Tag Archives: e-News

राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में बने डिवाइडर पर लगा खंभा बन सकता है, हादसे की वजह

सीबीगंज (बरेली)। राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में बने डिवाइडर पर लगे सड़क पर रोशनी के लिए बिजली का खम्भा कभी भी बड़े सड़क हादसे की वजह बन सकता है। ये खम्भे लगाए तो रोशनी के लिए गए हैं लेकिन इन खम्भों की वजह से किसी के घर का चिराग भी बुझ सकता है, और किसी के घर में हमेशा हमेशा के लिए अंधेरा भी हो सकता है।

ये रोशनी करने वाला खंभा उस डिवाइडर पर खड़ा है, जो लगभग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है, हल्का सा ही कोई भी वाहन अगर इससे टकरा जाए तो यह बड़े हादसे को दावत दे देगा। इस खम्भे और डिवाइडर की इस हालत को ऐसा नही कोई देख नही रहा हो, इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वालों में सांसद, विधायक, मेयर, के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं, और अक्सर इस मोड़ पर उनकी गाड़ी के पहिए थम ही जाते हैं, क्योंकि कस्बे से निकलते समय और राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बे की तरफ मुड़ते समय अक्सर यहां पर जाम देखा जा सकता है, सबकी निगाहों में होने के बाबजूद इस डिवाइडर और खम्भे को अभी तक ठीक कराना किसी ने जरूरी नही समझा।

इसके सुधार के लिए अभी तक किसी ने कोई भी पैरवी की हो फिल्हाल दिखाई नही देता, ये खम्भा किसी भी दिन किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं ढूंढा गया तो कोई बड़ा हादसा निश्चित ही होकर ही रहेगा, ये हमारा नही क्षेत्र वासियों का ही कहना है।

आपको बता दें कि इस खंभे से दस कदम की दूरी पर ही सीबीगंज इंटर कॉलेज है इस कॉलेज में सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं बच्चे भी इसी क्षतिग्रस्त डिवाइडर के पास से ही होकर गुजरते हैं, वहीं क्षेत्र वासियों के नन्हे मुन्ने बच्चे बस, टैंपो, वैन से इसी क्षतिग्रस्त डिवाइडर के पास से होकर अपने-अपने स्कूल के लिए निकलते हैं, और राष्ट्रीय राजमार्ग से स्लीपर रोड पर मुड़ते समय एफसीआई गल्ला गोदाम के ट्रक भी यहीं से निकला करते हैं अगर इन ट्रकों ने मुड़ते समय इस क्षतिग्रस्त हुए डिवाइडर को अपनी ज़द में ले लिया तो हादसा होना तय है।

सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर के इस हाल के बारे में जब पी डब्लू डी से संपर्क किया गया तब वहाँ से जानकारी हुई की यह कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जा रहा है जो की वी डी ए के अंतर्गत आता है, वी डी ए के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

अब देखना बाकी है कि कब तक इस डिवाइडर और खंबे को दुरुस्त किया जाता है।

सांसद संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को दी मकान की चाबी

सीबीगंज (बरेली)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को क्षेत्र के चन्दपुर जोगियान गांव पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की खोज करना, और जो व्यक्ति अभी तक इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हे इस यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना है।

चन्दपुर जोगियान में इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार और मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, व उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर जोगियान तथा प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार और विधायक डीसी वर्मा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद चौहान, शाखा प्रबंधक बड़ौदा ग्रामीण बैंक सीबीगंज सीमा सिंह ,अजय कुमार ,ग्राम प्रधान पति इरशाद जरीवाला ,ग्राम प्रधान गौ तारा महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार,भाजपा नेता अनिल गंगवार, पूर्व प्रधान महेश बन गोस्वामी ,हरपाल गिरी गोस्वामी ,राजेश गिरी , सत्येंद्र पुरी ,पूर्व प्रधान असगर हुसैन मौजूद रहे।

सांसद संतोष कुमार गंगवार तथा विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा समस्त योजनाओं की जानकारी देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रो को आवासों का चाबी दी गई।

मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक ने सौंपे पीएम आवास के स्वीकृति पत्र

मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का सिलसिला जारी है।

रविवार को विकसित संकल्प यात्रा विकास खंड फतेहगंज के गांव माधौपुर माफी और रूकमपुर पहुंची। जिसमें लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उनका लाभ लेने की अपील की गई।चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।उन्हे मुख्य अतिथि ने उपहार दिया।

यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड, उज्जवला, किसान सम्मान निधि आदि के आवेदन भरवाए गए।

इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा एडिओ (प.), सचिव छत्रपाल गंगवार,पुष्पेंद्र कुमार गंगवार, अतुल सक्सेना, प्रधान जाहिद हुसैन, कमरुद्दीन, सत्यवीर गंगवार, आदेश सक्सेना,अजय सक्सेना, आबिद, रबी, सहित तमाम ग्रामवासी वा अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

कमिश्नर और आईजी ने समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के दिए आदेश

बहेड़ी। तहसील बहेड़ी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर सौम्य अग्रवाल और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में कुल 123 शिकायतें आई जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया, तो वहीं भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना मिल को 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करवाने, व मुख्य मार्ग किनारे लगे ईंट भट्ठे हटवाकर लोकल मार्गों पर लगवाए जाने की मांग की।

इसके अलावा राशन कार्ड न बन पाने और जमीनों पर अवैध कब्जे होने की भी शिकायतें आईं।

इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, वीडियो गरिमा सिंह समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खाली प्लाट में मिला एक नवजात शिशु का शव


आंवला। आज दोपहर 3 बज़े स्टेशन रोड पर आरा मशीन के पीछे पड़े खाली प्लाट मे एक 5-6 माह के नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत हालत मे मिलने से वहां के लोगों के होश उड गये।

किसी ने इस की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी पूछताछ की परन्तु कोई सही जानकारी नही मिल पाई।

तहसील दिवस आंवला मे अपर जिला अधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायत


आंवला। आज खिली खिली धूप मे शिकायतियो की भारी तादाद मे भीड रही। सर्वाधिक शिकायते राजस्व विभाग की रही और सर्वाधिक भीड गांव गांव व नगर आंवला की कम्बल प्राप्त करने वाली बुजुर्ग महिलाओं और आदमियों की रही। लगभग कम्बल 11 ब्ज़े से बटना शुरू हो गए, भारी संख्या मे कम्बल लेने वालों की भीड़ की वजहा से बीच मे ही इस काम को रोकना पड़ा।

आज तहसील दिवस मे लगभग सभी विभाग के अधिकारी जिसमें आंवला उप-जिलाअधिकरी गोविन्द मौर्य,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकत्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी,समस्त ब्लाक के बी.डी.ओ. आदि पधाधिकारीयो ने शिकायतो का निस्तारण किया।

स्वास्थ विभाग की और से लगभग 10-12 विकलांग लोगों के प्रमाण पत्र बनाएं गये। अलग अलग विभाग के अलग अलग काउंटरों पर सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे, बिकलाग पेशन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुषमान कार्ड, विधुत विभाग सिचाई विभाग आदि के पधाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण किया। लगभग 100 से 200 लोगो को कम्बल वितरण किए गये, पूर्ति विभाग की समस्त समस्याओं को पूर्ति अधिकारी दीलीप कुमार ने निस्तारण किया।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर बल्लिया में घर-घर जाकर बांटे जा रहे पीले अक्षत

बरेली/आंवला। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा दीपावली की तरह मनाने के ​लिए भाजपा और हिंदू सगठनों द्वारा सर्वसमाज को घर-घर जाकर पीले अक्षत बांटे जा रहे हैं। इस पुण्य कार्य में तहसील आंवला के बल्लिया द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया जा रहा है।

इसी क्रम में कस्बा बल्लिया में भी हिन्दू संगठनों व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पीले अक्षत व अयोध्या श्री राम मंदिर चित्र का वितरण किया। जिसमें दिनेश जायसवाल टिंकू, राजीव गुप्ता राजू, अम्बर गुप्ता, अत्तन पाठक,आदेश जायसवाल, गोपाल गुप्ता, ग्रीश गुप्ता,विनीत गुप्ता,ग्रीश जायसवाल, सरस्वती शिशु मंदिर बल्लिया के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार अध्यापक व अन्य गणमान्य लोग साथ मे रहे।

विदाई पार्टी में जमकर झूमे छात्र व छात्राएं, चेहरे पर खुशी, आंखों में दिखा विदाई का दर्द


बहेड़ी। हसील बहेड़ी क्षेत्र के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में दिनांक 5 जनवरी 2024 शुक्रवार के दिन विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी कृषि अष्टम सेमेटर के विद्यार्थियों की विदाई की गई इस अवसर पर अनेक छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी इसके अतिरिक्त वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन प्रस्तुतियां कराई गई।


महाविद्यालय के कृषि संकाय के समन्वयक डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया ।साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) हरिकेश सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । उन्होंने छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं में धैर्य लगन और मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

वही एग्रोनॉमी विभाग के डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे छात्र व छात्राओं ने बीएससी कृषि को उत्तीर्ण किया है खुशी के साथ-साथ यह घड़ी दुख की भी है। आज हमसे हमारे प्यारे बच्चे जुदा हो रहे हैं।

वही विदाई समारोह में बच्चों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गई। बच्चों की आंखें नम होते देख सभी भावुक हो उठे। वही इकबाल अंसारी दिव्यांशु मिश्रा आदित्य सिंह संचित पटेल अनुज गंगवार तान्या शर्मा समरीन आदिल बेग प्रियांशी गंगवार आदि ने कहा कि विभाग अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर सर जी व डॉक्टर राकेश सर जी जैसे अध्यापक बहुत कम देखने को मिलते हैं।

एग्रीकल्चर विभाग के सभी अध्यापक बहुत ही उच्च व्यवहार के धनी व्यक्ति हैं जो अपने कार्य का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं आवश्यकता पड़ने पर वह रविवार के दिन भी महाविद्यालय में आकर काम करते हैं ।बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात उनके लिए साथ खड़े रहते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह, कृषि विभाग अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार, डॉ राकेश शर्मा, मुनीष वर्मा, राजवीर शर्मा, डॉक्टर प्रशंसा सिंह सहित कॉलेज के अन्य कर्मचारी व अध्यापक मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव का हुआ स्वागत


फरीदपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय फरीदपुर पर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए संजीव यादव दन्नू का पार्टी कार्यालय पर फूल मला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने की उन्होंने कहा कि सपा के जिला संगठन ने फरीदपुर की भागीदारी में संजीव यादव दन्नू को नई जिम्मेदारी देकर पार्टी को बहुत मजबूती प्रदान करी है।

संजीव यादव के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी बहुत मजबूत होगी और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं- मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर संजीव यादव दन्नू ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

इस दौरान उनके स्वागत करने वालों में बलराम सिंह यादव ,नुसरत शेख ,रूम सिंह यादव ,इरफान मसूरी ,दुर्विजय यादव ,शरद वीर यादव ,सलमान पठान ,शराफत अली, कप्तान सिंह यादव ,सादिक खान ,प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में चला नगर पालिका अतिक्रमण अभियान

बहेड़ी। नगर के मेन नैनीताल मुख्य रोड पर फैले अतिक्रमण को पुलिस व नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।


दरअसल आपको बता दें कुछ दिन पहले ही नगर पालिका में व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिए मीटिंग रखी गई थी जिसमें थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी, और चेयरमैन पति अजय जायसवाल बॉबी व क़स्बा इंचार्ज अशोक कुमार एवं समस्त सभासद व्यापारियों के साथ बैठक में अतिक्रमण के मुद्दे को ज्यादा महत्व दिया गया और आम नागरिक को ट्रैफिक से लगने वाले जाम की परेशानी को देखते हुए मीटिंग में तय हुआ कि व्यापारी तीन दिन के अंदर अपनी हद में हो जाएं नहीं तो नगर पालिका परिषद पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाएगी जिसको लेकर मौजूद व्यापारीयों ने वहां हामी तो भर दी, पर 8 दिन बाद मौके का मुआना करने पहुंचे थाना प्रभारी तो नजारा कुछ और था सबको आखरी चेतावनी देने के बाद व्यापारियों को नाले की हद में रहने को कहा नाले के ऊपर आने वाली टीन सेट को भी हटाने की एक आखरी हिदायत दी गई थी जिसको कुछ व्यापारियों ने तत्काल में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए थाना प्रभारी की आज्ञा का पालन किया तो वहीं कुछ ने नजर अंदाज कर दिया तो वहीं शुक्रवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में फैले अतिक्रमण को मौके पर ही हटवा दिया अब देखना ये होगा कि थाना कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण दिशा में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका व पुलिस प्रशासन का क्या होगा अगला कदम।

सड़क, नाली और खड़ंजा खा गये कई प्रधान, लाखों रुपये की रिकवरी नोटिस जारी

बरेली। बरेली जिले की 24 ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये जिले के कई प्रधान डकार गए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सत्यापन में गांवों की हकीकत सामने आ गई। अब प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे रिकवरी की जाएगी। रिकवरी न देने वाले प्रधानों को जेल भी हो सकती है। बरेली के 24 ग्राम प्रधानों से 834,377 रुपये की वसूली होगी। सात दिन में धनराशि जमा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

साल 2010-11 की ऑडिट का निस्तारण न होने पर प्रधानों के नाम डीएम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ईधजागीर की शमां परवीन से 8,454 रुपये, फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खजुरिया की धनदेई से 28,309, नवाबगंज ब्लॉक के बिथरी के द्वारिका प्रसाद से 22,220, रिछौला ताराचंद की तारावती से 12,125, मिलक अलीनगर के दिलवर अली से 54,000, रसूला तालिब हुसैन की गुड्डी से 53,250, रिछौला किफायतुल्ला की यासमीन से 61,750, दुआवट के हिसामुद्दीन से 20,000, शाहपुरजी सुखसराय की शंकुतला देवी से 25,535, गेला टांडा के चंद्रसेन से 16,129, हरदुआ किफायतुल्ला की रीमावती से 74,156, प्रेमपुर मुरारपुर की मनोरमा देवी से 29,535 रुपये की वसूली लिखी हुई है।

इसी के साथ नवाबगंज ब्लॉक के सतुईया खुर्द ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान शमशुल हसन से 31,064 रुपये, कमुआ के राजेंद्र कुमार से 15,265, संतोषपुर में प्रताप सिंह से 21,105, हरहरपुर मटकली की शहजादी बानो से 97,040, भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह के राधेश्याम से 1,57,780, अटापट्टी जनूबी के वीरपाल से 13,101, नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया कला की हीराकली से 4,330, खंजनपुर खंजनिया के जगदीश से 15,919 रुपये वसूली होनी है।

डीपीआरओ बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में भोजीपुरा ब्लॉक के कलारा के प्रधान रहे सत्यपाल से 8217 रुपये, कमुआ मकरुका की नत्थो देवी से 15,143, क्यारा की बुखारा की मुन्नी देवी से 44,950 रुपये, नवाबगंज के मुड़िया तेली की चंपा देवी से 5,000 रुपये की वसूली के आदेश हुए हैं,सभी आरोपियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।

इंजीनियर अनीस अहमद खां बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में से विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया गया। ई०अनीस अहमद खान की नियुक्ति अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की ।


इंजीनियर अनीस अहमद खान पूर्व में कैंट और शहर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इंजीनियर अनीस अहमद बरेली में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।इंजीनियर अनीस अहमद की नियुक्ति पर प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खान सुल्तानी , मयंक शुक्ला मोंटी , रविंद्र यादव , शिव प्रताप यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी ।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बरेली। जन कल्याण हेतु सड़क दुर्घटना और उससे संबंधित यातायात नियमों का जागरूकता एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय नियमित शिविर के अंतर्गत प्रथम सत्र की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत की उपस्थिति में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में स्कूल की बालिकाओं के बीच किया गया, जिसमें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने बताया ठंड का मौसम चल रहा है सड़क पर कोहरा के कारण दुर्घटनाएं हो रही है दो पहिए वाहन और चार पहिए वाहन, ट्रैक्टर, ट्रक, साइकिल व ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और नारी शक्ति करण में बाल विवाह के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करते हुए सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1098 बताया मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया भारत में सभी को मत डालने का मौलिक अधिकार है निर्वाचन के दिन 18 वर्ष के सभी वोटरों को राष्ट्रीय हित में सरकार चुनने के लिए वोट डाल कर अपने मत अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।


जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, सदस्य आशा सिंह, रामकिशोर, जेआर गुप्ता, अर्चना राजपूत, मधु, निम्मी, वंशिका यादव, हिना सागर, सानू, निशी, उर्वशी राठौर, कसक कश्यप, नीलम, शिफा आदि लोगों ने भाग लिया।

पूर्व राज्यपाल/मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस पर विचार गोष्ठी हुई आयोजित

बरेली। अखिल भारतीय लोधी महासभा महानगर बरेली ने संगठन के महानगर कार्यालय मधोबाडी बरेली पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कर पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह का जन्म दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया।


संगठन के महानगर संयोजक लालता प्रसाद ने कहा की स्वर्गीय कल्याण सिंह ने जो कार्य समाज और देश हित में किए उन्हें भुलाया नही जा सकता।


अखिल भारतीय लोधी महासभा के मिडिया प्रभारी और कानूनी सलाहकार राजीव वर्मा एडवोकेट ने कहा की बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी समाज के निर्धन और वंचितो के हितो के लिए सदैव संघर्षरत रहे।


राजीव वर्मा एडवोकेट ने आगे कहा की बाबूजी ने समाज के निर्धन और वंचितो को अधिकतम लाभ पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ पूरा किया।


विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कन्हाई लोधी और संचालन महामंत्री शानू रघुवंशी ने किया।
कार्यक्रम में अमित राजपूत, सीताराम रघुवंशी, राजीव वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष हरी शंकर लोधी, कहन्या लोधी, लालता प्रसाद लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, शानू रघुवंशी, राजकुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।

राम के काज में राम भक्तों ने घर-घर पहुंचाये पूजित अक्षत व भव्य राम मंदिर का चित्र

बरेली। मेरी बरेली मेरी अयोध्या का नारा लगाते हुए रामरथ लेकर रामदूत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान को निकले।

प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए राम भक्तों की टोली ने आज सुरेश शर्मा नगर, चाणक्यपुरी, शिवपुरी और प्रभात नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर पूजित अक्षत और अयोध्या धाम में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट किया।

इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, महानगर अध्यक्ष पवन कुमार अरोड़ा, संघ के महानगर कार्यवाह डॉ विमल यादव शामिल रहे।

सभी राम भक्तों ने अनुरोध किया कि वह 22 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का अवलोकन करें, उन्होंने यह भी कहा की रात्रि में अपने घरों पर दीपावली जैसी रोशनी की भी व्यवस्था करें। दीपक जलाकर घर और क्षेत्र को रोशन करें।

इस अभियान में शीतल गुलाटी, अनुराग अग्रवाल, गुलशन आनंद, गब्बर सिंह, विवेक अग्रवाल, मंगलेश सक्सेना, बबीता, आशुतोष अग्रवाल, आरेन्द्र अरोड़ा कुकी व रामदयाल मोहता सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच की काव्य गोष्ठी आयोजित

बरेली। सैन्य, अर्ध सैन्य एवं पुलिस परिवारों से संबंधित कवि एवं कवियत्रियों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच की गोष्ठी गूगल मीट पर आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय गोष्ठी में मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय गज़लकार नरेश नाज़, अध्यक्षता ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रख्यात कवियत्री शालू गुप्ता एवं संचालन राष्ट्रीय अध्यक्षा कवियत्री डॉक्टर मेजर प्राची गर्ग ने बहुत सुंदर रूप में किया।


इस काव्य गोष्ठी में विशेष रूप से बरेली के कवि ऋषि कुमार च्यवन,श्रीमती नीता गुप्ता, हरियाणा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रख्यात कवि राजपाल यादव, बंगाल से अणिमा, दिल्ली अध्यक्षा प्रख्यात कवियत्री डाॅ ममता झा, हरियाणा से शत्रुघन यादव, उत्तर प्रदेश से नीरज त्यागी, हरियाणा से लोकेश चौधरी, दिल्ली से ही निधि भार्गव के अतिरिक्त गुजरात, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान एवं तेलंगाना के भी कवि और कवियत्रियों ने भागीदारी की और अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओं से सबको मोहित कर दिया।


इस अवसर पर अनेक काव्य अनुरागियों ने श्रीराम पर आधारित भी कुछ रचनाएं प्रस्तुत कीं जिन्हें काफी सराहा गया। ऋषि कुमार च्यवन द्वारा भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की गयी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हज़ारों का माल राख


बरेली। घर में लगी शॉर्ट सर्किट के कारण आग से हजारों का माल, जरूरी दस्तावेज, बच्चों की कॉपी किताब और पाठ्य सामग्री हुई खाक। गृह स्वामी और पड़ोसियों की मदद से कॉफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सकरी गली होने के कारण नहीं पहुंच पाई दमकल विभाग की टीम।


जानकारी के अनुसार, गुलाब नगर क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले में सुधांशु कुमार पुत्र राम प्रकाश अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं, सुधांशु कुमार बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में कार्यरत हैं। बुधवार शाम को वह अपने परिवार के साथ पास के ही एक मॉल में खरीदारी के लिए गए थे, तभी कुछ देर बाद ही उनके पड़ोसियों ने सुधांशु कुमार को फोन करके बताया कि उनके घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही है।

सुधांशु तत्काल अपने घर की तरफ पहुंचे, सुधांशु और पास पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले दमकल विभाग को फोन द्वारा सूचित की गई थी, लेकिन सकरी गली होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी।

सुधांशु कुमार बताते हैं कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, ऐसा अंदेशा हो रहा है। इस आग की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई की समस्त पाठ्य सामग्री और अलमारी में रखें जरूरी दस्तावेजों के साथ परिवार के सभी लोगों के कपड़े, बिस्तर आदि जलकर खाक हो चुके हैं।

सुधांशु कुमार ने इसकी जानकारी थाना किला पुलिस को लिखित रूप में दे दी है।