद हम लोग अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे और वहां मंदिर के निर्माण में सहयोग भी करेंगे।

ये भी पढ़े : यहां क्लिक करें


उन्होंने यह भी बताया 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों को आशीर्वाद के साथ कुछ न कुछ उपहार के रूप में भी देंगे, कुछ नहीं बन पाया तो कम से कम एक गेंदे का फूल जरूर देंगे। किन्नर सरस्वती देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 22 जनवरी को पैदा होने वाला कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होगा, जिसे हम आशीर्वाद देने न जायें और हमने घर-घर एक हजार दीपक नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। किन्नर गौरी ने कहा कि वह अपनी सहेलियों के साथ 22 जनवरी को ट्रेन में श्रीराम के भजन गाएंगी और हर यात्री को 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाने का न्योता देंगी।

बरेली जंक्शन पर खड़ी किन्नर श्वेता ने बताया कि उनकी टीम एक सप्ताह तक 50 किलोग्राम गेंदे के फूलों को न्योता के तौर पर ट्रेन में यात्रियों को देंगी। 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने खिचड़ी भोज का किया आयोजन

आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना रहे उपस्थित

बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कचहरी रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रांगण पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना एवं क्रिकेटर साईं सक्सेना के कर कमलों द्वारा किया गया।

खिचड़ी भोज के इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है एवं मकर संक्रांति पर्व पर सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहयोग किया।

संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर दान एवं सेवा भाव का विशेष महत्व होता है। भगवान सूर्य देव के उत्तरायण होने के साथ यह दिन और भी विशेष हो जाता है।

मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना ने संस्था द्वारा सेवा भाव के साथ आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना ने भी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा एवं संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना को जन्मदिन की बधाई भी प्रदान की।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना, दीपक सहाय, शोभा सक्सेना, सचिव सुनील सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, अशोक सक्सेना ‘ लोटा ‘ आदि उपस्थित रहे।

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 14 से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदिरों में दीप प्रज्वलन/दीप दान के साथ होगा रामकथा प्रवचन,

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित्र मानस का पाठ, सुंदरकाण्ड आदि कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुये नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जायेगा, जिस हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था जिला, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर सुनिश्चित की जाये। आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये कार्यक्रम सुनिश्चित कराये जायें।

बड़े ही धूमधाम से निकली मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या, महाद्वीपोत्सव जन जागरण यात्रा


बहेड़ी। नगर में भाजपायों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या के अंतर्गत महाद्वीप उत्सव जन जागरण यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली यात्रा में जय श्री राम के ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए यात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।

कस्बा बहेड़ी में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार महाद्वीपों सब जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से डीजे की पर जय श्री राम बा अयोध्या के गीतों की धुन पर नगर में निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर राजपाल पेट्रोल पंप नैनीताल रोड होते हुए पंजाबी कॉलोनी के रास्ते डाकखाना रोड मीना बाजार पुनहाना रोडवेज होते हुए केसर मिल फाटक को पार करते हुए सिंह गोटिया के बालाजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।

यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लाखन, संघ संचालक आलोक, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाभी जायसवाल आदि ने कस्बा वासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप उत्सव का दीपावली मनाने की अपील की।

इस दौरान नगर वासियों ने यात्रा में चल रहे लोगों का पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था की पूरी बहेड़ी श्री राम की लहर में डूब गई है। हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा था।

इस दौरान राष्ट्रीय सांग्स स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लखन विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जिला संचालक आलोक पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सुरेश गंगवार राहुल गुप्ता सुनील रस्तोगी अतुल गर्ग राजेंद्र सुरेंद्र सिंह शरद, पुनीत, नवल, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, सभासद तरुण कालरा, मोहन सिंह, ओम प्रकाश, शांति पाल सुरजीत सिंह, बिट्टू पिपलानी सहित हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीराम के उद्घोष के साथ घर घर वितरण किए गए अयोध्या से आए अक्षत

बरेली/ शेरगढ़। पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को भाजपा एवं संघ कार्य कर्ताओं की ओर से कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षतों को घर घर जाकर वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए कस्बे वासियों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया। भोर होते ही कड़ाके की ठंड के बीच अक्षत वितरण को निकले श्री रामदूतो ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिरों शिवालयों देवालयों तथा घरों में भव्य सजावट करने के साथ ही रामायण का पाठ,भजन कीर्तन एवं यज्ञ करने का आव्हान किया।

इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,डॉ नत्थू लाल गंगवार,दिनेश शर्मा,विकास गुप्ता,डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,राम औतार मौर्य, पप्पू कश्यप, चंद्रशेखर गुप्ता, राघवेंद्र पाठक, डॉ मनोज रस्तोगी,बाबूराम मौर्य,मेवाराम गंगवार,चंद्रपाल चंद्रा,राजेश रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।