बरेली/ शेरगढ़। ग्राम पंचायत शाहपुर एवं चठिया में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं।
शेरगढ़ के गांवों शाहपुर एवं चठिया में गुरुवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,मंडलाध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह,एडीओ कृषि हरिनंदन प्रसाद,पंचायत सचिव सुनील कुमार मौर्य,ब्लाक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि,पेंशन,शिक्षा,स्वास्थ्य चिकित्सा,आयुष्मान भारत योजना,उज्जवला योजना,महिला कल्याण,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,आजीविका मिशन,सहकारिता,कृषि,पीएम विश्वकर्मा आदि समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया।
ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी देते हुए लोगों से सरकार की कृषिगत योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने मृदा परीक्षण,कृषि अनुदान,कृषि यंत्रों संबंधी जानकारी देने के साथ ही तकनीकी उपकरणों से खेती करने के उपाय बताए। पंचायत सचिव सुनील कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गंगवार (वीरू) ने कहा कि शासन की मंशा हर पात्र तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है इसके लिए गांव गांव “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का मकसद गांव,गरीब,नौजवान तथा किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम से कई अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद रहे जिस पर नाराज़गी जताई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महेंद्र पाल गंगवार, एडीओ एसटी अरुण कुमार वाष्र्णेय,रजनीश कुमार,कृष्ण पाल,कन्हईलाल, राधाकृष्ण,पूरनलाल,खेमकरन लाल तथा माता प्रसाद गंगवार आदि मौजूद रहे।