फरीदपुर मे स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर किये अक्षत वितरण

फरीदपुर मे स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर किये अक्षत वितरण


फरीदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद अब स्वयंसेवकों द्वारा अयोध्या से पहुंचे अक्षत टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में घर-घर जाकर बांटे अक्षत देकर 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनाने और राम मंदिर दर्शन करने की अपील की गई।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में सनातन धर्म के इष्ट देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद रामलाल की प्रमाण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सुनिश्चित की गई है जिसको लेकर देश और प्रदेश में अक्षत कलश हवन पूजन शोभा यात्रा के बाद जनवरी माह के शुभारंभ पर स्वयं सेवकों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ अयोध्या से पहुंचे अक्षय को टोलिया बनाकर के कई मोहल्ले में हर घर जाकर बांटे गए।

स्वयंसेवकों ने पहले दिन नगर की मोहल्ला साहूकारा मोहल्ला फरर्कपुर मोहल्ला शांति नगर मोहल्ला परा में हिंदू समुदाय के लोगों के घर-घर जाकर अच्छत वाटे इस दौरान स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बनता बना 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली की तरह दीपोत्सव एवं सजावट करने की अपील की गई इसी के तहत 22 जनवरी के बाद राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाने का आग्रह किया गया कार्यक्रम 15 जनवरी तक संचालित रहेगा जो सनातन धर्म के लिए गर्व का विषय है।

इस दौरान मोहल्ला साहूकारा में विकास अग्रवाल उर्फ चंदा,अमर अग्रवाल ,आतिश अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल, प्रतुल अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल ,केशव अग्रवाल फरर्कपुर में ब्रह्मा शंकर गुप्ता , विक्की गुप्ता ,दिनेश शर्मा वही मोहल्ला शांति नगर में विजय शंकर सक्सेना ,विवेक उमेश सहित हिंदू जागरण मंच के शिवकुमार भाटी , जितेंद्र सिंह चौहान ,सतपाल सिंह , नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता सहित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *