थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में चला नगर पालिका अतिक्रमण अभियान

बहेड़ी। नगर के मेन नैनीताल मुख्य रोड पर फैले अतिक्रमण को पुलिस व नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।


दरअसल आपको बता दें कुछ दिन पहले ही नगर पालिका में व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिए मीटिंग रखी गई थी जिसमें थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी, और चेयरमैन पति अजय जायसवाल बॉबी व क़स्बा इंचार्ज अशोक कुमार एवं समस्त सभासद व्यापारियों के साथ बैठक में अतिक्रमण के मुद्दे को ज्यादा महत्व दिया गया और आम नागरिक को ट्रैफिक से लगने वाले जाम की परेशानी को देखते हुए मीटिंग में तय हुआ कि व्यापारी तीन दिन के अंदर अपनी हद में हो जाएं नहीं तो नगर पालिका परिषद पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाएगी जिसको लेकर मौजूद व्यापारीयों ने वहां हामी तो भर दी, पर 8 दिन बाद मौके का मुआना करने पहुंचे थाना प्रभारी तो नजारा कुछ और था सबको आखरी चेतावनी देने के बाद व्यापारियों को नाले की हद में रहने को कहा नाले के ऊपर आने वाली टीन सेट को भी हटाने की एक आखरी हिदायत दी गई थी जिसको कुछ व्यापारियों ने तत्काल में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए थाना प्रभारी की आज्ञा का पालन किया तो वहीं कुछ ने नजर अंदाज कर दिया तो वहीं शुक्रवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में फैले अतिक्रमण को मौके पर ही हटवा दिया अब देखना ये होगा कि थाना कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण दिशा में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका व पुलिस प्रशासन का क्या होगा अगला कदम।

सड़क, नाली और खड़ंजा खा गये कई प्रधान, लाखों रुपये की रिकवरी नोटिस जारी

बरेली। बरेली जिले की 24 ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये जिले के कई प्रधान डकार गए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सत्यापन में गांवों की हकीकत सामने आ गई। अब प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे रिकवरी की जाएगी। रिकवरी न देने वाले प्रधानों को जेल भी हो सकती है। बरेली के 24 ग्राम प्रधानों से 834,377 रुपये की वसूली होगी। सात दिन में धनराशि जमा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

साल 2010-11 की ऑडिट का निस्तारण न होने पर प्रधानों के नाम डीएम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ईधजागीर की शमां परवीन से 8,454 रुपये, फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खजुरिया की धनदेई से 28,309, नवाबगंज ब्लॉक के बिथरी के द्वारिका प्रसाद से 22,220, रिछौला ताराचंद की तारावती से 12,125, मिलक अलीनगर के दिलवर अली से 54,000, रसूला तालिब हुसैन की गुड्डी से 53,250, रिछौला किफायतुल्ला की यासमीन से 61,750, दुआवट के हिसामुद्दीन से 20,000, शाहपुरजी सुखसराय की शंकुतला देवी से 25,535, गेला टांडा के चंद्रसेन से 16,129, हरदुआ किफायतुल्ला की रीमावती से 74,156, प्रेमपुर मुरारपुर की मनोरमा देवी से 29,535 रुपये की वसूली लिखी हुई है।

इसी के साथ नवाबगंज ब्लॉक के सतुईया खुर्द ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान शमशुल हसन से 31,064 रुपये, कमुआ के राजेंद्र कुमार से 15,265, संतोषपुर में प्रताप सिंह से 21,105, हरहरपुर मटकली की शहजादी बानो से 97,040, भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह के राधेश्याम से 1,57,780, अटापट्टी जनूबी के वीरपाल से 13,101, नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया कला की हीराकली से 4,330, खंजनपुर खंजनिया के जगदीश से 15,919 रुपये वसूली होनी है।

डीपीआरओ बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में भोजीपुरा ब्लॉक के कलारा के प्रधान रहे सत्यपाल से 8217 रुपये, कमुआ मकरुका की नत्थो देवी से 15,143, क्यारा की बुखारा की मुन्नी देवी से 44,950 रुपये, नवाबगंज के मुड़िया तेली की चंपा देवी से 5,000 रुपये की वसूली के आदेश हुए हैं,सभी आरोपियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।

इंजीनियर अनीस अहमद खां बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में से विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया गया। ई०अनीस अहमद खान की नियुक्ति अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की ।


इंजीनियर अनीस अहमद खान पूर्व में कैंट और शहर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इंजीनियर अनीस अहमद बरेली में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।इंजीनियर अनीस अहमद की नियुक्ति पर प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खान सुल्तानी , मयंक शुक्ला मोंटी , रविंद्र यादव , शिव प्रताप यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी ।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बरेली। जन कल्याण हेतु सड़क दुर्घटना और उससे संबंधित यातायात नियमों का जागरूकता एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय नियमित शिविर के अंतर्गत प्रथम सत्र की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत की उपस्थिति में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में स्कूल की बालिकाओं के बीच किया गया, जिसमें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने बताया ठंड का मौसम चल रहा है सड़क पर कोहरा के कारण दुर्घटनाएं हो रही है दो पहिए वाहन और चार पहिए वाहन, ट्रैक्टर, ट्रक, साइकिल व ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और नारी शक्ति करण में बाल विवाह के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करते हुए सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1098 बताया मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया भारत में सभी को मत डालने का मौलिक अधिकार है निर्वाचन के दिन 18 वर्ष के सभी वोटरों को राष्ट्रीय हित में सरकार चुनने के लिए वोट डाल कर अपने मत अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।


जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, सदस्य आशा सिंह, रामकिशोर, जेआर गुप्ता, अर्चना राजपूत, मधु, निम्मी, वंशिका यादव, हिना सागर, सानू, निशी, उर्वशी राठौर, कसक कश्यप, नीलम, शिफा आदि लोगों ने भाग लिया।

पूर्व राज्यपाल/मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस पर विचार गोष्ठी हुई आयोजित

बरेली। अखिल भारतीय लोधी महासभा महानगर बरेली ने संगठन के महानगर कार्यालय मधोबाडी बरेली पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कर पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया।


संगठन के महानगर संयोजक लालता प्रसाद ने कहा की स्वर्गीय कल्याण सिंह ने जो कार्य समाज और देश हित में किए उन्हें भुलाया नही जा सकता।


अखिल भारतीय लोधी महासभा के मिडिया प्रभारी और कानूनी सलाहकार राजीव वर्मा एडवोकेट ने कहा की बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी समाज के निर्धन और वंचितो के हितो के लिए सदैव संघर्षरत रहे।


राजीव वर्मा एडवोकेट ने आगे कहा की बाबूजी ने समाज के निर्धन और वंचितो को अधिकतम लाभ पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ पूरा किया।


विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कन्हाई लोधी और संचालन महामंत्री शानू रघुवंशी ने किया।
कार्यक्रम में अमित राजपूत, सीताराम रघुवंशी, राजीव वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष हरी शंकर लोधी, कहन्या लोधी, लालता प्रसाद लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, शानू रघुवंशी, राजकुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।

राम के काज में राम भक्तों ने घर-घर पहुंचाये पूजित अक्षत व भव्य राम मंदिर का चित्र

बरेली। मेरी बरेली मेरी अयोध्या का नारा लगाते हुए रामरथ लेकर रामदूत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान को निकले।

प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए राम भक्तों की टोली ने आज सुरेश शर्मा नगर, चाणक्यपुरी, शिवपुरी और प्रभात नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर पूजित अक्षत और अयोध्या धाम में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट किया।

इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, महानगर अध्यक्ष पवन कुमार अरोड़ा, संघ के महानगर कार्यवाह डॉ विमल यादव शामिल रहे।

सभी राम भक्तों ने अनुरोध किया कि वह 22 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का अवलोकन करें, उन्होंने यह भी कहा की रात्रि में अपने घरों पर दीपावली जैसी रोशनी की भी व्यवस्था करें। दीपक जलाकर घर और क्षेत्र को रोशन करें।

इस अभियान में शीतल गुलाटी, अनुराग अग्रवाल, गुलशन आनंद, गब्बर सिंह, विवेक अग्रवाल, मंगलेश सक्सेना, बबीता, आशुतोष अग्रवाल, आरेन्द्र अरोड़ा कुकी व रामदयाल मोहता सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच की काव्य गोष्ठी आयोजित

बरेली। सैन्य, अर्ध सैन्य एवं पुलिस परिवारों से संबंधित कवि एवं कवियत्रियों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच की गोष्ठी गूगल मीट पर आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय गोष्ठी में मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय गज़लकार नरेश नाज़, अध्यक्षता ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रख्यात कवियत्री शालू गुप्ता एवं संचालन राष्ट्रीय अध्यक्षा कवियत्री डॉक्टर मेजर प्राची गर्ग ने बहुत सुंदर रूप में किया।


इस काव्य गोष्ठी में विशेष रूप से बरेली के कवि ऋषि कुमार च्यवन,श्रीमती नीता गुप्ता, हरियाणा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रख्यात कवि राजपाल यादव, बंगाल से अणिमा, दिल्ली अध्यक्षा प्रख्यात कवियत्री डाॅ ममता झा, हरियाणा से शत्रुघन यादव, उत्तर प्रदेश से नीरज त्यागी, हरियाणा से लोकेश चौधरी, दिल्ली से ही निधि भार्गव के अतिरिक्त गुजरात, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान एवं तेलंगाना के भी कवि और कवियत्रियों ने भागीदारी की और अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओं से सबको मोहित कर दिया।


इस अवसर पर अनेक काव्य अनुरागियों ने श्रीराम पर आधारित भी कुछ रचनाएं प्रस्तुत कीं जिन्हें काफी सराहा गया। ऋषि कुमार च्यवन द्वारा भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की गयी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हज़ारों का माल राख


बरेली। घर में लगी शॉर्ट सर्किट के कारण आग से हजारों का माल, जरूरी दस्तावेज, बच्चों की कॉपी किताब और पाठ्य सामग्री हुई खाक। गृह स्वामी और पड़ोसियों की मदद से कॉफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सकरी गली होने के कारण नहीं पहुंच पाई दमकल विभाग की टीम।


जानकारी के अनुसार, गुलाब नगर क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले में सुधांशु कुमार पुत्र राम प्रकाश अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं, सुधांशु कुमार बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में कार्यरत हैं। बुधवार शाम को वह अपने परिवार के साथ पास के ही एक मॉल में खरीदारी के लिए गए थे, तभी कुछ देर बाद ही उनके पड़ोसियों ने सुधांशु कुमार को फोन करके बताया कि उनके घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही है।

सुधांशु तत्काल अपने घर की तरफ पहुंचे, सुधांशु और पास पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले दमकल विभाग को फोन द्वारा सूचित की गई थी, लेकिन सकरी गली होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी।

सुधांशु कुमार बताते हैं कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, ऐसा अंदेशा हो रहा है। इस आग की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई की समस्त पाठ्य सामग्री और अलमारी में रखें जरूरी दस्तावेजों के साथ परिवार के सभी लोगों के कपड़े, बिस्तर आदि जलकर खाक हो चुके हैं।

सुधांशु कुमार ने इसकी जानकारी थाना किला पुलिस को लिखित रूप में दे दी है।

चन्दपुर काजियान से जोगीठेर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

सीबीगंज (बरेली)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को क्षेत्र के चन्दपुर काजियान और जोगीठेर गांव पहुंची. इस यात्रा का मकसद सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की खोज करना है, और जो व्यक्ति अभी तक इन सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं, इस यात्रा के जरिए उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा क्योंकि किसी भी योजना से जब तक राष्ट्र का अंतिम व्यक्ति लाभान्वित नहीं होता तब तक राष्ट्र को विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता। इसी मकसद को पूरा करने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है।

जोगीठेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रजनी चौहान के प्रतिनिधि के रूप में उनके पति अरविंद सिंह चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्म विजय गंगवार के साथ तमाम जिले व ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामस्वरूप कश्यप, महाराज सिंह, गुलाब राय के साथ खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कल्याण अधिकारी सीमा शर्मा ने आम जनमानस को बताया कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की गई है।

प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार किया गया। और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित जानकारी प्रचार वाहन की प्लाजमा टीवी के माध्यम से दी गई।

इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर की तरफ से रमेश सागर गीता यादव रेनू गंगवार नीलम सक्सेना कृष्ण स्वाती मीनू रस्तोगी मोहन सिंह गौरव गंगवार सुमित सागर अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

वर्चुअली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप को दिए गए निर्देश

बरेली। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता जागरूकता को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के द्वारा वर्चुअली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप को जारी निर्देशों में कहा गया है कि जल्द ही राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर कक्षा 6 से 12 तथा उच्च शिक्षा के छात्रों को मतदाता शिक्षा प्रदान की जायेगी है।

इसके लिए मतदाता जागरूकता से संबंधित विषय की सामग्री को उनके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जारी आदेशों में कहा है कि मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाना है।

इसके लिए बीएलओ स्तर पर गहनता से कार्य किया जाये, जिससे साफ-सुथरी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा सके। उन्होंने स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप नोडल माध्यम से चर्चा की।

रिणवा ने कहा है कि प्रत्येक जिला स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, वूथ स्तर पर मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन कराया जायेगा।

समस्त शासकीय कार्यालयों, स्कूल कालेजों में 25 जनवरी को अवकाश की स्थिति में 24 जनवरी को शपथ ग्रहण कराई जायेगी। जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ 2 नवम्बर, 2023 को एमओयू किया गया है तथा सतत चुनावी एवं लोकतंत्र शिक्षा को स्वीप का अभिन्न अंग माना है।

इसके तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक तथा उच्च शिक्षा के छात्रों को मतदाता शिक्षा प्रदान की जानी है। इसके लिए यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीईआरटी को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश जारी किये जा चुके हैं। जल्द ही राज्य स्तर पर भी मतदाता जागरूकता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी सक्षम ऐप में दिव्यांगजन वोटर को मतदान के दिन पिक एण्ड ड्रॉप फैसिलिटी के विकल्प के लिए अपने जनपद में दिव्यांगजनों की संख्या का आकलन करते हुए लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था कर लें।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, सांख्यिकीय अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी टीपी गुप्ता सहित जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

जमीन बेचकर की बेटी की शादी, लड़के पक्ष का फिर भी मन नही भरा


सीबीगंज (बरेली)। शादी में लड़की के पिता द्वारा अपनी जमीन बेचकर लड़के के दुबई में काम करने की वजह से स्कॉर्पियो कार के साथ खूब दान दहेज दिया गया, लेकिन शादी के कुछ दिन ही गुजरे थे कि लड़के के दोवारा दुबई जाने के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को घर में नही रहने दिया, इस मामले को लेकर विवाहिता ने थाना सीबीगंज पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर देकर से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।


जानकारी के अनुसार, अटा कायस्थान की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि लगभग चार माह पूर्व उसका निकाह गाँव के ही दानिश पुत्र अहमद यार खां के साथ हुआ था, महिला ने बताया है कि दानिश दुबई में काम करता है, इसी वजह से पिता ने शादी में अपनी जमीन बेचकर खूब दान दहेज दिया और चार पहिया गाड़ी स्कॉर्पियो भी थी।

कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन कुछ दिन पहले ही जब दानिश दुबई दोबारा से काम के सिलसिले में गया, तो महिला भी कुछ दिन के लिए अपने मायके चली गई, कुछ दिन मायके में रहने के बाद जब महिला ससुराल वापस आई, तब जेठ नईम, ससुर अहमद यार खां, सास तारा, नंद अजमईन ने घर में नहीं घुसने दिया और धमकाते हुए कहा तुम किसी को बुला लो हम तुम्हें घर में नहीं रहने देंगे, हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।

महिला ने यह भी बताया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी में दी गई स्कॉर्पियो, जो की महिला के नाम पर ही है को कहीं गायब कर दिया है। इस मामले में पीड़ित महिला ने सीबीगंज थाना पुलिस से अपनी ससुराल में रहने के लिए प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है।

फिल्हाल इस प्रकरण में थाना सीबीगंज पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब ये देखना होगा कि सीबीगंज थाना पुलिस जब न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद एक महिला को जो की परसा खेड़ा की रहने वाली है उसको उसकी ससुराल नही भिजवा पाई, तो इस प्रकरण में इस महिला को भिजवा पायेगी ? ये एक बड़ा सबाल है।

होटल रेडिसन में पकड़ी गई एक करोड़ की जीएसटी चोरी

बरेली। बरेली स्थित होटल रेडिसन पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। जीएसटी अफसर दो दिन से होटल के रिकार्ड चेक कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया एक करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। होटल के काफी रिकार्ड, बिल जब्त किए गए हैं। कागजों की छानबीन और सत्यापन किया जा रहा है। बरेली से लेकर मुंबई तक खलबली है। होटल मालिक अक्सर मुंबई रहते हैं।

एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे ने बताया कि होटल रेडिसन की जांच के लिए एसआईबी रेंज और रेंज की बी की टीम को लगाया गया है। जांच में होटल के जीएम व अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 7500 से अधिक प्रति कमरा प्रतिदिन की दर से बुकिंग की जाती है। जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। व्यापारी रेस्टोरेंट पर भी 5 प्रतिशत की दर से टैक्स वसूल करते हैं, जबकि 18 प्रतिशत टैक्स लगता है। लॉन और बैंक्वेट हॉल की बुकिंग और कैटरिंग पर भी पांच प्रतिशत की दर से टैक्स दिया गया है। जबकि इस पर भी 18 प्रतिशत टैक्स देना चाहिए।

साल 2022-23 और 2023-24 को मिलाकर होटल रेडिसन पर लगभग एक करोड़ की टैक्स चोरी लगाई गई है।न्यू ईयर पर होटल रेडिसन में 800 लेागों की न्यू ईयर पार्टी रखी गई थी। इसमें एंट्री फीस दो हजार रुपये थी। एंट्री में केवल डीजे और खाना था। इसके अलावा पीने पिलाने के अतिरिक्त चार्ज थे। एक ही रात में होटल वालों ने लाखों के वारे न्यारे कर दिए। जबकि टैक्स कम दिया और लोगों से रुपये ज्यादा वसूले गये।

रेडिसन होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी ने आर जे बुलबुल टंडन और डांस दिवाने के रनरअप तुषार कौशिक को बुलाया था। न्यू ईयर पार्टी की भी जीएसटी की टीम जांच कर रही है।

एडिश्नल कमिश्नर ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर अवधेश सिंह, नीलम रानी, डिप्टी कमिश्नर राजीव पांडेय समेत पांच लोगों की टीम लगातार दो दिनों से होटल की जांच कर रही है। संबंधित जानकारी फाइलें कब्जे में ले ली गई हैं।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याएं, शीघ्र निस्तारण करने के दिये निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज 10 से 12 बजे के मध्य जनसुनवाई के दौरान प्रत्येक दिन की भांति अपने कार्यालय कक्ष बैठकर आम जनता की समस्याओं को सुना व निस्तारण किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों/समस्याओं को यथाशीघ्र नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यालय में समस्त कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें एवं उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। जनशिकायतों पर मात्र आदेश देने की औपचारिकता न करके सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यदि किसी प्रार्थी की समस्या ज्यादा समय से लम्बित है तो दूरभाष पर राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये।

मोबाइल नम्बर पर अधिकारीगण स्वयं उत्तर दें एवं जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर भी सम्पर्क में रहें, जिससे जनपद में समन्वित रूप से जनसमस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि नियमित रूप से आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाये।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे

बरेली के होटल रेडिसन पर जीएसटी का छापा

बरेली। शहर के होटल रेडिसन और पीलीभीम के रॉयल किंगडम रिसार्ट पर जीएसटी ने छापामार कार्रवाई की। पीलीभीम में 26 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी। इसके अलावा बरेली के होटल रेडिसन में देर रात तक टीम अभिलेख खंगालती रही।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे को निर्देश दिए की नई साल की पार्टी आयोजित करने वाले होटल, क्लब और रिसॉर्ट की जांच करें। जहां भी जीएसटी चोरी की गई है। उसकी जांच कर राजस्व जमा कराएं। इसी क्रम में एसआईबी रेंज और पीलीभीत की जीएसटी टीम ने माधोटांडा रोड पर बने रॉयल किंगडम रिजॉर्ट की जांच की। एक अप्रैल 2023 से 18 प्रतिशत जीएसटी के 26 लाख रुपये डीआरसी में जमा कराए गए।

एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे ने बताया कि रॉयल किंगडम रिजॉर्ट की जांच की गई। न्यू ईयर पार्टी में छह लाख की आय हुई है। इस पर 18 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी लगाया गया है। रॉयल किंगडम रिसार्ट के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दिसंबर के रिटर्न में जीएसटी जमा करें। जमा न करने पर उनके बैंक खाता सीज कर कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा बरेली के होटल रेडिसन में देर रात तक जीएसटी की टीम अभिलेख खंगालती रही। आपको बतादें कि खलिहान की जमीन विनिमय को लेकर होटल रेडिसन ग्रामीणों का विरोध झेल रहा है। इसी बीच होटल रेडिसन कैंपस में बंधे दो लंगूरों के वीडियों ने भूचाल खड़ा कर दिया। इस मामले में वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए होटल के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

गुड़वारा के निकट साईकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत


बहेड़ी। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव मुरारपुर निवासी राम दयाल 58 वर्षीय गांव जाम में लगने वाली बाजार से सब्जी खरीदने को घर से साईकिल से जा रहा था वह जैसे ही फोरलेन मार्ग स्थित गांव गुडवारा के निकट कट को पार कर रहा था तभी बरेली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साईकिल सवार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

रहागीरो की मदद से उसे बहेड़ी सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिखा पढ़ी के बाद पीएम को भेज दिया। टक्कर मारने वाला चालक मय वाहन के मौके से भाग जाने में सफल रहा।

बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत


बहेड़ी। बाइक से परीक्षा देने जा रहे बीए के छात्र को रिछा जहानाबाद मार्ग स्थित गांव मकसूदपुर के पास बुधवार सुबह ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस की सूचना मृत छात्र के परिजनों को दी।

छात्र की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। छात्र की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा।


जानकारी के अनुसार बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी प्यारे लाल दिवाकर का 22 वर्षीय बेटा सुमित कुमार बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह घर से बाइक द्वारा रिछा स्थित एक कालेज में परीक्षा देने जा रहा था। उसकी बाइक रिछा रेलवे फाटक पार कर जैसे ही गांव मकसूदनपुर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे धान से लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद उसे पीएम को बरेली भिजवा दिया। घटना सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। प्यारे लाल दिवाकर के 9 बच्चों में मृतक सुमित कुमार सातवें नम्बर का बेटा था।

टोल प्लाजा को बंद कराने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने दिया ज्ञापन


बहेड़ी। दरअसल आपको बता दें कि मुड़िया तहसील बहेड़ी के समीप टोल प्लाजा लगा हुआ है जिसको लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारीयों ने टोल प्लाजा को बंद कराने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सौंपा।

राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के उपाध्यक्ष राज कमल सिंह ने बताया कि नियम के विरुद्ध जाकर दो वर्ष पूर्व 42 किलोमीटर पर मुड़िया तहसील बहेड़ी के पास दूसरा टोल प्लाजा लगा दिया है जबकि परिवाहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी के कथन के अनुसार एक रोड पर 60 किलोमीटर तक दूसरा टोल प्लाजा नहीं लग सकता, इस टोल प्लाजा के लगने से अवैध बसूली की जा रही है जिससे किसान और आम जनता बहुत परेशान है कभी भी बहुत बड़ा जन आंदोलन हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में डॉ देव हंस जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार जैल सिंह सांसद प्रतिनिधि, ओमकार, प्यारेलाल, वसिम, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version