Congress in Kargil ‘gifts’ nomination of Ladakh parliamentary seat to National Conference to stop vote split

Kargil unit of INDIA bloc allies Congress and NC jointly fielded Haji Mohammad Hanifa Jan, NC’s district president, as consensus candidate for seat
Hanifa Jan’s profile picture on his social media account 

Muzaffar Raina, TT, Srinagar, 02.05.24 :  The Congress in Kargil on Wednesday “gifted” the nomination of the Ladakh parliamentary seat to ally National Conference (NC) to “prevent division of Muslim votes”.

The Kargil unit of INDIA bloc allies Congress and NC jointly fielded Haji Mohammad Hanifa Jan, the NC’s district president, as a consensus candidate for the seat.

It is unclear whether the decision enjoys the support of the Congress high command as the Ladakh seat had gone to the Congress under the seat-sharing deal with the NC.

The Congress seniors have so far not endorsed the decision.

“We have finalised the name of Haji Hanifa Jan for the Ladakh seat, and he will be the joint candidate of the two parties (Congress and NC),” Qamar Ali Akhoon, former minister and senior leader of the NC, told reporters in Kargil. Local Congress leaders accompanied Akhoon at the meet with the media.

Congress leader Feroz Kachroo said the decision had been taken keeping in mind the interests of Leh and Kargil and aims for the higher goal of defeating the BJP.

“Our leaders are in Delhi now for a meeting with the AICC (All India Congress Committee). We hope the mandate will be given to Jan as our candidate,” he said.

Kachroo said they would continue to support Jan, regardless of the “unfortunate circumstances” that might arise, necessitating a change.

Ladakh Congress president Nawang Ringzin Jora, however, said the decision was taken “locally” by the Kargil Congress and NC.

“They have not taken the approval of the party high command,” Jora told The Telegraph.

According to the agreement, the NC was supposed to field candidates in three Valley constituencies and the Congress in the two Jammu seats and one Ladakh seat of the erstwhile Jammu and Kashmir state.

Congress sources said the consensus about the candidate had eluded the Leh and Kargil units of the party, with the Leh unit backing a Buddhist from the region while the Kargil Congress favouring a Muslim candidate.

“This was the only way to prevent a split in anti-BJP votes. We hope Buddhists in Leh will realise that we have taken the decision in the interest of Ladakh. Our effort is to prevent the BJP from winning,” he said.

Muslims enjoy a majority in Ladakh but the split in their votes would often help Buddhists win the seat. Jamyang Tsering Namgyal, a Buddhist, is Ladakh’s sitting MP.

Ladakh votes on May 20

Police probing terror angle in bomb threat to over 150 schools in Delhi-NCR

“Nothing objectionable” was found during searches by authorities which later declared it a hoax. Officials said the initial probe suspected a “deeper conspiracy” by a terror group during the Lok Sabha elections, adding that there is suspicion that the threat mail was sent by an ISIS module. 

MP, 2 May 2024 : In a bomb scare of unprecedented scale, over 150 schools in Delhi-NCR received an identical threat e-mail on Wednesday claiming that explosives had been planted on their premises, triggering massive evacuations and searches as panic-stricken parents rushed to pick up their children. 
“Nothing objectionable” was found during searches by authorities which later declared it a hoax. Officials said the initial probe suspected a “deeper conspiracy” by a terror group during the Lok Sabha elections, adding that there is suspicion that the threat mail was sent by an ISIS module. 
The Delhi Police’s anti-terror unit special cell has traced the domain of e-mails to Russia and it is suspected to have been formed with the help of the dark web — an encrypted online content that allows individuals to hide their identity and location from others. 
The National Investigation Agency may also take up the probe since the role of a terror group is suspected and the “conspiracy” angle may lead to a pan-India investigation, an official said. 
Law enforcement authorities went into a tizzy as police and fire services started receiving a flurry of calls from schools at 6 am on Wednesday. Delhi Public School (Mathura Road), DPS (Saket), Sanskriti School, Amity School (Saket), DAV (Model Town), DPS (Dwarka) and St. Mary School (Mayur Vihar) were among the education institutions that received the threat email on Wednesday. 
A senior Noida Police official told that the e-mail threat was received in seven schools in the satellite city. It was only an hour or so since parents had dropped off their children when they received messages from the school authorities informing them about an e-mail threatening the safety and security of the students. 
Parents rushed to pick up their children and school authorities scampered to bring the students to safety, moving them outside the buildings, while police personnel with sniffer dogs sanitised the premises. 
With over 150 schools receiving the bomb threat via e-mail, Delhi Police faced a daunting task as it rushed its dog and bomb squads from one school to another and there was no time to be wasted. The city police went into an overdrive and the situation lasted till evening. 
Police said the number of schools that received the threat may go up as they were compiling the list. According to a police officer, the e-mail ID from which the threat was sent is ‘sawariim@mail.ru’. 
Sawarim is an Arabic word extensively used by the terror outfit Islamic State (IS) in their propaganda videos over the past several years, the official said. “Kill them wherever you meet and drive them out of the places from which they drove you. There are many explosive devices in the school…,” reads the identical email sent to all schools. 
HC The officer said that the e-mail also contained “aayate (verses) of the holy Quran”. “The main agenda of sending such threat e-mails in bulk is to create panic and wage a cyber war by some terror group,” an officer, who did not wish to be named, said. 
A case has been registered under relevant sections of law for offences like conspiracy and threat by the Special Cell and a dedicated team formed to conduct the investigation, an official said. Security has been stepped up at all metro and railway stations, bus stands and markets in the national capital. Noida resident Monika Arora, whose son studies in Class 12 in DPS-Noida, said, “My son had left for his extra classes at 6.30 am. 
Around 8 am, we received a message about a threat e-mail. “The school authorities asked the parents whose children travel by private taxis to get them picked while those who come in school buses were being sent back.” 
Rukesh Kumar, whose daughters study in two different schools in east Delhi, said students were evacuated by teachers. “Some students climbed up trees saying they would be saved if there was an explosion. Some tried to hide in safe places,” Kumar said. 
Several schools said they were able to carry out a swift evacuation of the students and staff, but dealing with the parents was a challenge. Some schools also said they plan to issue a circular for parents, outlining the standard operating procedure to guide them on how to react in adverse situations like these. 
“We hold frequent evacuation drills to prepare students for situations like an earthquake or other natural calamities. So handling the students was not a problem as our children are trained on how to react during such situations. It was the parents who panicked and were difficult to manage,” Sudha Acharya, principal, ITL Public School, said. 
The Gurugram police also remained alert and police and bomb disposal teams visited various schools, including DPS schools in sectors 102 and 103, and conducted searches. 
No suspicious object was found anywhere, the police said. Several schools kept sending updates to the parents through messages on WhatsApp groups. 
Meanwhile, the Delhi government issued an advisory for schools, asking them to ensure that the e-mails received at their official e-mail addresses are checked timely. 
“In view of the current situation wherein bomb threats were received by a few schools of Delhi in the early hours of the morning of 01.05.2024, it is advised that School Administrators/ Managers / Heads of Government/Government Aided and Unaided Recognised Schools under the Directorate of Education, GNCT Delhi should ensure that emails/ messages received on official email id of the school at any time of the day (before, during or after school hours) are checked timely,” read the advisory issued by the Directorate of Education. 
Lt Governor VK Saxena said that Delhi Police has traced the origin of the threat emails. He assured that the culprits would be given strict punishment.
https://www.millenniumpost.in/big-stories/police-probing-terror-angle-in-bomb-threat-to-over-150-schools-in-delhi-ncr-562176

EC revises protocol on storage of symbol loading units after SC order

The poll authority said all state chief electoral officers have been directed to create necessary infrastructure and provisions to implement the new protocols for handling and storage of the symbol loading units

MP, 1 May 2024 : The Election Commission has come out with a new protocol for handling and storage of symbol loading units following the directions of the Supreme Court which had ordered that the machines should be sealed and secured in a container and stored in a strongroom along with the EVMs at least for 45 days post the declaration of results. 
In a statement on Wednesday, the poll authority said all state chief electoral officers have been directed to create necessary infrastructure and provisions to implement the new protocols for handling and storage of the symbol loading units (SLUs). 
“As mandated by the Supreme Court, the revised protocols are applicable in all cases of completion of the symbol loading process in the VVPATs undertaken on or after May 1, 2024,” the Commission said. 
The top court had on Friday last issued directions to seal and store symbol loading units and also paved the way for verification of micro-controllers embedded in the electronic voting machines (EVMs) on the request of the candidates who stand second and third in the elections. 
The SLU uploads the name and symbol of the candidates contesting on a particular seat on VVPAT or paper trail machines. So far, the EVMs and VVPAT slips were stored for 45 days post results. 
In these 45 days following the declaration of an election result, people can file an election petition in the concerned high court challenging the election. 
The EVM and VVPAT slips can be called by the court while hearing the plea. Before the Supreme Court order, the SLUs were handed over to local poll officials by the engineers of BEL or ECIL. 
A day after the poll, the SLUs were returned to the engineers of the two public sector units who manufacture the ballot unit, the control unit and the VVPAT along with SLUs. 
A few years ago, a feature was added which helped the candidates or their representatives see the symbol loading process on a TV monitor. 
The feature was added to enhance transparency. 
https://www.millenniumpost.in/big-stories/ec-revises-protocol-on-storage-of-symbol-loading-units-after-sc-order-562168

जिलाधिकारी ने तहसील नवाबगंज में संचालित रैन बसेरों का किया निरीक्षण

बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में मण्डलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि अत्यधिक शीत के दृष्टिगत आश्रय स्थल में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आश्रय स्थल रैन बसेरे में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को निरीक्षण के समय रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति रुका हुआ नहीं मिला तथा रैन बसेरे में ऊपर की चादर टूटी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चादर कल तक बदलवा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे संचालित होने का बोर्ड लगवाया जाए तथा केयरटेकर का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नवाबगंज नहने राम, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन द्वारा कराया गया खिचड़ी भोज

बरेली। नेशन डेवलपमेंट यूथ फ़ाउन्डेशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति एवम गुरु गोविंद जयंती के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन बदायूं रोड सुभाष नगर चुंगी पर किया गया।


इस अवसर पर संगठन के संरक्षक बृजेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव महासचिव सौरव कुमार, जिला सचिव पंकज कुमार सक्सेना, खेल प्रकोष्ठ सचिव मोहित यादव, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, कमल मिश्रा, ललित कुमार,अमित कुमार, धीरेन्द्र सिंह , वरुणेश कुमार,विशाल कुमार, विशाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकद्दमा

सीबीगंज (बरेली)। इक्यावन दिन बाद लिखा गया बाइक चोरी का मुकदमा पीडित लगाता रहा थाने के चक्कर पर चक्कर लेकिन थाना पुलिस करती रही सुबह-शाम सुबह-शाम।


जानकारी के अनुसार खलीलपुर मोहल्ले के रहने वाले सत्यपाल साहू की बाइक 27 नवम्बर 2023 को सीबीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक बारात घर के सामने से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखवाने में सत्यपाल को इक्यावन दिन लग गए।

सत्यपाल बताते हैं जिस दिन से बाइक चोरी हुई है उस दिन से थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहा था लेकिन पुलिस के द्वारा सुबह आना, शाम को आना यही कह कर टाल दिया जाता रहा। अब जब इस बाइक चोरी को इक्यावन दिन हो गए हैं तब जाकर सीबीगंज थाने की पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

आपको बता दें कि सीबीगंज थाने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इस थाने की पुलिस ने पिछले साल एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में 53 दिन लगा दिए थे। उसमें भी पीड़िता ने रिपोर्ट लिखे जाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। तब जाकर थाना पुलिस ने उसकी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा : एडीजी पीसी मीणा

सीबीगंज (बरेली)। मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा। बाबजूद इसके जिले के सीबीगंज क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।

जब इस अवैध खनन की शिकायत थाना पुलिस से की जाती है तो वह टालमटोल करती रहती है और अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाती। इसी कारण पीड़ितों को उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना होता है। तब जाकर कोई कार्यवाई होती नजर आती है।

अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक ताजा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत से अवैध मिट्टी के खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।

अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से भी निकाल देंगे। 10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया। अय्यूव को इस मारपीट में गुम चोटे भी आयीं है और उसकी उंगलियां भी फैक्चर हो गई है। राहगीरों ने अय्यूव को व मुश्किल बचाया गया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है। लेकिन इस अवैध खनन के मामले में कार्यवाई किस स्तर की होती है देखना दिलचस्प होगा। जबकि मंगलवार को पीलीभीत जिले में प्रशासनिक आला अधिकारियों की बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साफ निर्देश रहे कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगा।

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़ी पांच करोड़ की स्मैक, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मुंबई में करते थे सप्लाई

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में घर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने दबिश देकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच करोड़ की स्मैक, पावर और कट पाउडर बरामद किया। तस्कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में स्मैक सप्लाई करते थे। कच्चा माल झारखंड से मंगवाते थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती निवासी नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर पाउडर व 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि नदीम उर्फ मुन्ना अपने घर में स्मैक बनाता था। कच्चा माल अफीम पाउडर झारखंड से मंगवाते थे। पावर पाउडर और कट पाउडर का इस्तेमाल कर डेली की शक्ल में बनाते थे। पुड़िया बनाकर पॉलीथीन में रखकर मिलक, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड, दिल्ली में अपने भाई मोहसिन के सहयोग से सप्लाई करते थे।

तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि वह झारखंड में किससे स्मैक मंगवाते थे। नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाने में पांच मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंन्जय कुमार पाण्डेय, एसआई राजेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, सिपाही अनिल कुमार, अनुज कुमार, सलीम, अनिल कुमार, कपिल कुमार, मो इरशाद और रजत कुमार शामिल रहे।

घने कोहरे के कारण दो पिकअप गाडियों में हुई जोरदार टक्कर



आंवला। घने कोहरे के कारण बरेली से सम्भल जा रहे पिकअप गाडी नं० यू पी 25 ई टी 2243 जो के सम्भल के किसी विधालय का फर्नीचर लेकर जा रहा थी। तभी सुबह लगभग 9:30 बजे स्टेशन रोड की ओर से आ रहे पिकअप की आमने सामने से टक्कर हो गई।

गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा या घायल नही हुआ। पूछताछ मे पता चला कि दोनो ओर से किसी ने भी कोई तहरीर नही दी। और आपसी समझौता हो गया।

खिचड़ी भोज का बहाना लोकसभा की तैयारी को करना

केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच में मनाया कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपना जन्मदिन

आंवला/राजपुर कलां। मकर संक्रांति के पर्व पर जगह-जगह खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंवला में मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी सह भोज के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित कैंप कार्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी, भजन मंडली ने भजन गया, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए, सभी कार्यकर्ताओं ने दीर्घ आयु की कामना करते हुए खिचड़ी सहभोज का प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, आंवला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, भाजपा महामंत्री रनवीर सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन त्यागी, वेद प्रकाश यादव, मित्रपाल यादव, मझगमा ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह व जिला महामंत्री रामनिवास मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।


इसके अलावा ग्राम राजपुर कला में शिव मंदिर पर खिचड़ी से भोज का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, राजेश पाराशरी, खिचड़ी सह भोज आयोजन किया।

इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया, साथ ही दूसरे स्थान पर अभिषेक यादव ने अपने मेडिकल के सामने, बाजार में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम का आयोजन किया, यहां सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज को आने जाने वाले राहगीरों ने बड़ी संख्या में प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।


ग्राम अनिरुद्धपुर में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का है ये हाल- आज आप, कल हम चले जायेंगे

सीबीगंज (बरेली)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के अधिकांश शिक्षक, सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश को मुह चिड़ाते हुए मंगलवार को विद्यालयों से गायब रहे। परिषद के शिक्षक अपने मन से ही आदेश का पालन करते दिखते हैं, जिले के अधिकारी इस आदेश का अनुपालन कराने में रहे विफल।


जानकारी के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद में शीतकालीन अवकाश 30 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक के कैलेंडर के अनुसार थे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया की अत्यधिक ठंड होने के कारण विद्यालयों में 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके कारण विद्यालय बन्द रहेंगे लेकिन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने पूरे प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया कि इन शीतकालीन अवकाशों में बच्चे विद्यालय नही आयेंगे, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक के साथ अन्य कर्मचारी विद्यालय पहुँच कर विभागीय कार्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करेंगे, लेकिन बेसिक शिक्षक सचिव के आदेश में भी पेंच होने का दावा करते नजर आ रहे हैं।

शिक्षकों का कहना था कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के सापेक्ष न तो जिला अधिकारी ने कोई आदेश जारी किया है और न ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने, तो हम स्कूल क्यों जाये ? शायद इसी लिए जनपद के काफी विद्यालयों के ताले तक नही खुले इन विद्यालयों में सीबीगंज क्षेत्र का कंपोजिट विद्यालय खलीलपुर भी शामिल है।

इसी के साथ जिन विद्यालयों के ताले खुले भी उन विद्यालयों में अध्यापकों ने तो आपस में ही रोस्टर बना लिया है, अध्यापकों के अनुसार “आज आप विद्यालयों चले जाओ कल हम चले जायेंगे” ऐसा ही रोस्टर देखने को मिला बहुत कम ऐसे विद्यालय देखने को मिले जहाँ पर पूरी संख्या में अध्यापक मौजूद थे।

इसी कारण कई विद्यालयों में ऐसा भी देखने को मिला जहाँ पर एक या दो शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित रहे शेष अध्यापक गायब रहे। जो अध्यापक विद्यालय पहुंचे भी वह भी कुछ देर रुक कर घर वापसी कर गए, सबाल ये खड़ा हो है कि जब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पहले ही आदेश कर दिया था शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं का ही अवकाश रहेगा अध्यापकों को विद्यालय जाना होगा तब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसको लेकर जनपद के विद्यालयों के लिए आदेश जारी क्यों नहीं किया।

इसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सचिव के आदेश को लेकर अनदेखी कहें या कुछ और?

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीबीगंज ओरिएंटल एरोमेटिक्स फैक्ट्री ने 101 किलो कपूर का सहयोग किया

सीबीगंज (बरेली)। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैं, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया से इस खास दिन को और खास बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री अयोध्या पहुंच रही है, गुजरात से एक खास दीप आया है। इस दीपक का भार 11 सौ किलोग्राम है वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले बालकृष्ण कापसे अपनी गौशाला की गायों के दूध से बने ढाई क्विंटल घी लेकर पहुंचे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए बरेली के सीबीगंज स्थित ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी जिसे कैम्फर फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं पूजन के लिए 101 किलो कपूर भेजा गया है। जिसकी तैयारी फैक्ट्री अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से की जा रही थी।

विदित हो कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या धाम में किया जा रहा है। भगवान श्रीराम सभी सनातनियों के आराध्य देव हैं और सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है।

ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 1964 से अनवरत शुद्ध कपूर का उत्पादन कर रही है, कंपनी के अधिशासी निदेशक सतीश कुमार रे एवं एचआर हेड जमदग्नि पाठक द्वारा बताया गया कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हम भी भगवान श्रीराम के होने वाले काज में सहयोगी बन सकेंगे, हम श्रीराम लला के पूजन में कुछ सहयोग हेतु अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कपूर भेज रहे हैं। कपूर के साथ कंपनी के प्रतिनिधि पूजन हेतु कपूर को अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपेंगे।

माननीय केबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन


आंवला। आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह जी के कार्यालय पर उनके जन्म दिन के शुभ अवसर पर बी.जे. पी. के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित होकर उनको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस शुभ अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने केक काटा गया।

आज के इस शुभ अवसर पर वहाँ खिचड़ी भोज और निर्धन लोगो को कम्बल बाटे गये। सैकडो की तादाद मे आस पास के अलावा दूर दराज से लोगों की भीड इकट्ठी हुई व सभी को कंबल बाँटे गए।

आज मंत्री जी के कार्यालय पर आमंत्रित मेहमानों मे सांसद धर्मेंद्र कश्यप, आदेश प्रातप सिंह ज़िला अध्यक्ष आंवला, अतुल कुमार पूर्व ज़िला मंत्री बरेली, प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष, उषा सतीजा ज़िला उपाध्यक्ष, डाक्टर दुस्यन्त् सिंह, संजीव कुमार सक्सेना पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आंवला, रामवीर प्रजापति सभासद आंवला, सुरेंद्र यादव मण्डल अध्यक्ष, मनोज प्रजापति मण्डल महामंत्री, यशवन्त सिंह ब्लाक प्रमुख मझगवा, पूर्व सांसद राजवीर सिंह के पुत्र धीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।

अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी चलाएंगे कम्प्यूटर

बरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब कम्प्यूटर चलाते नजर आएंगे इसके लिए एनसीआरटी ने कक्षा 6,7,8 की विज्ञान की पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव कर कम्प्यूटर से सम्बन्धित सामग्री को जोड़ा गया है ताकि बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विषय में दक्ष हो सकें।

उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ द्वारा संचालित एग्रीकल्चर कोआपरेटिव स्टाफ ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट में डिजिटल लिटरेसी,कम्पयूटेंशन थिंकिंग कोडिंग एवम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ जिसमे बरेली जनपद से डायट प्रवक्ता फरीदपुर सावित्री यादव, दमखोदा ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह, शेरगढ़ ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ओम कुमार सक्सेना,सीमा कश्यप ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण के विषय में बरेली के एआरपी ओम सक्सेना ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा अत्यन्त जरूरी है यह युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद के उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों के एक-एक अध्यापक को दिया जायेगा जिससे जनपद के कक्षा 6,7,8 में अध्यनरत बच्चे लाभान्वित होंगे।

प्रधानमंत्री ने आदिवासी समुदाय का किया विकास-अजय भट्ट

नरेंद्र मोदी ने वुकसा जनजाति समाज के लोगों को उभारा-अरविंद पांडे

बाजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम के अवसर पर विकासखंड बाजपुर में बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के मुख्य अतिथि एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने लाइव सुना।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर किया था। यह अभियान 15 राज्यों के 100 जिलों में बेहद कमजोर आदिवासी समुदायों के विकास से संबंधित है।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा जनजातीय समुदाय के लिए जनमन जैसे महाअभियान के माध्यम से उनके जीवन को सुलभ करने की पहल के साथ ही प्रधानमंत्री ने इतिहास लिख दिया। उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब एवं वंचित वर्ग के दुख दर्द समझने वाले प्रधानमंत्री आज हमारे पास हैं।उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से जनजातीय लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव आयेंगे। उन्होंने कहा बहुत से जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही मोबाइल टावरों को लगाकर हमारे जनजातीय समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने का काम आज देश में हो रहा है।

गदरपुर विधायक/पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा यह अभियान प्रधानमंत्री का संदेश है सभी अनुसूचित जनजाति के लिए कि कभी भी यदि मुश्किल आती है तो मोदी उनके साथ खड़े रहेंगे। बुक्शा जनजाति के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी इस अभियान के तहत चलाए जाएंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट के पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र सिंह नामधारी ने उन्हें सरोपा भेंट किया अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय के माध्यम से लोगों ने विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभ लिया।चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों को निशुल्क दवाएं दी गई साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।


उज्जवला योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। बाल विकास विभाग द्वारा 10 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 10 अन्न प्रासन किट व 10 गोद भराई किट दिये गये। सहकारिता विभाग की पंडित दीन दयाल किसान कल्याण योजनान्तर्गत जीरो प्रतिशत ब्याज पर दो लाभार्थियों को पशुपालन हेतु एक-एक लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए।लोगों को आयुष्मान एवं आधार कार्ड भी बनाए गए साथ ही विद्युत संयोजन भी दिए गए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा,जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक,पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार,मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर भट्ट जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता,योगेश मुंगाली जिलाधिकारी उदयराज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा,एसडीएम राकेश चंद तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट भारत सरकार में अनुसूचित जनजाति मंत्रालय में डायरेक्टर समीरा सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा आमजनमानस उपस्थित रहे।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी का कार्यकाल सराहनीय-अभय सिंह

बाजपुर। कोतवाली में क्षेत्राधिकारी बीएस भंडारी के स्थानांतरण पर जाने के उपलक्ष में विदाई समारोह में एसपी अभय सिंह कोतवाल नरेश चौहान सहित सीओ कार्यालय स्टाफ एवं कोतवाली स्टाफ द्वारा फूल मलाये पहनकर एवं सोल ओड़ाकर उनको सम्मानित किया गया।

एसपी अभय सिंह ने कहा सीओ वीएस भंडारी का कार्यकाल सराहनीय रहा उन्होंने अपने सर्किल में सभी को अच्छी गाइडलाइन दी और एक पब्लिक सर्वेंट होकर उन्होंने जनता के कामकाज किया और स्टाफ को भी नई सीख दी।

कोतवाल नरेश चौहान ने कहा सीओ साहब की पहली पोस्टिंग खटीमा मे थी उनके साथ रहकर अच्छा ज्ञान और सीखने को मिला उन्होंने कभी भी सीओ होने का एहसास नहीं होने दिया। वही सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा जब मेरा ट्रांसफर बाजपुर हुआ था तो मेरे दिमाग में एक ही चीज थी की बाजपुर तो बहुत ही चर्चित क्षेत्र है कैसे डील करनी होगी लेकिन यहां आकर जब देखा मैंने तो यहां के लोग बहुत अच्छे हैं छोटा-मोटा क्राइम होता रहता और सभी का व्यवहार अच्छा रहा यहां तक की उद्योगपति और नेताओं का भी व्यवहार अच्छा रहा इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ एवं तीनों सर्किलों के स्टाफ की भी तारीफ की, और उन्होंने मीडिया के बारे में भी कहा सबका अच्छा सहयोग मिला।

मौके पर एसएसआई जसवीर सिंह चौहान एसआई भगवान गिरी गोस्वामी एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी एसआई सुरेंद्र सिंह एसएसआई गोविंद सिंह मेहता एसआई देवेंद्र मरनाल एसआई सुनील कुमार, एसआई कैलाश नगर कोठी,एल आई यू करन रावत कोतवाली एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा

सीबीगंज (बरेली)। अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है, इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व के उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत में से अवैध खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।

अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से निकाल देंगे।

10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया, जिससे अय्यूव को गुम चोटे आयीं हैं। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने अय्यूव को बचाया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है अब देखना होगा थाना पुलिस कप्तान के आदेश का अनुपालन कैसे करती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version