बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत


बहेड़ी। बाइक से परीक्षा देने जा रहे बीए के छात्र को रिछा जहानाबाद मार्ग स्थित गांव मकसूदपुर के पास बुधवार सुबह ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस की सूचना मृत छात्र के परिजनों को दी।

छात्र की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। छात्र की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा।


जानकारी के अनुसार बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी प्यारे लाल दिवाकर का 22 वर्षीय बेटा सुमित कुमार बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह घर से बाइक द्वारा रिछा स्थित एक कालेज में परीक्षा देने जा रहा था। उसकी बाइक रिछा रेलवे फाटक पार कर जैसे ही गांव मकसूदनपुर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे धान से लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद उसे पीएम को बरेली भिजवा दिया। घटना सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। प्यारे लाल दिवाकर के 9 बच्चों में मृतक सुमित कुमार सातवें नम्बर का बेटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *