अध्यक्ष मनोज हरित व सचिव वीपी ध्यानी की टीम संभालेगी कामकाज
बरेली। बरेली बार एसोसियेशन का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर इस बार भव्य तैयारियां की गई हैं। समारोह एक बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) होंगे। जनपद न्यायाधीश बार अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत पूरी टीम को शपथ ग्रहण करायेंगे।
बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह को तीन जनवरी को करने का फैसला किया गया है। जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार दुबे (एचजेएस) नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव समेत सभी पदाधिकारियों व प्रबंध कार्यकारिणी को शपथ दिलायेंगे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व समाज के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
बार सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन मोहम्मद नसीम सैफी, प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ के सदस्य प्रदीप कुमार यादव, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्या, अमित सक्सेना बिंदु, फिरोज मोहम्मद, प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ के सदस्य प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान, कविता सक्सेना, पुनीत कुमार आर्या, अमन अवस्थी, अमित कश्यप शपथ ग्रहण करेंगे।
पहली बार बार अध्यक्ष का चुनाव लड़कर रिकार्ड वोटों से जीते नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता व सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश श्री नानक चंद हरित जी की प्रेरणा से उन्होंने यह चुनाव लड़ा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल पर परखा। उनके साथ कार्यक्रम की तैयारियों में अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वीके कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे आदि मौजूद रहे।