Tag Archives: Health

सीएचसी : ठंड का असर,ओपीडी में कम हुई मरीजों की संख्या,सांस एवं त्वचा रोगी बढ़े

बरेली/ शेरगढ़ । शनिवार को सीएचसी की ओपीडी में 207 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिनमें खांसी, सर्दी, जुखाम तथा त्वचा रोग संबंधी मरीजों की तादाद ज्यादा रही।

शनिवार को ठंड का इस कदर असर देखा गया कि पर्चा बिंडो पर पहले की अपेक्षा कम मरीज देखने को मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि सीएचसी की ओपीडी में रोज़ाना सर्दी,जुकाम,त्वचा एवं सांस रोगी पहुंच रहे हैं जिन्हें दवा वितरण के साथ ही ठंड से बचाव का मंत्र दिया जा रहा है वहीं बुजुर्गों एवं बच्चों को पोष्टिक आहार देने के साथ ही उचित देखभाल की सलाह दी जा रही है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 10 से 28 फरवरी तक क्षेत्र में फायलेरिया कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र वासियों को एक्सरे के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा इसके लिए सीएचसी में एक्स-रे मशीन की व्यवस्था हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्सरे टेक्नीशियन की व्यवस्था होते ही एक्सरे करने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।

इधर सीएचसी में एआरवी प्रभावित मरीज भी पहुंच रहे है बीती एक जनवरी से 13 जनवरी तक तकरीबन 252 लोगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें गुरुवार को 40, शुक्रवार को 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया जबकि शनिवार को 20 लोग रैबीज के टीके लगवाने सीएचसी पहुंचे।

फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एआरवी वैक्सीन उपलब्ध है प्रभावित लोगों को वैक्सीनेशन के करने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी-डॉ गजेंद्र सिंह

बरेली/शेरगढ़। ब्लाक शेरगढ़ की एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं का चार दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सीएचसी में आरंभ हुआ जिसमें प्रशिक्षकों ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रोकथाम का मंत्र दिया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण,उनकी महत्वपूर्ण जांच,संस्थागत प्रसव,शीघ्र स्तनपान पर प्रकाश डाला गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं की भूमिका सर्वाधिक रहती है ऐसे में उनका जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोगी की भूमिका निभाने पर जोर दिया।

यूनिसेफ के बीएमसी योगेश शर्मा ने कहा कि आशा संगिनी एएनएम एवं आशा बहुएं गांवों में भ्रमण के दौरान जन्म के 1 घंटे के अंदर शिशु को मां का दूध देने के लिए माताओं को प्रेरित करें। उन्होंने बच्चों का वजन,लंबाई की माप,टीकाकरण,शिशु की उचित देखभाल एवं पौष्टिक आहार पर विस्तृत चर्चा की। वहीं टीवी रोग की रोकथाम के लिए जांच करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य जीवन की आधारशिला है इसलिए प्रशिक्षण की बारीकियों को समझें और गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहयोगी बनें।

कार्यक्रम में एएनएम उमेश चौहान, सलमा, मोनिका, किरन,संगिनी भावना गंगवार,कमलेश,सरिता,निर्दोष तथा आशा बहुएं प्रीति,सावित्री,सर्वेश,रेखा,चित्र रेखा,अर्चना तथा सरोज आदि समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में कैंसर अब लाइलाज नहीं : डॉ सज्जन राजपुरोहित

अनंत वास्तु कार्यालय पर स्वास्थ्य चर्चा में बीएल कपूर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित टीम के साथ रहे उपस्थित,

बरेली। राजेंद्र नगर स्थित अनंत वास्तु कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा कैंसर पर जागरूकता हेतु एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

बीएल कपूर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सज्जन राजपुरोहित

इस परिचर्चा में दिल्ली के बीएल कपूर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। परिचर्चा में कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित ने उपस्थित लोगों को बताया कि आजकल की आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में अब कैंसर का उपचार काफी आसान हो गया है और पहले की तुलना में अब मरीज़ भी बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब कैंसर एक ऐसी बीमारी नहीं रह गई कि जो लाइलाज हो। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कैंसर होने का एक विशेष कारण लोगों के जीवन में आजकल सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला फास्ट फूड भोजन भी है। तुलना बताते हुए उन्होंने बताया कि पश्चिम के देशों में कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी बन चुका है क्योंकि भारत की तुलना में पश्चिमी देशों में फास्ट फूड का चलन काफी ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि 70% से अधिक मामले कैंसर के धूम्रपान की वजह से भी सामने आते हैं, इसलिए धूम्रपान कैंसर का एक बड़ा कारण है।

डॉ सज्जन ने विशेष तौर से लोगों को जागरुक होने पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना जैसी बड़ी महामारी के बाद आज हम सभी को बीमारियों और उनके इलाज के प्रति जागरुक होना बहुत आवश्यक है लेकिन खुद डॉक्टर बनने से बचें। खासतौर से माता – पिता को बच्चों के खानपान का सही खयाल रखना बहुत जरूरी है। परिचर्चा में उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ सज्जन राजपुरोहित से सवाल कर बीमारियों और उनके इलाज के लिए जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, सौ फूटा इकाई अध्यक्ष रवि तोमर, संस्कार स्कूल के निदेशक आलोक प्रकाश, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना एवं सचिव आशीष जौहरी, बीएल कपूर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सेल्स एंड मार्केटिंग कंट्री हेड अजय मेहरोत्रा, नॉर्थ इंडिया हेड मुदित त्यागी, धर्मेंद्र गुप्ता, पारस अग्रवाल, वैभव सक्सैना, सचिन खंडेलवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, गंगा चरण ग्रुप के निदेशक डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। परिचर्चा का संचालन देवेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम उपरांत उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने डॉ सज्जन राजपुरोहित को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मेयर उमेश गौतम ने ठंड में जमीन पर बैठाकर निराश्रित लोगों को बाँटे कंबल

सीबीगंज (बरेली)। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मेयर उमेश गौतम ने निराश्रितों और महिलाओं को कंबल वितरित किये। जमीन पर बैठे निराश्रितों और महिलाओं ने कंबल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे कप कपाती ठंड में बिताए दो घंटे से अधिक।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीगंज स्थित लोहिया बिहार कॉलोनी के पार्क में शहर के मेयर उमेश गौतम द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। हालांकि यह कंबल वितरण कार्यक्रम मेयर उमेश गौतम द्वारा ही प्रस्तावित था क्षेत्र की जनता को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मेयर के द्वारा कंबलों की व्यवस्था की गई थी, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूरे लाव लश्कर की उपस्थित के बीच उमेश गौतम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया, लगभग दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में तमाम अव्यवस्थाएं देखी गई, जहां एक तरफ कप कपाती ठंड में दूर-दराज से आई हुई महिलाएं जमीन पर बैठी नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान के नीचे बैठी इन महिलाओं के लिए ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई अलाव जलता हुआ नही दिखा।

शहर के प्रथम व्यक्ति उमेश गौतम ने इस कार्यक्रम में कंबल के अतिरिक्त गर्म टोपी भी वितरित की। मीडिया का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ देर के लिए मेयर और उनके कारिंदों ने भी जमीन पर बैठ कर लोगों की वाहवाई बटोरी। सुबह 8 बजे से कड़ाके की ठंड में कंबल के इंतजार में जमीन पर बैठी महिलाओं को कम्बल मिलने से कुछ राहत मिली।

इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम के सहयोग के लिए क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, वेद राम मौर्य, राम सिंह पाल, के साथ सत्येंद्र प्रजापति, सुखदीश कश्यप, गिरीश चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी, पूरन लाल लोधी, सुदेश कांडपाल, अमन गुप्ता, कृष्णपाल मौर्य, सोमपाल लोधी मौजूद रहे।

हमारा उद्देश्य नगरवासियों को कम ख़र्च में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना : डॉ. आई. ए. सिद्दीकी

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के धौंरा टांडा में फैमिली हॉस्पिटल दे रहा है कम ख़र्च में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं।
डॉ. आई. ए. सिद्दीकी द्वारा संचालित हॉस्पिटल में नगर पंचायत धौंरा टांडा मे स्वास्थ्य सम्बन्धित अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है अगर देखा जाये तो किसी भी हॉस्पिटल में तीन-चार सौ रुपये से कम का पर्चा नही बनता है लेकिन फैमिली हॉस्पिटल में ये फीस मात्र पचास रुपये ही है उसके बावजूद भी अगर किसी मरीज के पास ये भी नही होता है तो उससे वो भी नहीं लिया जाता है।
हॉस्पिटल में एक्स-रे, पैथोलॉजी, डेंटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, कॉर्डियो, ECG, फिजिसियन, प्रसव आदि के अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे कि नगरवासियों को अच्छा और सस्ता इलाज़ मिल सके।
इस हॉस्पिटल में खून की कमी होने वाली बीमारी में भी खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।
फ़ैमिली हॉस्पिटल एक तरह से समाजहित हेतु कार्यरत है।