Tag Archives: Local News

बरसीन के खेत में मिला अधेड़ का शव, पुलिस मौके पर पहुंची

आँवला। थाना सिरौली क्षेत्र में बड़ा गांव चौकी से 200 मीटर की दूरी पर बरशीन के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव डालचंद गोटिया का निवासी जमुना प्रसाद पुत्र रामदास(40) को खाना खाते समय रात में एक व्यक्ति मीरगंज को गन्ने की ट्राली पर घर से बुलाकर ले गया था सुबह जमुना प्रसाद के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश जारी की तो बड़ागांव चौकी से 200 मीटर की दूरी पर एक बरसीन के खेत में जमुना प्रसाद का शव पड़ा मिला, परिजनों ने इसकी सूचना बड़ागांव चौकी पुलिस को दी।

मृतक के चाचा नेपाल सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ागांव चौकी पुलिस में दी है, उन्होंने बताया मृतक के चार बच्चे हैं अभी किसी की शादी नहीं हो सकी है बह खेती किसानी करता था। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ तहरीर मिल गई है, तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

सीएचसी : ठंड का असर,ओपीडी में कम हुई मरीजों की संख्या,सांस एवं त्वचा रोगी बढ़े

बरेली/ शेरगढ़ । शनिवार को सीएचसी की ओपीडी में 207 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिनमें खांसी, सर्दी, जुखाम तथा त्वचा रोग संबंधी मरीजों की तादाद ज्यादा रही।

शनिवार को ठंड का इस कदर असर देखा गया कि पर्चा बिंडो पर पहले की अपेक्षा कम मरीज देखने को मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि सीएचसी की ओपीडी में रोज़ाना सर्दी,जुकाम,त्वचा एवं सांस रोगी पहुंच रहे हैं जिन्हें दवा वितरण के साथ ही ठंड से बचाव का मंत्र दिया जा रहा है वहीं बुजुर्गों एवं बच्चों को पोष्टिक आहार देने के साथ ही उचित देखभाल की सलाह दी जा रही है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 10 से 28 फरवरी तक क्षेत्र में फायलेरिया कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र वासियों को एक्सरे के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा इसके लिए सीएचसी में एक्स-रे मशीन की व्यवस्था हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्सरे टेक्नीशियन की व्यवस्था होते ही एक्सरे करने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।

इधर सीएचसी में एआरवी प्रभावित मरीज भी पहुंच रहे है बीती एक जनवरी से 13 जनवरी तक तकरीबन 252 लोगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें गुरुवार को 40, शुक्रवार को 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया जबकि शनिवार को 20 लोग रैबीज के टीके लगवाने सीएचसी पहुंचे।

फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एआरवी वैक्सीन उपलब्ध है प्रभावित लोगों को वैक्सीनेशन के करने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

शीतलहर से कांपा बरेली, कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की दो दिन छुट्टी, बरेली कॉलेज की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव

बरेली। कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है।

वहीं बरेली कॉलेज में बीकाम के पांचवे सेमेस्टर के छात्रों की मौखिक परीक्षा (वायवा) में बदलाव किया गया है। रविवार का दिन बेहद ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान चार डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री दर्ज किया गया है।

ऐसे मौसम को देखते हुए बरेली जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी बोर्ड के कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

पी.डी.ए सम्मेलन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाएगा- अताउर रहमान

बरेली। किला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश और बरेली में चल रहे पी.डी.ए कार्यक्रम की कड़ी में किया गया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं उत्तर प्रदेश समाजवादी महासचिव अताउर रहमान ने अपने वक्तव्य में कहा की समाजवादी पार्टी सदैव विकास की राजनीति में विश्वास रखती है समाजवादी पार्टी सरकार में उत्तर प्रदेश समग्र विकास हुआ उसी तर्ज पर बरेली में 300 बेड का हॉस्पिटल बड़ा बाईपास मिनी बाईपास समेत बरेली की सभी मुख्य मार्गो को फोरलेन करने का काम अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में किया।

बरेली को कई फ्लावर देने का काम भी समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ । पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार पार्टी को मजबूत करने की दिशा में व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रदेश महासचिव अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खान सुल्तानी , ई अनीस अहमद , मो कलीमुदीन , कदीर अहमद , गौरव सक्सेना , आयोजक मो खालिद खान , मयंक शुक्ला मोंटी , रविंद्र यादव , अनीस बेग , शरीफ खान , हसीब खान , असलम धांतिया , जितेंद्र मुंडे ,जफर अल्वी , अहमद खान टीटू , मुशाहिद खान , नदीम अहमद , रूमान अली आदि लोग मौजूद रहे।

बरेली के किन्‍नर समुदाय का ऐलान, 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों के लिए बधाई गाएंगे पर नेग नही लेंगे

बरेली। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बरेली के किन्‍नर समुदाय ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों के घरों में वे बधाई गाने तो जाएंगे लेकिन नेग नहीं मांगेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हर वर्ष पांच गरीब बच्चों की स्कूल की फीस अदा करने वाली किन्नर शारदा ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में यजमानों के घर-घर जाकर पांच-पांच दीपक पहुंचा रहे हैं, ताकि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएं। उन्होंने कहा, हम बड़े भाग्यशाली हैं कि अपने जीवन में राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिस परिवार में संतान होने पर हम बधाई गाने जाएंगे, वहां नेग नहीं मानेंगे जो मिल जाएगा खुशी-खुशी ले लेंगे और नहीं भी मिला तो आशीर्वाद देकर के लौट आएंगे। किन्नर शारदा ने कहा जब प्रभु श्रीराम वनवास जा रहे थे तो अवध के हर नर नारी के साथ-साथ किन्नर भी उनके पीछे-पीछे जाने लगे तो प्रभु के निवेदन पर सभी अयोध्या लौट आये लेकिन किन्नर नहीं लौटे। तमसा नदी के पास 14 वर्ष तक प्रभु राम का गुणगान और उनकी पूजा-अर्चना की।

वनवास के बाद जब श्रीराम लौटे तो वह उनके प्रति समर्पण भाव देख प्रसन्न हुए और तभी उन्होंने वरदान दिया कि संतान होने पर किन्नर घर-घर बधाई गाकर बच्चों को आशीर्वाद देंगे तो खुशहाली बनी रहेगी।
उन्‍होंने कहा आज प्रभु की कृपा है कि हम आशीर्वाद देते हैं।


किन्नर नैना देवी ने बताया कि 22 जनवरी के बाद हम लोग अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे और वहां मंदिर के निर्माण में सहयोग भी करेंगे।

ये भी पढ़े : यहां क्लिक करें


उन्होंने यह भी बताया 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों को आशीर्वाद के साथ कुछ न कुछ उपहार के रूप में भी देंगे, कुछ नहीं बन पाया तो कम से कम एक गेंदे का फूल जरूर देंगे। किन्नर सरस्वती देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 22 जनवरी को पैदा होने वाला कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होगा, जिसे हम आशीर्वाद देने न जायें और हमने घर-घर एक हजार दीपक नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। किन्नर गौरी ने कहा कि वह अपनी सहेलियों के साथ 22 जनवरी को ट्रेन में श्रीराम के भजन गाएंगी और हर यात्री को 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाने का न्योता देंगी।

बरेली जंक्शन पर खड़ी किन्नर श्वेता ने बताया कि उनकी टीम एक सप्ताह तक 50 किलोग्राम गेंदे के फूलों को न्योता के तौर पर ट्रेन में यात्रियों को देंगी। 

कोर्ट के आदेश के बाद भी महिला को ससुराल में एंट्री नहीं दिला पाई सीबीगंज पुलिस

सीबीगंज (बरेली)। बेबस नजर आ रही है सीबीगंज की पुलिस, ऐसा इसलिए है क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद भी विवाहिता को ससुराल में एंट्री नही दिला पाने की स्थिति में दिख रही है स्थानीय पुलिस, कई बार जा चुकी है पीड़ित विवाहिता ससुराल, लेकिन घर में बहु के आने की सूचना पर ससुराल वाले ताला लगाकर हो जाते हैं फरार।


जानकारी के अनुसार, मार्च 2023 में सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा गाँव की एक महिला के केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था जो महिला के पक्ष में था। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि महिला को ससम्मान उसकी ससुराल भेजा जाए और उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए, जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी थाना सीबीगंज पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि कोर्ट के आदेश को अमल में लाया जाए। जिस पर थाना सीबीगंज पुलिस के द्वारा दस माह तक तो कोर्ट के आदेश को अनदेखा किया जाता रहा, और फिर महिला के ससुराल वालों से संपर्क कर महिला को वहाँ भेजने की तैयारी भी की गई, लेकिन जब महिला और पुलिस दोनों महिला की ससुराल पहुँचे तब देखा कि ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार है। काफी इंतजार करने के बाद मायूस होकर महिला अपने मायके लौट गई।

रविवार को भी एक बार फिर से महिला ने अपने वच्चे को लेकर ससुराल का रुख किया, जब महिला ससुराल विवियापुर गाँव पहुंची तो फिर से देखा घरवाले घर पर ताला लगाकर फरार हैं आस पास के लोगों से जब उनके बारे में पूछा कि उसके ससुराल के लोग कहाँ गए हैं तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही कहीं चले गए हैं कहाँ गए हैं हमें नही पता।

महिला ने इसके बाद ग्राम प्रधान और थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, थाना पुलिस की तरफ से उप निरीक्षक के साथ पुलिस टीम भी विवियापुर गाँव पहुंची लेकिन उसके बाद भी महिला को ससुराल में आश्रय नही मिल सका, महिला का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस उनके ससुराल वालों से मिली हुई नजर आ रही है, फिल्हाल रविवार को भी एक बार फिर महिला को मायूस होकर अपने मायके ही लौटना पड़ा। और इस मामले में थाना पुलिस भी कोर्ट के साथ कप्तान के आदेश का अनुपालन न करा पाने में बेबस नजर आई।

महिला ने दोबारा सीबीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर या तो उसकी ससुराल ससम्मान भेजने की गुहार लगाई और यदि पुलिस उसकी ससुराल महिला को ससम्मान नहीं भेज सकती है तो कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने के कारण थाने से भी निराश होकर महिला अपने बच्चे के साथ मायके की तरफ रुख कर गई।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने खिचड़ी भोज का किया आयोजन

आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना रहे उपस्थित

बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कचहरी रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रांगण पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना एवं क्रिकेटर साईं सक्सेना के कर कमलों द्वारा किया गया।

खिचड़ी भोज के इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीरों ने भारी संख्या में खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है एवं मकर संक्रांति पर्व पर सेवा भाव के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहयोग किया।

संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर दान एवं सेवा भाव का विशेष महत्व होता है। भगवान सूर्य देव के उत्तरायण होने के साथ यह दिन और भी विशेष हो जाता है।

मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार, क्रिकेटर साईं सक्सेना एवं उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना ने संस्था द्वारा सेवा भाव के साथ आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना ने भी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा एवं संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना को जन्मदिन की बधाई भी प्रदान की।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना, दीपक सहाय, शोभा सक्सेना, सचिव सुनील सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, अशोक सक्सेना ‘ लोटा ‘ आदि उपस्थित रहे।

सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा नेता अनीस अहमद का हुआ स्वागत

बरेली। समाजवादी पार्टी नेता एवं पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान का स्वागत किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक अताउर रहमान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की इंजीनियर अनीस अहमद एवं मो कलीमुद्दीन की नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी,अताउर रहमान ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आवाहन किया।कार्यक्रम की शुरुआत नव नियुक्त पद अधिकारी इंजीनियर अनीस अहमद का फूल मालाओं से स्वागत कर किया गया ।


जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए संकल्प बध हैं। महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी सरकार से आम जनमानस त्रस्त है और लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है हम सबको पूरी ताकत से लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को लड़ना है ।


कार्यक्रम के आयोजक अब्दुल कयूम मुन्ना ने कार्यक्रम में आए सभी नेता कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान ,जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ,महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी , कदीर अहमद ,पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना , ई०अनीस अहमद खान , गौरव सक्सेना , खालिद खान , मो कलीमुद्दीन , असलम खान , एड अनुज कुमार ,इमरान खान , डॉ चांद , फैज मोहमद , नाजिम कुरैशी , मोहसिन खान , यूसुफ खान आदि लोग मौजूद रहे ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस को एबीकेएम ने मिलकर मनाया

बरेली। स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पटेल चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था के जिला अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।

भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा है। संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, हम सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हमेशा ही अपने सभी महापुरुषों को प्रमुखता से याद करती रहती है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना एवं महासचिव आशीष जौहरी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, दीपक सहाय, सचिव सुनील कुमार सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मीरा मोहन जी, युवा अध्यक्ष अमित आंनद, शिवाजी सक्सेना, संजीव कुमार सक्सेना, एम पी श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, श्री नरेन्द्र गोपाल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

गौ रक्षा करने वाले ही बन गए गौ भक्षक, करणी सेना का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह कराता था गोकशी

बरेली में करणी सेना का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह कराता था गोकशी, पुलिस ने करणी सेना के गौ रक्षक सहित तीन गोकश पकड़े।

बरेली- भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देवरनियां नदी के किनारे शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा सहित तीन गोकाशो को पकड़ा है। नदी किनारे पशु कटान कर रहे लोगों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन गोकशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।

थाना भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात पुलिस टीम नदी किनारे पहुंची तो पशु काट रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सीबीगंज निवासी मोहम्मद सईद खां, इज्जत नगर इलाके के अकरम और करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा देवेंद्र शामिल है। आरोपियों ने बताया कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के इशारे पर वह लोग गोवंशीय पशुओं का कटान करते थे। चांद उर्फ अजय निवासी तिलियापुर सीबीगंज पशुओं को कटान के बाद मांस भरकर ले जाता था।

कोहरे के मौसम के दौरान सुचारु रुप से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए होगा फाग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल

बरेली। भारतीय रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम के दौरान सुचारु रुप से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 19742 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है।

पूर्वाेत्तर रेलवे पर कुल 1091 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया गया है जिसमें इज्जतगनर मण्डल को 268 फाग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। फाग सेफ डिवाइस से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ती व विलम्बन कम होता है तथा समग्र सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करता है।

प्रति वर्ष कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में गाड़ियों का संचलन प्रभावित होता है। जी.पी.एस. आधारित फाग सेफ डिवाइस सभी प्रकार के सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैरविद्युतीकृत रेल खण्डों पर सभी प्रकार के विद्युत एवं डीजल इंजनों, ई.एम.यू./मेमू/डेमू गाड़ियों के लिये उपयुक्त है, जो घने कोहरे में गाड़ी चलाने में काफी उपयोगी है। लोको पायलट को यह डिवाइस निर्धारित लैंड मार्क जैसे सिगनल, समपार फाटक, स्थाई गति अवरोधक, न्यूट्रल सेक्शन की आनबोर्ड रियल टाइम इन्फार्मेशन उपलब्ध कराता है तथा 500 मीटर के आगे आने वाले तीन निर्धारित लैंड मार्क की सूचना वायस मैसेज के साथ प्रदर्शित करता है।

इस डिवाइस में 18 घंटे के लिए इन-बिल्ट रीचार्जेबल बैटरी बैकअप का प्रावधान किया गया है। यह डिवाइस आकार में छोटा, वजन में हल्का व मजबूत बनाया गया है, जिसे लोको पायलट अपनी ड्यूटी शुरु करने पर अपने साथ आसानी से इंजन तक ले जा सकते हैं तथा इसे इंजन के कैब डेस्क पर आसानी से रख सकते हैं।


इज्जतनगर मंडल पर कोहरे के समय में दृश्यता कम होती है, जिससे इस आधुनिक फाग सेफ डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का संचालन सुरक्षित एवं संरक्षित ढ़ंग से किया जा रहा है। यह आधुनिक फाग सेफ डिवाइस कोहरा, बारिस या धूप जैसे मौसम में भी कार्यशील रहता है, जिससे गाड़ियों की सुरक्षा तथा संरक्षा बढ़ जाती है।

अधिवक्ता परिषद इकाई बरेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित की विचार गोष्ठी

बरेली। अधिवक्ता परिषद बरेली ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी कचहरी परिसर स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता कुमारी कविता सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय को विस्तार से इकाई के अधिवक्ता सदस्यो के मध्य रखा।

जिला अध्यक्ष अनुज कांत सक्सेना ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। अधिवक्ता पूरन लाल प्रजापति ने स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन और सिद्धांतो पर चलने का संकल्प सभी साथियों के साथ लिया। कार्यक्रम संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ऐडवोकेट ने गोष्ठी में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सह मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि गोष्ठी के उपरान्त सभी सदस्यों ने पटेल चौक के पास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में पहुंच कर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प और माला अर्पण किया।


कार्यक्रम में वरिष्ट अधिवक्ता एवं जिला संरक्षक राजेश यादव, सुभाष जौहरी, कोषाध्यक्ष सरनाम सिंह, सत्यभान सिंह तोमर, गिरीराज सिंह, के. पी. यादव, अरविंद सिंह गौर
सह मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल, धारा सिंह, महामंत्री विनोद बाबू कनोजिया, अखिलेश सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, रमेश सिंह, अरविंद सिंह, नत्थू लाल पाल, गौरव सिंह राठौड़, अवधेश शर्मा, नवीन शर्मा, अमित सक्सेना, आंचल सक्सेना, मुनीश सक्सेना, रंजना सागर, गीता कश्यप व संध्या आर्य आदि अधिवक्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही।

बरेली से दिल्ली जयपुर समेत कई शहरों में प्राइवेट बसों से माल ढोने वालों पर शिकंजा, दो फर्मो से एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

बरेली। बरेली से दिल्ली, जयपुर समेत देश के अन्य शहरों को प्राइवेट बसों के जरिए माल ढोने वाली कंपनियों की जांच में एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। उनसे आठ लाख रुपये जमा कराए गए हैं। दोनों फर्मो को नोटिस जारी किए गए हैं।


 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर प्राइवेट बसों के माध्यम से बरेली से जयपुर दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों को टैक्स चोरी कर जरी व अन्य सामान बेचा जा रहा था। एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे ने बताया कि मोबाइल यूनिट ने बसों में पकड़े गए सामान और इनपुट के आधार पर सर्वश्री सोना जरी और बरकत जरी आर्ट पुराना शहर की जांच की। 11 जनवरी 2024 को एसआईबी यूनिट ने इनकी जांच पड़ताल की थी।


एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि एसआईबी के द्वारा पकड़ी गई दोनों फर्मो के अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई। दोनों फर्मों ने कोई नियमित हिसाब किताब नहीं रखा। भारी मात्रा में खरीद और बिक्री के प्रमाण जीएसटी को मिले हैं। दोनों फर्मो के कई संदिग्ध पेपर सीज किए गए हैं। मौके पर मिले अभिलेखों के आधार पर बिक्री राजस्व चोरी के आठ लाख रुपये टैक्स के तौर पर जमा कराए गए।

इसके अलावा खरीद बिक्री के प्रपत्रों के आधार पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। दोनों फर्मो को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।


जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर निगम द्वारा बताया गया कि सथरापुर निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट प्लांट की पर्यावरण स्वीकृति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर कमेटी में प्रस्तुतीकरण किया जा चुका है। उनके स्तर से एक माह में अग्रिम कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्लांट की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु एक माह के अन्तर्गत अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।

सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम शहरी द्वारा बताया गया कि सराय तल्फी पर स्थापित 35 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 प्लांट अभी भी वर्तमान में 10 एम0एल0डी0 पर ही संचालित हो रहा है, अभी वर्तमान में 09 नालों का कनेक्शन होना शेष है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 35 एम0एल0डी0 का प्लांट 10 एम0एल0डी0 पर संचालित हो रहा है, इस प्रकार शेष 25 एम0एल0डी0 गंदा पानी नदियों व जल स्त्रोतों को गंदा कर है जो मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मा0 एन0जी0टी0 के आदेशों की अवहेलना है।

जिलाधिकारी ने प्लांट की क्षमता बढ़ाये जाने हेतु दो माह पूर्व आयोजित बैठक में जल निगम शहरी को निर्देश दिये थे, किन्तु दिये निर्देशों के उपरान्त भी उक्त प्लांट की क्षमता बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि उक्त प्लांट की वित्तीय व भौतिक जांच हेतु चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जाये और जांच कमेटी में अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड, कोषाधिकारी व इफ्को संयंत्र आवंला से एस0टी0पी0 एक्सपर्ट को रखा जाये।

गठित समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि उक्त प्लांट की क्षमता क्यों नहीं बढ़ पा रही है तथा जब से प्लांट संचालित हुआ है तब से कितनी धनराशि का उपभोग अनुरक्षण कार्यों हेतु किया गया है।जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त सत्यापन अधिकारी वर्ष 2023-24 में किये गये वृक्षारोपण की सत्यापन माह जनवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाये। वर्ष 2024 रोपण हेतु लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है, जिसे समस्त विभागों को पढ़कर सुनाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वर्ष 2024 रोपण हेतु स्थलों का चयन कर तहसीलवार, विकास खण्डवार, ग्राम पंचायतवार एवं खाता व गाटा संख्यावार भूमि का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि यूकेलिप्टस, बबूल आदि पौधों को ना तैयार किया जाये, नर्सरियों में औषधीय पौधे, फलदार पौधे जैसे- नीम, अमरूद, आम, महोगनी आदि पौधे तैयार करें। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि भूमि का चिन्हांकन कर स्थलवार सूची उपलब्ध करा दी जाये।


जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जिन विभागों का वृक्षारोपण लक्ष्य अधिक है वे विभाग प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर गंगा आरती का आयोजन करेंगें। उन्होंने कहा कि माह फरवरी 2024 में कृषि विभाग, माह मार्च 2024 में पंचायती राज विभाग, माह अप्रैल 2024 में ग्राम्य विकास विभाग तथा माह मई 2024 में उद्यान विभाग द्वारा गंगा आरती करायी जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर पालिका,पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 14 से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदिरों में दीप प्रज्वलन/दीप दान के साथ होगा रामकथा प्रवचन,

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित्र मानस का पाठ, सुंदरकाण्ड आदि कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुये नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जायेगा, जिस हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था जिला, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर सुनिश्चित की जाये। आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये कार्यक्रम सुनिश्चित कराये जायें।

अब रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी छात्र एग्रीकल्चर से कर सकेंगे बीएससी और एमएससी

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्र एग्रीकल्चर से बीएससी और एमएससी कर सकेंगे। एग्रीकल्चर में भविष्य बनाने वाले छात्रों को अब मेरठ, पंतनगर या फिर हरियाणा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वहीं अमेरिका की मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी में अब रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र अध्ययन और शोध कर सकेंगे। दोनों के मध्य तकनीकी स्थानांतरण और शैक्षणिक एमओयू हुआ।

इस दौरान मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के प्रो. ओपी धनखड़ ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दौरा भी किया।एमओयू तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर प्रो. एसएस बेदी, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. उपेन्द्र कुमार, प्रो. नवीन और प्रो. एसके पांडेय ने किए। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी में अध्ययन और शोध कार्यों के लिए विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पादप विज्ञान विभाग और डायरेक्टरेट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशनशिप के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। विभाग अध्यक्ष प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने तकनीकी हस्तांतरण के लिए मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी को धन्यवाद भी दिया। प्रो. उपेंद्र कुमार ने बताया कि मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी विश्व रैंकिंग में 21वें नंबर पर है। संकाय अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार गर्ग, डॉ. अतुल कटियार, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. भोले खान, डॉ. विजय कुमार सिंहाल, डॉ. पंकज अरोरा, डॉ. ललित पांडेय, तपन वर्मा, रॉबिन बालियान मौजूद रहे।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कृषि संकाय खोलने के लिए विद्या परिषद की बैठक में पिछले वर्ष स्वीकृति मिल गई थी। इसके बाद यह तय हो गया था कि 2024-25 के सत्र में कृषि संकाय शुरू हो जाएगा। बैचलर डिग्री के रूप में बीएससी एजी, बीएससी इन फिशरीज साइंस, बीएससी इन प्लांट पैथालोजी, बीबीए इन एग्रीकल्चर, कृषि रसायन, खेती तकनीकी, कृषि उद्यान, फल विज्ञान, फसल विज्ञान आदि। मास्टर डिग्री में एमएससी कृषि, उद्यान के अलावा एमएससी कृषि के बाद पीएचडी करने का भी मौका विश्वविद्यालय उपलब्ध कराएगा। शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती होगी।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कृषि सकाय जुलाई 2024 से अस्तित्व में आ जाएगा। बीएसएसी-एजी और एमएससी-एजी की कक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में विश्वविद्यालय भविष्य बनाने के लिए पूरी सुविधा देगा।

कुएं में गिरा गोवंश, बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

सीबीगंज (बरेली)। खुला हुआ कुंआ बन सकता था सांड के लिए काल, ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के लाइनमैन की सक्रियता के चलते वमुश्किल से क्रेन मंगवाकर कुंए से निकाला गया सांड।

पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण क्रेन मालिक ने नही लिया कोई भी पैसा।


जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव गौतारा में एक खुले कुएं में एक सांड अचानक गिर गया इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी उन्होंने ग्राम प्रधान महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार को दी पंकज गंगवार और बिजली विभाग के लाइन मैन नत्थूलाल ने पहले तो सांड को कुंए से बाहर निकलवाने की काफी मशक्कत की, जब बात नही बनी तो क्रेन को बुलाया गया, अरविंद गंगवार अपनी क्रेन लेकर गौतरा गाँव पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद कुंए से सांड को बाहर निकाला जा सका।

फिल्हाल सांड की हालत सही बताई जा रही है, इस घटना में क्रेन मालिक अरविंद गंगवार ने पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण इस कार्य के लिए कोई भी पैसा नही लिया।