Baby Chakraborty, KalimNews, January 11, 2025, Kolkata : The “Swami Vivekananda Milan Mela” commenced today in celebration of Swami Vivekananda’s 162nd birth anniversary. The fair was officially inaugurated by distinguished guests who lit the ceremonial lamp at Kali Singhi Park. This event, organized jointly by Vivekananda Pathachak and Sanskar Bharati, will continue for the next five days and is open to the public with free entry.
Category Archives: Religion
Bharat Sevashram Sangh Distributes Free Textbooks to Students in Remote Sundarbans, Promotes Rural Development
Baby Chakraborty, KalimNews, January 3, 2025, Kolkata :
In a significant initiative for educational and rural development, Bharat Sevashram Sangh, under the leadership of Swami Vishwatmananda Maharaj, distributed free textbooks and study materials to students up to class IV in the remote and backward areas of the Sundarbans. The books were provided to students from around 42 schools as part of an effort to support education in some of the region’s most underserved communities. The event, which took place on New Year’s Day, was organized by the Kolkata Baliganj branch of Bharat Sevashram Sangh.Swami Vishwatmananda Maharaj, the Chief Secretary of Bharat Sevashram Sangh, addressed the gathering and emphasized the organization’s commitment to not just education but also the holistic development of rural economies. “Along with education, we are working on various initiatives for the development of the rural economy, including scientific advancements in animal husbandry and other key areas,” he said.
The distribution of free textbooks was part of a broader effort by Bharat Sevashram Sangh to uplift communities in the Sundarbans, specifically in areas such as Gangasagar, Basanti, Gosaba, Kulpi, Mandir Bazar, and Kultali’s Maipeeth. Teachers and school officials from the participating institutions were also present at the event, highlighting the local support for the initiative.
In addition to educational support, the Sangh has been working on training students and local residents in sustainable agricultural practices, including fish farming, and providing free medical services to those in need. This comprehensive approach aims to make these communities self-reliant and resilient in the face of economic challenges.
Swami Vishwatmananda Maharaj also referenced ancient spiritual teachings to underline the importance of knowledge, both material and spiritual, in leading a fulfilling life. He quoted the Amritabindu Upanishad and the Kath Upanishad, drawing attention to the transformative power of the mind. “Mind is the cause of bondage and liberation. A mind attached to objects is the cause of bondage, and a mind unattached to objects is the cause of liberation,” he said, emphasizing the role of education and spiritual awareness in overcoming life’s challenges.
The event was further supported by the voluntary organization Joy Foundation, with Utpal Dhar representing the group. The Sangh’s efforts in the region reflect their long-standing commitment to community development through education, health services, and economic empowerment.
As the year begins, these initiatives demonstrate a hopeful vision for the future of students and families in the Sundarbans, who will benefit from continued educational support and sustainable development programs.
Criminals attack Ramakrishna Mission Ashram in Siliguri
Photo Courtesy : UBS |
EOI, SILIGURI, 20 MAY 2024 : The Ramakrishna Mission premises in the Bhaktinagar area of Siliguri came under attack on Sunday night as about a dozen criminals entered the campus with firearms and sharp weapons and tried to take possession of the property.
‘Never indulged in politics’: Bengal monks dismiss Mamata’s allegation : Mamata accused some monks of working in favour of BJP
PTI, May 19, 2024 : Amid a raging controversy over West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee accusing some monks of two prominent monastic orders of working in favour of the BJP in the elections, the religious bodies on Sunday claimed that they have always stayed away from politics and never sought votes for candidates of any party.
A myth stalking Muslims busted: Questions over PM panel data on minority population
A woman shows her inked finger after voting in Bareilly on Tuesday.: PTI picture. |
G.S. Mudur, TT, New Delhi, 10.05.24 :
Credible questions have been raised on conclusions reached by the Prime Minister’s economic advisory panel on the changing degree of India’s minority population over decades.अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीबीगंज ओरिएंटल एरोमेटिक्स फैक्ट्री ने 101 किलो कपूर का सहयोग किया
सीबीगंज (बरेली)। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैं, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया से इस खास दिन को और खास बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री अयोध्या पहुंच रही है, गुजरात से एक खास दीप आया है। इस दीपक का भार 11 सौ किलोग्राम है वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले बालकृष्ण कापसे अपनी गौशाला की गायों के दूध से बने ढाई क्विंटल घी लेकर पहुंचे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए बरेली के सीबीगंज स्थित ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी जिसे कैम्फर फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं पूजन के लिए 101 किलो कपूर भेजा गया है। जिसकी तैयारी फैक्ट्री अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से की जा रही थी।
विदित हो कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या धाम में किया जा रहा है। भगवान श्रीराम सभी सनातनियों के आराध्य देव हैं और सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है।
ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 1964 से अनवरत शुद्ध कपूर का उत्पादन कर रही है, कंपनी के अधिशासी निदेशक सतीश कुमार रे एवं एचआर हेड जमदग्नि पाठक द्वारा बताया गया कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हम भी भगवान श्रीराम के होने वाले काज में सहयोगी बन सकेंगे, हम श्रीराम लला के पूजन में कुछ सहयोग हेतु अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कपूर भेज रहे हैं। कपूर के साथ कंपनी के प्रतिनिधि पूजन हेतु कपूर को अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपेंगे।
बरेली के किन्नर समुदाय का ऐलान, 22 जनवरी को जन्मे बच्चों के लिए बधाई गाएंगे पर नेग नही लेंगे
बरेली। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बरेली के किन्नर समुदाय ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों के घरों में वे बधाई गाने तो जाएंगे लेकिन नेग नहीं मांगेंगे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
हर वर्ष पांच गरीब बच्चों की स्कूल की फीस अदा करने वाली किन्नर शारदा ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में यजमानों के घर-घर जाकर पांच-पांच दीपक पहुंचा रहे हैं, ताकि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएं। उन्होंने कहा, हम बड़े भाग्यशाली हैं कि अपने जीवन में राम मंदिर के दर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिस परिवार में संतान होने पर हम बधाई गाने जाएंगे, वहां नेग नहीं मानेंगे जो मिल जाएगा खुशी-खुशी ले लेंगे और नहीं भी मिला तो आशीर्वाद देकर के लौट आएंगे। किन्नर शारदा ने कहा जब प्रभु श्रीराम वनवास जा रहे थे तो अवध के हर नर नारी के साथ-साथ किन्नर भी उनके पीछे-पीछे जाने लगे तो प्रभु के निवेदन पर सभी अयोध्या लौट आये लेकिन किन्नर नहीं लौटे। तमसा नदी के पास 14 वर्ष तक प्रभु राम का गुणगान और उनकी पूजा-अर्चना की।
वनवास के बाद जब श्रीराम लौटे तो वह उनके प्रति समर्पण भाव देख प्रसन्न हुए और तभी उन्होंने वरदान दिया कि संतान होने पर किन्नर घर-घर बधाई गाकर बच्चों को आशीर्वाद देंगे तो खुशहाली बनी रहेगी।
उन्होंने कहा आज प्रभु की कृपा है कि हम आशीर्वाद देते हैं।
किन्नर नैना देवी ने बताया कि 22 जनवरी के बाद हम लोग अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे और वहां मंदिर के निर्माण में सहयोग भी करेंगे।
ये भी पढ़े : यहां क्लिक करें
उन्होंने यह भी बताया 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों को आशीर्वाद के साथ कुछ न कुछ उपहार के रूप में भी देंगे, कुछ नहीं बन पाया तो कम से कम एक गेंदे का फूल जरूर देंगे। किन्नर सरस्वती देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 22 जनवरी को पैदा होने वाला कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होगा, जिसे हम आशीर्वाद देने न जायें और हमने घर-घर एक हजार दीपक नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। किन्नर गौरी ने कहा कि वह अपनी सहेलियों के साथ 22 जनवरी को ट्रेन में श्रीराम के भजन गाएंगी और हर यात्री को 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाने का न्योता देंगी।
बरेली जंक्शन पर खड़ी किन्नर श्वेता ने बताया कि उनकी टीम एक सप्ताह तक 50 किलोग्राम गेंदे के फूलों को न्योता के तौर पर ट्रेन में यात्रियों को देंगी।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने खिचड़ी भोज का किया आयोजन
आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना रहे उपस्थित
बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कचहरी रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रांगण पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना एवं क्रिकेटर साईं सक्सेना के कर कमलों द्वारा किया गया।
खिचड़ी भोज के इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है एवं मकर संक्रांति पर्व पर सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहयोग किया।
संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर दान एवं सेवा भाव का विशेष महत्व होता है। भगवान सूर्य देव के उत्तरायण होने के साथ यह दिन और भी विशेष हो जाता है।
मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना ने संस्था द्वारा सेवा भाव के साथ आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना ने भी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा एवं संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना को जन्मदिन की बधाई भी प्रदान की।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना, दीपक सहाय, शोभा सक्सेना, सचिव सुनील सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, अशोक सक्सेना ‘ लोटा ‘ आदि उपस्थित रहे।
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 14 से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंदिरों में दीप प्रज्वलन/दीप दान के साथ होगा रामकथा प्रवचन,
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जायेगा।
इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित्र मानस का पाठ, सुंदरकाण्ड आदि कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुये नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जायेगा, जिस हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था जिला, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर सुनिश्चित की जाये। आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये कार्यक्रम सुनिश्चित कराये जायें।
बड़े ही धूमधाम से निकली मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या, महाद्वीपोत्सव जन जागरण यात्रा
बहेड़ी। नगर में भाजपायों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या के अंतर्गत महाद्वीप उत्सव जन जागरण यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली यात्रा में जय श्री राम के ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए यात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।
कस्बा बहेड़ी में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार महाद्वीपों सब जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से डीजे की पर जय श्री राम बा अयोध्या के गीतों की धुन पर नगर में निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर राजपाल पेट्रोल पंप नैनीताल रोड होते हुए पंजाबी कॉलोनी के रास्ते डाकखाना रोड मीना बाजार पुनहाना रोडवेज होते हुए केसर मिल फाटक को पार करते हुए सिंह गोटिया के बालाजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लाखन, संघ संचालक आलोक, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाभी जायसवाल आदि ने कस्बा वासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप उत्सव का दीपावली मनाने की अपील की।
इस दौरान नगर वासियों ने यात्रा में चल रहे लोगों का पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था की पूरी बहेड़ी श्री राम की लहर में डूब गई है। हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा था।
इस दौरान राष्ट्रीय सांग्स स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लखन विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जिला संचालक आलोक पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सुरेश गंगवार राहुल गुप्ता सुनील रस्तोगी अतुल गर्ग राजेंद्र सुरेंद्र सिंह शरद, पुनीत, नवल, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, सभासद तरुण कालरा, मोहन सिंह, ओम प्रकाश, शांति पाल सुरजीत सिंह, बिट्टू पिपलानी सहित हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीराम के उद्घोष के साथ घर घर वितरण किए गए अयोध्या से आए अक्षत
बरेली/ शेरगढ़। पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को भाजपा एवं संघ कार्य कर्ताओं की ओर से कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षतों को घर घर जाकर वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए कस्बे वासियों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया। भोर होते ही कड़ाके की ठंड के बीच अक्षत वितरण को निकले श्री रामदूतो ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिरों शिवालयों देवालयों तथा घरों में भव्य सजावट करने के साथ ही रामायण का पाठ,भजन कीर्तन एवं यज्ञ करने का आव्हान किया।
इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,डॉ नत्थू लाल गंगवार,दिनेश शर्मा,विकास गुप्ता,डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,राम औतार मौर्य, पप्पू कश्यप, चंद्रशेखर गुप्ता, राघवेंद्र पाठक, डॉ मनोज रस्तोगी,बाबूराम मौर्य,मेवाराम गंगवार,चंद्रपाल चंद्रा,राजेश रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।