Tag Archives: e-News

यूपी जोड़ो यात्रा में लोगों का जोश और उमड रहा जनसमूह 2024 में परिवर्तन की आहट दे रहा है- अजय राय


मीरगंज। शुक्रवार को लभारी पुलिस चौकी पर यू पी जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया गगन भेदी नारेबाजी हुई।
यात्रा की शुरुवात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा आओ मिलकर नफरत को मिटाएंगे उत्तर प्रदेश फिर खुशी के दिन दिखायेंगे उन्होंने कहा कि इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है।

युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आय नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, दलित और पिछड़ों को हक नहीं, सिर्फ कोरी बातों के सिवाय इस डबल इंजन की सरकार के पास कुछ नहीं है हर बड़े मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता चुप्पी साध जाते हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जब बदलाव की आहट देता है तो दिल्ली का तख्त बदल जाता है और आपकी हजारों की संख्या और आप लोगों का उत्साह उसी बदलाव का संकेत दे रहे हैं देश और प्रदेश की जनता इस डबल इंजन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से इतना त्रस्त हो चुकी है कि वह चाहती है कि अब बदलाव हो उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश के अंदर भाईचारे का माहौल बनाया और सत्ता में रहते हुए अनेकों जन कल्याण की योजनाएं चलाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया ।प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा की यह भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह इस बात का संकेत है कि लोगों के अंदर अब जागरूकता पैदा हो रही है प्यार का पैगाम और लोकतंत्र बचाने का संदेश लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में यह यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं यह यात्रा और इसके यात्रीगण पग पग चलते हुए प्रदेश की जनता को मोहब्बत के एक धागे में पिरो रहे हैं ।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा जान-जान से जुड़ती और जन-जन को जोड़ती हुई यह यात्रा अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है यह यात्रा लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा कर रही है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है और नफरत को मिटाने का संदेश देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं आज देश और प्रदेश का युवा वर्ग इस डबल इंजन भाजपा सरकार कि गलत नीतियों का सबसे ज्यादा शिकार है बेरोजगारी चरम पर है शिक्षित युवा हाथों में डिग्रियां लेकर भटक रहा है बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ यू पी जोड़ो यात्रा के साथ है यह यात्रा उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के जो देश थे उन्हें उद्देश्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के नेतृत्व में यू पी जोड़ो यात्रा चल रही है।


पूर्व चेयरमैन मीरगंज इल्यास अंसारी ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि वह अब कांग्रेस की ओर देख रही है आज लोगों के अंदर भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रति आक्रोश है प्रदेश की जनता भाजपा की झूठी घोषणाओं से तंग आ चुकी है और अब वह चाहती है कि बदलाव हो ।


बरेली सीमा पर लाभारी पुलिस चौकी से यू पी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई उसके बाद यात्रा ग्राम गुगई पहुंची वहां पर नुक्कड़ सभा हुई और जोरदार स्वागत हुआ उसके बाद यात्रा ग्राम चुरई पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई उसके बाद यात्रा दियोरिया चौराहा पहुंची वहां पर भी यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ नुक्कड़ सभा हुई फिर आगे बढ़ते हुए यात्रा तहसील गेट पर पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी जोरदार स्वागत किया फिर कस्बा मीरगंज पहुंचने पर धर्मशाला के पास एक बड़ी मीटिंग हुई मीटिंग के बाद पूर्व अध्यक्ष मीरगंज के निवास पर सूक्ष्म जलपान हुआ।मीरगंज की जनता इतना उत्साहित थी की पूरी यात्रा में कई जगह लोगों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी की।

पदयात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ,विदित चौधरी, मकसूद खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक , प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी अजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मुराद बेग, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा , राजन उपाध्याय, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, डॉक्टर मेहंदी हसन,प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, तबरेज ख़ान, एड.नदीम अख़्तर, जियाउल हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरदार खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अलका सिंह, अकरम सैफी , सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

श्याम सुन्दर कन्या इन्टर कॉलेज मे हुआ संस्कृति उत्सव


फरीदपुर। नगर के कन्या इण्टर कालेज मे हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव मनाया गया। नगर के मेन रोड स्थित श्याम सुन्दर कन्या इन्टर कालेज मे प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत वर्ष 2023 के समापन पर आज संस्कृति उत्सव वडी धूम धाम से मनाया गया जिसमे गॉव पंचायत, व्लाक एवं तहसील स्तरीय कलाकारो की एकल नृत्य, समूह नृत्य ,समूह वादन, जैसी तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनका रजिस्टेशन 20 दिसम्बर से आंन लाइन शुर किया गया था जिसमे तहसील स्तर, जिला स्तर के वाद मंडल स्तर से राज्य स्तर पर प्रतिभागी बनने का सुनहरा मौका दिया गया।

हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा


फरीदपुर। नगर मे हिन्दू संगठन विशाल शोभा यात्रा निकालेगे जिसकी तैयारी आज पूरी कर ली गयी है सभी संगठनो ने एक बैठक की जिसमे तय किया गया सभी हिन्दूवादी संगठन मिलकर श्री अयोध्या धाम मे श्री राम मन्दिर मे विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित होकर आये अक्षत कलश की विशाल शोभा यात्रा नगर के भारत माता मन्दिर से शुरू कर पूरे नगर मे निकालेगे।

22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को कार्यकर्ता प्रत्येक हिन्दू के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेगे और 22 जनवरी को सभी से अपने घरो पर दीपक जलाकर दीपावली की तरह हर्ष उल्लास मनायेगे l

हमारा उद्देश्य नगरवासियों को कम ख़र्च में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना : डॉ. आई. ए. सिद्दीकी

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के धौंरा टांडा में फैमिली हॉस्पिटल दे रहा है कम ख़र्च में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं।
डॉ. आई. ए. सिद्दीकी द्वारा संचालित हॉस्पिटल में नगर पंचायत धौंरा टांडा मे स्वास्थ्य सम्बन्धित अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है अगर देखा जाये तो किसी भी हॉस्पिटल में तीन-चार सौ रुपये से कम का पर्चा नही बनता है लेकिन फैमिली हॉस्पिटल में ये फीस मात्र पचास रुपये ही है उसके बावजूद भी अगर किसी मरीज के पास ये भी नही होता है तो उससे वो भी नहीं लिया जाता है।
हॉस्पिटल में एक्स-रे, पैथोलॉजी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, कॉर्डियो, ECG, फिजिसियन, प्रसव आदि के अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे कि नगरवासियों को अच्छा और सस्ता इलाज़ मिल सके।
इस हॉस्पिटल में खून की कमी होने वाली बीमारी में भी खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।
फ़ैमिली हॉस्पिटल एक तरह से समाजहित हेतु कार्यरत है।

अपनी पापमयी ऊबड़खाबड़ जीवन रूपी भूमि को समतल करने की प्रक्रिया का अर्थ ही उद्धार है : रेव्ह. संजय पॉल

मसीही कलीसिया चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस।
बरेली। बरेली स्थित इज़्ज़तनगर क्षेत्र के आलोक नगर स्थित चर्च मसीही कलीसिया चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े धूमधाम से यीशु मसीह के जन्मोत्सव को मनाया गया।
चर्च में पूर्वसंध्या पर बड़े दिन के उपलक्ष्य में बच्चों ने मसीही गानों पर नृत्य, और मसीही भजन गाये बहीं चर्च यूथ ने मसीही के आगमन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया।
चर्च के सीनियर पादरी रेव्ह. संजय पॉल ने मसीही प्रेम पर प्रवचन अथवा संदेश दिया व कलीसिया और देश के हित में प्राथनाएं कर उन्हें आशीर्वाद दिया और केक कॉफी का वितरण किया।
बड़े दिन के दिन भी चर्च में क्रिसमस बनाया गया और रेव्ह. संजय पॉल ने बड़े दिन पर संदेश देकर प्राथनाएं की और लोगों को व देश को आशीर्वाद दिया और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को क्रिसमस गिफ़्ट व केक भेंट किया तत्पश्चात सभी ने खाना खाकर क्रिसमस का आनंद लिया।