Tag Archives: Christmas

अपनी पापमयी ऊबड़खाबड़ जीवन रूपी भूमि को समतल करने की प्रक्रिया का अर्थ ही उद्धार है : रेव्ह. संजय पॉल

मसीही कलीसिया चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस।
बरेली। बरेली स्थित इज़्ज़तनगर क्षेत्र के आलोक नगर स्थित चर्च मसीही कलीसिया चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े धूमधाम से यीशु मसीह के जन्मोत्सव को मनाया गया।
चर्च में पूर्वसंध्या पर बड़े दिन के उपलक्ष्य में बच्चों ने मसीही गानों पर नृत्य, और मसीही भजन गाये बहीं चर्च यूथ ने मसीही के आगमन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया।
चर्च के सीनियर पादरी रेव्ह. संजय पॉल ने मसीही प्रेम पर प्रवचन अथवा संदेश दिया व कलीसिया और देश के हित में प्राथनाएं कर उन्हें आशीर्वाद दिया और केक कॉफी का वितरण किया।
बड़े दिन के दिन भी चर्च में क्रिसमस बनाया गया और रेव्ह. संजय पॉल ने बड़े दिन पर संदेश देकर प्राथनाएं की और लोगों को व देश को आशीर्वाद दिया और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को क्रिसमस गिफ़्ट व केक भेंट किया तत्पश्चात सभी ने खाना खाकर क्रिसमस का आनंद लिया।