मसीही कलीसिया चर्च में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, वर्ष 2024 प्रार्थनाओं का वर्ष : रेव्ह. संजय पॉल

मसीही कलीसिया चर्च में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, वर्ष 2024 प्रार्थनाओं का वर्ष : रेव्ह. संजय पॉल

बरेली। इज़्ज़तनगर क्षेत्र में स्थित मसीही कलीसिया चर्च में वर्ष 2023 के अन्तिम दिन रेव्ह. संजय पॉल ने छोटे बच्चों को गिफ़्ट देकर 2023 के अन्तिम दिन पूरे वर्ष में परमेश्वर के किये हुए कार्यों व उसकी दया के लिए धन्यवाद दिया और नववर्ष 2024 को प्रार्थनाओं का वर्ष बताया और देशहित के लिए प्रार्थना कर सबको आशीष दी। आज के दिन पास्टर जॉनसन, पास्टर रविन्द्र, पास्टर मुकेश आदि मौजूद रहे।


चर्च प्रांगण में ही मसीही कलीसिया चर्च की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन भाई सोनू ने किया, जिसमें बोरी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सा-कस्सी, ब्लाइंड फोल्ड आदि खेलों का आयोजन किया गया।


खेलकूद में बच्चों व वयस्कों सभी ने हिस्सा लिया, जीतने वालों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात सामुहिक भोज, चाय आदि की व्यवस्था भी कलीसिया की तरफ सी की गई।


खेलकूद प्रतियोगिता में प्रिंस, जैफ, रेव्ह. संजय पॉल, मंतशा, मुन्नी आंटी, रिनी, अनिल कुमार, पूनम, ज़िदान, गैवी, शालू आदि विजेता रहे। रेव्ह. संजय पॉल ने सभी के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद दिया तथा समाज व देशहित के लिए दुआएं की व आराधना का संचालन पास्टर मुकेश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *