बरेली। बहेड़ी के क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है ग्राम शकरस बंद मकान चोरों ने बनाया निशाना रात को अंधेरे में सीढ़ी लगाकर सोलर पैनल पर किया हाथ साफ।
क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं प्रार्थी गण नरेंद्र पाल श्री दुल्हीराम निवासी ग्राम शकरस नंदेली रोड थाना बहेड़ी जिला बरेली के निवासी हैं दिनांक 12-1-2024 की रात्रि में किसी समय कोई अज्ञात चोर आये प्रार्थी की छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए और नरेंद्र पाल की छत से दो सोलर पैनल 225 +225 वाट जिनकी कीमत 23500 रुपए थी, कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए।
सुबह को उन्होंने देखा कि सीढ़ी कैसे लगी है जबकि हमारे पास तो कोई सीढ़ी है ही नहीं, फिर उन्होंने अपने अंदर ग्राउंड जीने से जाकर देखा छत पर दोनों पैनल गायब थे और आपको बता दे अब तो अज्ञात चोर अपने घर से सीढ़ी लाने लगे और अब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
बरेली/शेरगढ़। ब्लाक शेरगढ़ की एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं का चार दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सीएचसी में आरंभ हुआ जिसमें प्रशिक्षकों ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रोकथाम का मंत्र दिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण,उनकी महत्वपूर्ण जांच,संस्थागत प्रसव,शीघ्र स्तनपान पर प्रकाश डाला गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं की भूमिका सर्वाधिक रहती है ऐसे में उनका जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा बहुओं को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोगी की भूमिका निभाने पर जोर दिया।
यूनिसेफ के बीएमसी योगेश शर्मा ने कहा कि आशा संगिनी एएनएम एवं आशा बहुएं गांवों में भ्रमण के दौरान जन्म के 1 घंटे के अंदर शिशु को मां का दूध देने के लिए माताओं को प्रेरित करें। उन्होंने बच्चों का वजन,लंबाई की माप,टीकाकरण,शिशु की उचित देखभाल एवं पौष्टिक आहार पर विस्तृत चर्चा की। वहीं टीवी रोग की रोकथाम के लिए जांच करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य जीवन की आधारशिला है इसलिए प्रशिक्षण की बारीकियों को समझें और गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहयोगी बनें।
कार्यक्रम में एएनएम उमेश चौहान, सलमा, मोनिका, किरन,संगिनी भावना गंगवार,कमलेश,सरिता,निर्दोष तथा आशा बहुएं प्रीति,सावित्री,सर्वेश,रेखा,चित्र रेखा,अर्चना तथा सरोज आदि समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों का आरोप बुधवार को बन्द रही मिल। मिल प्रबन्धन ने नकारा कहा चालू है मिल।
देवरनियां। किसान सहकारी चीनी मिल को अपग्रेड करने की चल रही कबायद के बीच मिल के बॉयलर नम्बर दो की खामी को ठीक करने के लिए वृहस्पतिवार से चौबीस घंटे के लिए मिल का पेराई सत्र बन्द किया जाएगा। इस बीच किसानों ने आरोप लगाया कि बुधवार को मिल खामी की वजह से बंद रही।
किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा प्रबंधन किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए 43.58 करोड़ से मिल को अपग्रेड कराने मे लगा हुआ है। मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को बताया गया कि वृहस्पतिवार सांय छह बजे से शुक्रवार सांय छह बजे तक बायरल नम्बर दो मे आई खराबी दूर करने के लिए मिल बंद रहेगी इस बीच गन्ना तौल भी नहीं होगी।
इधर मिल यार्ड मे जमा कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि बुधवार को मिल पुरे दिन बंद रही। जबकि मिल प्रबंधन ने किसानों के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। कुमार मनीष ने बताया कि मिल चालू है।
देवरनियाँ । ब्लाक भोजीपुरा समग्रता शिक्षा के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल दलपतपुर के कक्षा 9 व कक्षा 10 के छात्र एव छात्राओं को राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बरेली में अध्ययन भ्रमण कराया गया।
अध्ययन यात्रा के दौरान छात्र एवं छात्राओं को संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमो जैसे इलेक्ट्रिक, इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिगं, पाँली टेक्नोलॉजी, आई टी आई, बीएएमएस , एमबीबीएस आर्युवेदिक उपचार विभिन्न मशीनस जैसे लेथ मशीन , शेपर मशीन , मिलिंग मशीन , बैच ग्राइंडर , ड्रिलिंग मशीन आदि जानकारी संस्थान में कार्यक्रत फैकल्टी द्वारा प्रदान की गई ।
इस अध्ययन भ्रमण से छात्र एव छात्राए का ज्ञानर्वधन हुआ । और उन्हे भविष्य में अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर चुनने में सहायता मिलेगी । इस समग्र शिक्षा अध्ययन यात्रा में विद्यालय प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना , शिक्षिका , वन्दना, शिवानी शर्मा , नीलम देवी , पुष्पा देवी एंव दिव्या सक्सेना आदि मौजूद रहीं ।
रिछा/बहेड़ी। बरेली में स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय में पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की 161वी जन्म जयंती का आयोजन “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवम दार्शनिक चिंतन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य डॉ के.के. तिवारी जी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर के किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के प्रेरणाप्रद विचारों को विद्यार्थियों के सम्मुख साझा किया तथा प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का आज के विद्यार्थियों, युवाओं के लिए जो मूल मंत्र दिया “उत्तिष्ठत जागृत प्रपन्निबोधत” अर्थात उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति करो।
आज सभी युवाओं को ऐसे मूल मंत्र मानकर इसे आत्मसाथ करके अपने जीवन और चरित्र का निर्माण करना चाहिए। विवेकाकानंद जी चार प्रमुख बातो पर विशेष जोर देते थे, ध्यान, धर्म, शक्ति और सेवा। वर्तमान समय में देश के युवा शक्ति को इन चारों वा विंदुओ को मंत्र मान कर अपने चरित्र का निर्माण करना चाहिए, जब देश की युवा शक्ति चरित्रवान, शक्ति संपन्न होगी भारत अपने आप विश्वशक्ति , विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो जायेगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी आचार्यगण, विभिन्न संकायों के छात्र , छात्रा, ऑफिस स्टाफ तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सभी के प्रति प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरेली/ शेरगढ़। ग्राम पंचायत शाहपुर एवं चठिया में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं।
शेरगढ़ के गांवों शाहपुर एवं चठिया में गुरुवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,मंडलाध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह,एडीओ कृषि हरिनंदन प्रसाद,पंचायत सचिव सुनील कुमार मौर्य,ब्लाक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि,पेंशन,शिक्षा,स्वास्थ्य चिकित्सा,आयुष्मान भारत योजना,उज्जवला योजना,महिला कल्याण,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,आजीविका मिशन,सहकारिता,कृषि,पीएम विश्वकर्मा आदि समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया।
ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी देते हुए लोगों से सरकार की कृषिगत योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने मृदा परीक्षण,कृषि अनुदान,कृषि यंत्रों संबंधी जानकारी देने के साथ ही तकनीकी उपकरणों से खेती करने के उपाय बताए। पंचायत सचिव सुनील कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गंगवार (वीरू) ने कहा कि शासन की मंशा हर पात्र तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है इसके लिए गांव गांव “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का मकसद गांव,गरीब,नौजवान तथा किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम से कई अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद रहे जिस पर नाराज़गी जताई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महेंद्र पाल गंगवार, एडीओ एसटी अरुण कुमार वाष्र्णेय,रजनीश कुमार,कृष्ण पाल,कन्हईलाल, राधाकृष्ण,पूरनलाल,खेमकरन लाल तथा माता प्रसाद गंगवार आदि मौजूद रहे।
बिशारतगंज (सद्दाम खान)। बहुजन समाज पार्टी ने बरेली में राजीव कुमार सागर को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
पार्टी के इस फैसले का सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसी क्रम में बीएसपी ने भी अपना नया जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
विशारातगंज में कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई इस मौके पर बिथरी विधानसभा के पूर्व महासचिव हामिद सलमानी डॉ अविद आजम दीनदयाल आसिफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीरगंज। गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक की ग्राम पंचायत बल्लाकोठा और बादशाहनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव बादशाहनगर में पूर्व मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार एवं पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य द्वारा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर आदि वितरित किए गए।
गांव बादशाह नगर में सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। जब देश का हर गांव विकसित होगा। ग्रामीण विकसित होंगे। तभी राष्ट्र विकसित भारत की कल्पना की जा सकती है। जब तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सबसे निचले पायदान पर स्थित नागरिक को सभी मूलभूत सुविधाएं नहीं प्राप्त हो जाती तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं कहा जा सकता है।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के अन्तर्गत निश्शुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत निश्शुल्क पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।
ग्राम बल्लाकोठा में ग्राम प्रधान मनोहर लाल, सचिव छत्रपाल गंगवार,आलोक सिंह,गांव बादशाह नगर में सचिव जितेंद्र गंगवार, प्रधान राजकुमारी, नेमचंद,प्रीति,पूजा सिंह सी.एच.ओ,योगेश गंगवार आदि मौजूद रहे।
बदायूं। आंवला क्षेत्र के शेखूपुर विधानसभा में एक दर्जन गांवों में हुई जन संवाद यात्रा में जगह- जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर कर एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह का स्वागत किया।
शेखूपुर गांव में बोलते हुए रविंद्र विक्रम सिंह ने कहा विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। किसी भी कारण जिन जगहों का विकास नहीं हो पाया है उनका विकास कराया जाएगा राजनीति में सेवा करने आऐ है, आंवला की जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य समाज के हर व्यक्ति के साथ चाहे वह छोटा हो बड़ा हो सुख दुख में हमेशा शामिल रहेंगे।
शेखूपुर सरकी गढौना, बासोमा, कादर चौक, ककराला आदि जगह कार्यक्रम में लोगों ने सहभागिता की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हिमांशु यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विराट दुबे, रवि प्रताप सिंह, पप्पू गुप्ता प्रधान, पंकज शर्मा, विपिन गुप्ता, शिवम मौर्य सभासद, राहुल यादव, श्याम सिंह, सुभाष मैथिल, आतफ खान, भूरे यादव, महेश चन्द्र गुप्ता, गौरव गुप्ता व राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे I
बहेड़ी। बहेड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव 31 जनवरी को होगा। गुरुवार को बार की मतदाता सूची जारी कर दी गई जिसके लिये शुक्रवार को आपत्ति मांगी गई हैं और इसी दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। 16 तारीख़ को नामांकन फॉर्म का वितरण होगा और 17 तारीख़ तक फॉर्म जमाकर नामांकन पत्रों की सूची चस्पा कर दी जाएगी।
18 तारीख़ को नामांकन पत्रों पर आपत्ति ली जाएगी और इसी दिन आपत्तियों का निस्तारण कर सूची चस्पा कर दी जाएगी। 19 तारीख़ को नाम वापसी होगी और इसी दिन नामांकन की अंतिम सूची चस्पा कर दी जाएगी। 31 जनवरी को मतदान होगा और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे।
बहेड़ी। नगर में भाजपायों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी बहेड़ी मेरी अयोध्या के अंतर्गत महाद्वीप उत्सव जन जागरण यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली यात्रा में जय श्री राम के ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए यात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।
कस्बा बहेड़ी में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार महाद्वीपों सब जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से डीजे की पर जय श्री राम बा अयोध्या के गीतों की धुन पर नगर में निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जन जागरण यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर राजपाल पेट्रोल पंप नैनीताल रोड होते हुए पंजाबी कॉलोनी के रास्ते डाकखाना रोड मीना बाजार पुनहाना रोडवेज होते हुए केसर मिल फाटक को पार करते हुए सिंह गोटिया के बालाजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लाखन, संघ संचालक आलोक, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाभी जायसवाल आदि ने कस्बा वासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप उत्सव का दीपावली मनाने की अपील की।
इस दौरान नगर वासियों ने यात्रा में चल रहे लोगों का पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था की पूरी बहेड़ी श्री राम की लहर में डूब गई है। हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा था।
इस दौरान राष्ट्रीय सांग्स स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लखन विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जिला संचालक आलोक पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सुरेश गंगवार राहुल गुप्ता सुनील रस्तोगी अतुल गर्ग राजेंद्र सुरेंद्र सिंह शरद, पुनीत, नवल, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, सभासद तरुण कालरा, मोहन सिंह, ओम प्रकाश, शांति पाल सुरजीत सिंह, बिट्टू पिपलानी सहित हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आंवला। अंकित राठौर जोकि वार्ड 11 नगरिया सतन आंवला के निवासी है । इन्होने नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली से लिखित शिकायत मे कहा कि काफी दिनों से शमशान भूमि पर साफ सफाई नही हो पा रही है ।
जिसको नगरपालिका अध्यक्ष ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही वहां नगरपालिका के सफाई कर्मचारी को भेजकर आपकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा । उन्होने यह भी कहा यदि भविष्य मे नगरपालिका से सम्बंधित कोई भी शिकायत होगी उसका भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा । हमारी प्रथम प्राथिमिक्ता रहेगी कि नगरपालिका की ओर से साफ सुथराई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
बरेली/ शेरगढ़। पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को भाजपा एवं संघ कार्य कर्ताओं की ओर से कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षतों को घर घर जाकर वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए कस्बे वासियों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया। भोर होते ही कड़ाके की ठंड के बीच अक्षत वितरण को निकले श्री रामदूतो ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिरों शिवालयों देवालयों तथा घरों में भव्य सजावट करने के साथ ही रामायण का पाठ,भजन कीर्तन एवं यज्ञ करने का आव्हान किया।
इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,डॉ नत्थू लाल गंगवार,दिनेश शर्मा,विकास गुप्ता,डॉ कल्याण राय श्रीवास्तव,राम औतार मौर्य, पप्पू कश्यप, चंद्रशेखर गुप्ता, राघवेंद्र पाठक, डॉ मनोज रस्तोगी,बाबूराम मौर्य,मेवाराम गंगवार,चंद्रपाल चंद्रा,राजेश रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।
बरेली। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को बरेली पहुंचकर मेला क्लब में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे प्रगतिशील स्टेट के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा हमें उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा।
दशकों तक परिवारवाद, जातिवाद और विभाजन की राजनीति का शिकार उत्तर प्रदेश आज देश के प्रगतिशील राज्य के रुप में स्थापित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बरेली क्लब यात्रा मैदान में तीन हजार चार सौ पाँच करोड़ रुपए की 170 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और विभाजन की राजनीति करने वालों ने उत्तर प्रदेश के नौजावानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था लेकिन आज आप देश के किसी भी राज्य में जाइए और बोलिए कि उत्तर प्रदेश हैं तो लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन ही हमारा मिशन है। इसके तहत हमारी सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं प्रदेश के सभी नागरिकों को बिना भेदभाव के उपलब्ध करा रही है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प हम लोगों के सामने रखा है। उन्होने लोगों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण गुलाम की मानसिकता से मुक्ति विकसित भारत, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और नागरिक कर्तव्य की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का यात्रा का यही संकल्प है और हमें इसी संकल्पना के साथ आगे बढ़ना होगा।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है।
लोककल्याण की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को मिल रही है। विकास की बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। आज नये भारत का अनुसरण पूरी दुनिया कर रही है। यह भारत की 140 करोड़ की आबादी के लिए गौरव और सम्मान की बात है।
योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे। उन्हें लगता था कि अयोध्या का नाम ले लेंगे तो उन पर कलंक लग जाएगा, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। 500 वर्ष की तपस्या और संघर्ष समाप्त हो चुका है। आज पूरी दुनिया अयोध्या आना चाहती है। अब अयोध्या में सड़क, हवाई और रेल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि अब नये भारत के नये उत्तर प्रदेश में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों को त्रेतायुगीन अयोध्या के दर्शन होंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महीनों तक कर्फ्यू लगता था। हमने कर्फ्यू को कांवड़ यात्रा में बदल दिया है। घंट और घड़ियाल बजाते हुए पूरे प्रदेश में शानदार तरीके से कांवड़ यात्रा निकलती है। अब कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में कर्फ्यू लग जाता है। यही नया उत्तर प्रदेश है, जहां पिछले साढ़े छह-सात वर्षों में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पहले रोजगार के नाम पर एक परिवार पूरे प्रदेश में जाकर नौजवानों से वसूली करता था।
हमारी सरकार ने पिछले छह वर्ष में छह लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है। एक करोड़ 75 लाख से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने में सफल रही है। योगी ने कहा कि पहले की सरकार बहन-बेटियों के लिए खतरा बनने वाले शरारती तत्वों को प्रश्रय देती थी। आज उन शरारती तत्वों के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस खतरा बनी हुई है।
हमारी सरकार बरेली में बन रहे नाथ कॉरिडोर को फाइनल स्वरूप दे रही है। नाथ कॉरिडोर को जोड़ने वाले जितने भी महत्वपूर्ण रास्ते हैं, उन्हें स्वीकृति दे दी गई है। यही विरासत का सम्मान है। अगली बार जब आएंगे तो विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण के राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार कुमार सक्सेना, सांसद बरेली संतोष गंगवार, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा, सजीव अग्रवाल, डॉ०श्याम बिहारी लाल,अन्य विधायकगण सहित भारी संख्या में लाभार्थी और लोग मौजूद थे।
बरेली। हिन्दी साहित्य भारती एवं माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व वर्षों की भांति अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-2024 एवं पीलीभीत रत्न सम्मान 2024 समारोह का आयोजन प्रख्यात कवि जीतेश राज ‘नक्श’ के नेतृत्व में एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना के संयोजन में किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली से आई वेद ऋचा माथुर ने माँ शारदे की वंदना से की।
इस आयोजन में देश के प्रख्यात कवियों में जिनमें कोटा राजस्थान के कुँवर जावेद ने कहा कि मचलके खुलके महक फैल गई भारत की ।
धमाल करती धमक फैल गई भारत की ।। जिसे भी देखो हमारी तरफ ही देखता है । कुछ इस तरह से चमक फैल गई भारत की ।।
शाहजहांपुर के उर्मिलेश सौमित्र ने कहा कि वनवास देते हुए पिता के चरण छुए,आंखों में शिकायत का जल नहीं होता है। कैकेई के जैसी माई जब सामने पे आई, घृणा या विरोध एक पल नहीं होता है। किस पाप का है दंड वनवास यह प्रचंड,प्रश्न पूछ मन भी विकल नहीं होता है।
राम वाले काम सिर्फ कर सकते हैं राम, राम होना इतना सरल नहीं होता है।
सोरो के मनोज मधुवन ने कहा कि भाव से भाव का जब वरण हो गया,कामना,,,वासना का क्षरण हो गया।दो हृदय जब मिले हो गया एक मन,बस वहीं प्रेम का अवतरण हो गया। दिल्ली से आई वेद ऋचा ने कहा कि मेरी भूमि भरत की जननी मेरा उससे नाता है,गंगा है पहचान हमारी तट अमृत छलकाता है।रंग बिरंगी ओढ़ रही है दुनिया अब अपनी चूनर,जिसकी चूनर केसरिया है मेरी भारत माता है।।
उझानी से टिल्लन वर्मा ने कहा कि राम होना श्रेष्ठ तब , जब भरत से भ्रात हों,दान शोभित है तभी, अनकूल जब हालात हों।
एक तरफा प्यार तब परवान चढ़ता है कि जब,सामने वाले के दिल में भी वही जज़्बात हों। उन्होंने आगे कहा कि बेटी विदा हुई क्या घर से, पापा रिश्तेदार हो गए। बहुओं की नज़रों में शायद अब रद्दी अखबार हो गए।। लखीमपुर से विशेष शर्मा ने कहा कि दीन दुखियों के वंचितों के शोषितों के राम,राम के बनो तो राम दौड़कर आएंगे। राम नाम नाव भवसागर करेगी पार,राम राम राम राम राम राम गाएंगे।। पीलीभीत से जीतेश राज नक्श ने कहा समझकर मैं ये आया था वफादारी ज़रूरी है,तुम्हारे शहर में लेकिन अदाकारी ज़रूरी है , बरेली से आचार्य देवेंद्र देव ने कहा कि हमारे शौर्य को क्या सिरफिरा शैतान देखेगा,कि सारे सिरफिरों को अपना हिंदुस्तान देखेगा। सिकंदराराऊ के शिवम आजाद ने कहा कि मेरे देश की सरहदों का सिपाही, उठा शीश दुश्मन से ये है कह रहा है।तुम्हारे वतन में लहू बह रहा है,हमारे लहू में वतन बह रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र ने कहा कि गंगा गौ बेटी व पर्यावरण का संरक्षण, कणकण हो के कृतकाम धन्य हो गया रक्तदान महादान का विधान है जहाँ पे, सच कहता हूँ धरा धाम धन्य हो गया उत्तरोत्तर प्रगति वाली पाकर के गति, देश रक्षा हेतु दिव्य काम धन्य हो गया ऐसे सत्य व्रतधारियों की सत्यचेतना को करके हृदय से प्रणाम धन्य हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गन्ना एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार,बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद जी, जे.पी.एम ग्रुप के चैयरमेन योगेश कुमार पटेल,कार्यक्रम संयोजक जीतेश राज नक्श, डॉ रजनीश सक्सेना,पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा ,आचार्य देवेंद्र देव ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर भव्य माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि टिल्लन वर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गन्ना एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार एवं बरखेड़ा के विधायक प्रवक्ता नंद जी ने आयोजक मंडल के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए प्रख्यात कवियों के उदगारो की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद स्वरूप हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कला ऋषि पदम श्री बाबा योगेंद्र जी की जन्म शताब्दी एवं श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित आयोजन में देश व प्रदेश के कवियों के साथ गणमान्य पीलीभीत के दिग्गजों को पीलीभीत रत्न सम्मान 2024 / समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से गणमान्य कवियों के साथ पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा,रामजी नाथ सक्सेना,सौरभ सक्सेना,स्वतन्त्र देवल,वेद प्रकाश कश्यप,राजेश गंगवार,डॉ. सरताज हुसैन, अखिलेश शर्मा, करुणानिधि गुप्ता,दलजीत कौर,रवि शर्मा,संजीव मिश्रा,उमेश त्रिगुणायत,अमित श्रीवास्तव,ज़िया उद्दीन ज़िया,डॉ डी के गंगवार,डॉ भगवान दास डॉ सचिन सक्सेना,हर्षल सिंह, सौरभ सक्सेना,संजय अग्रवाल डॉ दीन दयाल शर्मा,शिरीष सक्सेना,अंचल गुप्ता,कृष्ण कुमार शर्मा,सम्यक पाराशरी,केशव अग्रवाल,टी0एच0 खान, पीनाज,डॉ आस्था अग्रवाल,जगदीश सक्सेना, को पीलीभीत रत्न सम्मान 2024 एवं अमित शर्मा,लक्ष्मी कटियार क्षितिज सक्सेना,अनिल गंगवार आदि को पीलीभीत गौरव सम्मान 2024 से नवाजते हुए भव्य माल्यापर्ण कर ,दोशाला उड़ा कर,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बनारस के प्रख्यात हिंदी साहित्य दास कबीरा मंच की ओर से अनिता सिंह एवं आर्यन उपाध्याय की ओर से मुख्य अतिथि एवं समस्त बाहर से आये कवियों ने कार्यक्रम की सरंक्षक माता जी सरस्वती देवी को उनकी आध्यात्मिक उपलब्धियों के लिए आध्यात्म शिरोमणि सम्मान 2024 ,कार्यक्रम के सूत्रधार प्रख्यात कवि जीतेश राज नक्श को उनकी साहित्यक उपलब्धियों के लिए साहित्य सेवा शिरोमणि सम्मान 2024 के साथ कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना की राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2024 से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कृतिकार आचार्य देवेन्द्र देव जी के महाकाव्य ‘ब्रह्मात्मज’ का विमोचन किया गया । संचालन प्रख्यात कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया। अन्त में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम संयोजक जीतेश राज नक्श एवं डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि संस्था परिवार आगे भी सामाजिक सरोकारों को समर्पित कवि सम्मेलनों का आयोजन वृहद स्तर पर देश व प्रदेश में करती रहेगी। इस अवसर पर पूर्व की भांति मंच के माध्यम से सभी को श्री गँगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प दिलाया गया। आयोजन में पीलीभीतवासियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बरेली। बरेली के रामपुर गार्डन में बंद पड़ी कोठी में चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की। चोर दिनदहाड़े दीवार फांदकर दुबई में रह रहे कारोबारी के घर में घुस गए लेकिन पड़ोसी युवक की जागरूकता की वजह से दोनो चोर पुलिस की गिरफ्त में है।
पड़ोस के एक युवक ने चोरों को घर में अंदर घुसते देख लिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन करके सूचना दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनो चोरों को रंगेहाथों धर दबोचा।
दीवार को फांदकर घर के अंदर घुसने की ये सीसीटीवी वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन की है। दरअसल कारोबारी पीयूष दुबई में रहकर कारोबार करते हैं। वह कुछ दिनों से दुबई में ही है और घर पर ताला पड़ा हुआ है। चोर शाम करीब 5 बजे दीवार फांदकर पीयूष के घर में घुस गए। पड़ोस के एक सचिन नाम के युवक ने चोरों को घर के अंदर घुसते देखा तो उन्होंने पहले तो चोर को आवाज दी। लेकिन चोर घर की दीवार फांदकर घर में घुस गया। जिसके बाद सचिन ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर कर पुलिस को सूचना दी। तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों चोरों को घेराबंदी कर कर रंगे हाथों पकड़ लिया।अगर सचिन पुलिस को फोन समय रहते फोन न करते तो शायद चोर नही पकड़े जाते। लेकिन सचिन ने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए पहले तो खुद ही चोरों को ललकारा और जब चोरों ने उनकी बात को नजरंदाज किया तो उन्होंने फौरन पुलिस को फोन कर दिया। अमूमन लोग ऐसा नहीं करते है और फिर सरकार और पुलिस प्रशासन को इन सबके लिए दोषी ठहराते है। लेकिन जिस तरह से सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है की वो हमारी सुरक्षा करे वैसे ही देश के हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वो सचिन की तरह एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करे।
वही इस मामले में कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को फोन करके जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
बदायूं में जन्मे 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान ने कोलकाता में ली आखिरी साँस
बरेली। संगीत प्रेमियों के लिए आज का दिन एक बहुत ही दुःखद खबर लेकर आया। शास्त्रीय संगीत के चर्चित कलाकार 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान का निधन हो गया। उस्ताद राशिद ख़ान क़रीब एक महीने से ज़्यादा समय से कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल थे तथा कई बीमारियों से जूझते हुए लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
उस्ताद राशिद ख़ान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। बहुत ही कम उम्र से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने जब वी मेट और माइ नेम इज़ ख़ान जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में गाने भी गाए। जब वी मेट’ फ़िल्म में गाया उनका गाना ‘आओगे जब तुम…अंगना फूल खिलेंगे, बॉलीवुड के सदाबहार गीतों में शामिल किया जाता है। संगीतप्रेमी आज भी इन सदाबहार गीतों को गुनगुनाते हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा उस्ताद राशिद ख़ान जी को 2022 में कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पदम भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया था।
दुःखद आज एक महान कलाकार संगीत प्रेमियों को संगीत के सफर में हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। उस्ताद राशिद ख़ान को शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।